बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान फिटनेस के लिए बखूबी जानी जाती हैं। वे आमतौर पर भी इंस्टाग्राम पर फिटनेस और स्किन केयर से जुड़ी वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में जरीन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने नाइट स्किन केयर रूटीन के बारे में बताया है। उन्होंने त्वचा की डलनेस और टैनिंग को दूर करने के तरीकों के बारे में भी बात की है। आइये जानते हैं।
ये स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हैं जरीन खान
जरीन ने बताया कि वे अपनी स्किन केयर को लेकर बहुत ज्यादा एक्टिव तो नहीं हैं, लेकिन दिनभर काम करने के बाद वे रात के समय अपना मेकअप उतारती हैं। इसके लिए वे सबसे पहले अपने चेहरे को पानी से धोती हैं। साथ ही साथ एलोवेरा या फिर मॉइश्चुराइजर का भी इस्तेमाल करती हैं। जरीन ने बताया कि रात में चेहरा धोना इसलिए भी जरूरी होता कि इस दौरान चेहरे पर चिपकी दिनभर की जमा धूल-मिट्टी आसानी से निकल जाती है। जरीन के मुताबिक अगर उन्होंने मेकअप किया होता है तो इसे निकालने के लिए वे फेसवॉश का भी इस्तेमाल करती हैं।
इसे भी पढ़ें - ब्यूटी एक्सपर्ट Shahnaz Husain से जानें सर्दियों में ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के टिप्स
फेसमास्क का इस्तेमाल करती हैं जरीन
जरीन त्वचा पर ग्लो लाने और उसे हाइड्रेट रखने के लिए फेसमास्क का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि, वे नियमित तौर पर इसका इस्तेमाल नहीं करती है। इस मास्क को बनाने के लिए आपको फ्रेश एलोवेरा लेना है। अब इसमें आधा केला मिलाएं और एक चम्मच शहद मिलाएं। शहद स्किन को टाइट करती है और एलोवेरा त्वचा को निखारने में मददगार होता है। इसे बनाने के लिए इस पेस्ट को आपस में अच्छे से मिक्स कर लें। अब आप इसे त्वचा पर लगा सकते हैं।
View this post on Instagram
सनस्क्रीन और मॉइश्चुराइजर का भी करती हैं इस्तेमाल
जरीन चेहरे को हाइड्रेट रखने और इसे हेल्दी रखने के लिए सनस्क्रीन और मॉइश्चुराइजर का भी इस्तेमाल करती हैं। इससे चेहरे की ड्राइनेस कम होती है साथ ही साथ चेहरे पर प्राकृतिक रूप से निखार भी आता है। जरीन की स्किन सेंसिटिव है और जल्दी ड्राई भी हो जाती है। इसलिए वे स्किन को ऑयल की मदद से साफ करती रहती हैं। जिससे त्वचा पर जमा सारी गंदगी निकल जाती है।