Doctor Verified

जापानी महिलाओं की खूबसूरती का राज है यह स्किनकेयर रूटीन, आप भी कर सकती हैं फॉलो

जापान की महिलाओं की स्किन काफी ग्लो करती है, ऐसे में अगर आप भी उनकी तरह हेल्दी स्किन पाना चाहती है, तो आइए जानते हैं जापानी स्किनकेयर रूटीन क्या है
  • SHARE
  • FOLLOW
जापानी महिलाओं की खूबसूरती का राज है यह स्किनकेयर रूटीन, आप भी कर सकती हैं फॉलो


वैसे तो जापान एक छोटा सा देश है, लेकिन इसकी गिनती विकसित देशों में की जाती है, क्योंकि यह नई तकनीकों को बहुत महत्व देता है और यह के लिए अपने स्वास्थ्य का बहुत ध्यान देते हैं। जापान के लोग न सिर्फ अपनी शारीरिक गतिविधियों के कारण बल्कि अपनी स्किन केयर रूटीन के लिए भी काफी मशहूर रहती है। जापान की महिलाओं की स्किन नेचुरल ग्लोइंग और हेल्दी (Japanese Skincare Secrets) रहती है, जिस कारण अन्य कई देशों की महिलाएं उनके स्किन केयर रूटीन को जानने की कोशिश करती हैं और जापानी स्किन केयर (Skincare Routine) प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है। ऐसे में आइए हैदराबाद की कोस्मोडर्मा स्किन हेयर एंड लेजर क्लिनिक की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. चित्रा वी आनंद से जानते हैं जापान की महिलाओं का स्किन केयर रूटीन क्या है? (What is The Secret Of Japanese Skin) 

जापानी स्किन केयर रूटीन

लेयरिंग तकनीक

लेयरिंग तकनीक की मदद से एसेंस, सीरम और लोशन जैसे हल्के उत्पादों के साथ कई स्टेप्स में त्वचा को नमी दें, वेस्टर्न स्किनकेयर रूटीन के विपरीत, जिसमें अधिक उत्पादों का उपयोग किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: ज्यादा पानी पीने से ठीक हो जाते हैं एक्ने? जानें भारत में स्किन केयर से जुड़े कुछ ऐसे ही मिथकों की सच्चाई 

डबल क्लींजिंग 

चेहरे से मेकअप, सनस्क्रीन और अतिरिक्त तेल को हटाने के लिए तेल आधारित क्लींजर से क्लीजिंग की शुरुआत करें, उसके बाद चेहरे की गंदगी को साफ करने के लिए पानी आधारित क्लींजर का उपयोग करें। डबल क्लींजिग इस बात को सुनिश्चित करती है कि आपकी त्वचा अपने प्राकृतिक तेलों को हटाए बिना पूरी तरह से साफ हो जाए।

यूवी किरणों से बचाव 

जापान में सूरज से स्किन की सुरक्षा डेली रिचुअल में शामिल होता है, जिससे स्किन हानिकारक यूवी किरणों से बचाने के लिए सनस्क्रीन और सुरक्षात्मक कपड़ों का उपयोग किया जाता है। सूरज की हानिकारक किरणों के कारण स्किन को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए कम उम्र में ही इसकी शुरुआत कर दी जाती है, जिससे यह समस्या होती ही नहीं है। 

कम से कम सामग्रियों का इस्तेमाल

जापानी स्किनकेयर उत्पादों में कम से कम और नेचुरल सामग्रियों का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए जापान के स्किनकेयर प्रोडक्ट्स अपने सिंपल और हाई क्वालिटी वाले फॉर्मूलेशन के लिए मशहूर है, जिससे आपकी स्किन केमिकल और सिंथेटिक इंग्रीडियंट्स से सुरक्षित रहती है। 

इसे भी पढ़ें: ऑफिस में 8 से 9 घंटे दिखना है फ्रेश तो अपनाएं ये 5 स्किन केयर हैक्स, चेहरे पर दिखने लगेगा फर्क 

स्किनकेयर को महत्व देना

जापान में, स्किनकेयर सेल्फ केयर और माइंडफुलनेस का एक रूप है, जिसे खुद से जुड़ने और आराम करने के रूप में देखा जाता है। अन्य देशों के तुलना में, जापानी स्किनकेयर एक हेल्दी डेली रूटीन है। 

Image Credit: Freepik 

Read Next

क्या आप भी चेहरे पर लगाते हैं विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल? जानें इससे त्वचा को होने वाले नुकसान

Disclaimer