Doctor Verified

Sweat Fungus: पसीने के कारण फंगल इंफेक्शन से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय, जल्द मिलेगा आराम

पसीने के कारण फंगल इंफेक्शन की समस्या हो सकती है। इसके लिए आप नारियल तेल या टी-ट्रीट ऑयल इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
Sweat Fungus: पसीने के कारण फंगल इंफेक्शन से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय, जल्द मिलेगा आराम

How To Get Rid Of Sweat Fungus In Hindi: गर्मी के मौसम है। इन दिनों पसीना आना बहुत आम समस्या है। जैसे ही व्यक्ति घर से निकलता है, कुछ ही क्षणों में वह पसीने से तरबतर हो जाता है। हालांकि, पसीना आना अच्छी बात है। यह एक तरह की प्रक्रिया है, जो बॉडी को ठंड रखने का काम करती है। इससे बॉडी कूल डाउन रहती है और बीमारियों का जोखिम कम हो जाता है। लेकिन, वहीं अगर किसी व्यक्ति को बहुत ज्यादा पसीना आता है, तो यह सही नहीं है। कई बार पसीने के कारण स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम हो सकती है। इसमें फंगल इंफेक्शन भी शामिल है। फंगल इंफेक्शन होना त्वचा के लिए सही नहीं है। ध्यान रखें कि स्किन से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या के प्रति लापरवाही करने से वह बढ़ सकती है। ऐसे में खुजली, रैशेज और जलन जैसी अन्य समस्याएं भी आपको परेशान कर सकती हैं। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि पसीने के कारण हुए फंगल इंफेक्शन से छुटकारा पाने के लिए आप क्या उपाय अपना सकते हैं। आइए, जानते हैं एक्सपर्ट से।

पसीने के कारण फंगल इंफेक्शन से छुटकारा कैसे पाएं- How To Get Rid Of Sweat Fungus In Hindi

How To Get Rid Of Sweat Fungus In Hindi

लगाए टी-ट्री ऑयल

नई दिल्ली स्थित अभिवृत एस्थेटिक्स के कॉस्मेटोलॉजिस्ट और स्किन एक्सपर्ट डॉ. जतिन मित्तल कहते हैं, "अगर आपकी स्किन में फंगल फंक्शन हो गया है, तो उसके प्रति जरा भी लापरवाही न करें। यह समस्या पसीने के कारण होती है। इससे छुटकारा पाने के लिए आप टी-ट्री ऑयल अप्लाई कर सकते हैं। टी-ट्री ऑयल में एंटी-फंगल और एंटी-सेप्टिक तत्व होते हैं। यही कारण है कि ज्यादातर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट में टी-ट्री ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है। यह एक तरह का एसेंशियल ऑयल है। इसे आप प्रभावित हिस्से में लगाएं। कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा। यही नहीं, अगर कहीं इचिंग या रैशेज की समस्या हो रही है, तो उससे भी छुटकारा मिल सकता है।"

इसे भी पढ़ें: Oily Skin Care Tips: ऑयली स्किन है तो जानें क्या करें और क्या नहीं? जिससे त्वचा की चिपचिपाहट रहेगी दूर

एलोवेरा है उपयोगी

हमारे यहां कई सालों से स्किन को सूदिंग इफेक्ट देने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल किया जा रहा है। यही नहीं, कई तरह की स्किन इंफेक्शन में भी एलोवेरा काफी कारगर है। डॉ. जतिन मित्तल सलाह देते हैं, "एलोवेरा में कई ऐसे तत्व हैं, जिस वजह से यह एंटीसेप्टि की तरह काम करता है। यही नहीं, एलोवरो फंगल इंफेक्शन को ग्रो करने से भी रोकता है। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज भी होती हैं, जो इसे स्किन केयर के लिए सूटेबल बनाती है।"

नारियल तेल है फायदेमंद

डॉ. जतिन मित्तल आगे हैं, "हमारे यहां स्किन और हेयर केयर के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल लंबे समय से किया जा रहा है। नारियल तेल की मदद से स्किन में निखार आता है, स्किन मॉइस्चर रहती है और यह कई तरह की स्किन प्रॉब्लम से भी छुटकारा दिलाने में मदद करता है। नारियल तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं। यह रिंगवॉर्म इंफेक्शन और फंगल इंफेक्शन में भी काफी कारगर है। यहां तक कि स्किन ड्राईनेस और कहीं घाव में नारियल तेल लगाया जात है, जिससे रिकवरी भी तेजी से होती है।"

इसे भी पढ़ें: दांत निकलवाने के बाद बरतें ये सावधानियां, नहीं तो झेलने पड़ सकते हैं गंभीर नुकसान

एप्पल साइडर है लाभकारी

How To Get Rid Of Sweat Fungus In Hindi

एप्पल साइडर का इस्तेमाल हम पसीने के कारण हो रहे फंगल इंफेक्शन से छुटकारा पाने के लिए कर सकते हैं। डॉ. जतिन मित्तल की मानें एप्पल साइडर बहुत ही उपयोगी है। एप्पल साइडर की मदद से स्किन से जुड़ी कई प्रॉब्लम से राहत मिल सकती है, जैसे ब्लैकहेड्स दूर होते हैं, पिग्मेंटेखन से छुटकारा मिलता है और यह स्किन के पीएच लेवल को भी बैलेंस रखने में मदद करता है। यही नहीं, एप्पल साइडर में कई ऐसे तत्व होते हैं, जो एलर्जिक रिएक्श्न और पसीने के कारण हुए फंक्शन में कारगर तरीके से काम करता है।

बेकिंग सोडा लगाएं

फंगल इंफेक्शन से राहत पाने के लिए आप बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बेकिंग सोडा को हम बाईकार्बोनेटेड सोडा के नाम से भी जानते हैं। यह एक तरह का केमिकल है। इसका इस्तेमाल प्रभावित हिस्से में किया जा सकता है। बेकिंग सोडा की मदद से पसीने आने की समस्या में कमी आती है, जिससे फंगल इंफेक्शन का रिस्क भी कम होता है।

All Image Credit: Freepik

Read Next

हीट वेव से भी ज्यादा खतरनाक होता है 'वेट बल्ब टेम्परेचर',डॉ. पीयूष मिश्रा से जानिए इसके बारे में

Disclaimer