अक्सर हम खुजली को एक सामान्य समस्या मानकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन जब यह लंबे समय तक बनी रहती है या बार-बार होती है, तो यह किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या का संकेत हो सकती है। खासतौर पर पीठ पर होने वाली खुजली को हल्के में लेना सही नहीं है, क्योंकि यह सिर्फ त्वचा की ड्राईनेस या एलर्जी तक सीमित नहीं रहती, बल्कि शरीर के आंतरिक अंगों की गड़बड़ी का भी संकेत हो सकती है। कई बार यह खुजली ब्लड सर्कुलेशन में समस्या, तंत्रिका तंत्र की गड़बड़ी या लिवर और किडनी रोगों से जुड़ी हो सकती है। जिन लोगों को डायबिटीज, थायरॉइड या ऑटोइम्यून डिसऑर्डर होते हैं, उन्हें भी यह समस्या ज्यादा होती है। अगर खुजली के साथ त्वचा पर किसी तरह के दाने, रेडनेस, सूजन या जलन हो रही है, तो यह इंफेक्शन या त्वचा रोग का संकेत हो सकता है। अगर खुजली बिना किसी स्पष्ट कारण के रात में ज्यादा होती है, तो यह शरीर में टॉक्सिन्स के बढ़ने का लक्षण हो सकती है। लगातार खुजली से त्वचा में घाव भी हो सकता है, इसलिए इसे नजरअंदाज करने के बजाय सही कारण का पता लगाकर इलाज करवाना जरूरी है। इस लेख में हम जानेंगे कि पीठ के खुजली के पीछे क्या कारण हो सकते हैं। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के अपोलो हॉस्पिटल के इंटरनल मेडिसिन विभाग के डॉ अजय सिंह से बात की।
1. त्वचा संबंधित बीमारियां- Skin Related Diseases
- एक्जिमा (Eczema) एक त्वचा रोग है जिसमें अन्य अंगों के साथ पीठ में खुजली, लाल धब्बे और सूजन होती है।
- सोरायसिस (Psoriasis) ऑटोइम्यून डिजीज है जिसमें त्वचा पर सफेद-चांदी जैसे पपड़ीदार धब्बे होते हैं और खुजली महसूस होती है।
- फंगल इंफेक्शन (Fungal Infection) होने पर पीठ पर खुजली के साथ लाल धब्बे या जलन हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- गर्मी के कारण होने वाली पीठ की खुजली दूर करने के घरेलू उपाय
2. एलर्जी और त्वचा में जलन- Allergies and Skin Irritation
- अगर आपने नया साबुन, परफ्यूम, क्रीम लगाई है या नए कपड़े पहने हैं और खुजली हो रही है, तो यह एलर्जी का संकेत हो सकता है।
- धूल-मिट्टी, धूप या गर्मी में ज्यादा पसीना आने से भी खुजली हो सकती है।
3. आंतरिक बीमारियों का संकेत- Indication of Internal Diseases
आंतरिक बीमारियां (Internal Diseases) वे रोग होते हैं, जो शरीर के अंदरूनी अंगों, जैसे लिवर, किडनी, हृदय, फेफड़े, तंत्रिका तंत्र या हार्मोन्स को प्रभावित करते हैं। ये आमतौर पर बाहरी रूप से तुरंत दिखाई नहीं देते लेकिन शरीर के कार्यों को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकते हैं।
- डायबिटीज: लंबे समय तक हाई ब्लड शुगर के कारण त्वचा रूखी हो जाती है, जिससे खुजली हो सकती है।
- थायरॉइड की समस्या: हाइपोथायरॉइडिज्म में त्वचा शुष्क हो जाती है और खुजली बढ़ सकती है।
- लिवर और किडनी संबंधित बीमारियां: लिवर की खराबी से शरीर में टॉक्सिन्स बढ़ने लगते हैं, जिससे त्वचा में खुजली हो सकती है।
- हॉजकिन लिम्फोमा (Hodgkin’s Lymphoma): यह एक प्रकार का ब्लड कैंसर है, जिसमें पूरे शरीर, खासकर पीठ पर खुजली हो सकती है।
4. नसों से जुड़ी समस्याएं- Nerve Related Issues
अगर आपको पीठ पर बहुत तेज खुजली होती है, लेकिन कोई रैशेज नहीं दिखते, तो यह नसों की समस्या (न्यूरोपैथी) का संकेत हो सकता है। यह खासतौर पर डायबिटीज या न्यूरोलॉजिकल कंडीशन में देखा जाता है।
5. कीड़े या जुओं का संक्रमण- Infection by Bugs or Lice
- अगर खुजली रात में ज्यादा होती है, तो यह स्कैबीज (खुजली रोग) का संकेत हो सकता है।
- शरीर में जूं या अन्य छोटे कीट भी खुजली का कारण बन सकते हैं।
डॉक्टर के पास कब जाएं?
- खुजली एक हफ्ते से ज्यादा समय तक बनी रहे।
- खुजली के साथ लाल धब्बे, घाव या सूजन हो जाए।
- खुजली के साथ वजन कम हो रहा हो या रात में ज्यादा पसीना आ रहा हो।
- खुजली किसी गंभीर बीमारी के संकेत दे रही हो, जैसे कि डायबिटीज, लिवर रोग या लिम्फोमा।
खुजली से राहत पाने के घरेलू उपाय- Back Itching Home Remedies
- एलोवेरा जेल लगाएं, जिससे खुजली कम होगी और त्वचा ठंडी रहेगी।
- नारियल तेल या जैतून का तेल लगाने से त्वचा को नमी मिलेगी और खुजली कम होगी।
- हल्दी और नीम का पेस्ट एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, जिससे खुजली में राहत मिलती है।
- बर्फ के टुकड़े से सिंकाई करने से जलन कम हो सकती है।
पीठ की खुजली को सिर्फ एक मामूली जलन समझकर नजरअंदाज करना सही नहीं है। अगर यह बार-बार हो रही है या लंबे समय तक बनी रहती है, तो यह किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या का संकेत हो सकती है। इसलिए समय पर इसका कारण पहचानकर सही इलाज करवाना बहुत जरूरी है।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।