Sensational Problems That Can Occur In Diabetic Neuropathy In Hindi: आज के समय में अनियमित जीवनशैली और खानपान की गलत आदतों के कारण लोगों को कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। इसमें ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की समस्या होना एक आम बात है। ब्लड शुगर की वजह से लोगों को कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। इस स्थिति में शरीर के नसें प्रभावित होती है। इसको डायबिटीक न्यूरोपैथी कहा जाता है। इस स्थिति में व्यक्ति का ब्लड शुगर का स्तर लंबे समय तक अनियंत्रित रहता है। इस स्थिति में समस्या के प्रकार के आधार पर, व्यक्ति को हाथ पैरों जलन या खुजली, सुन्नता व अंगों में अत्यधिक संवेदनशीलता महसूस हो सकती है। इस समस्या में व्यक्ति को गंभीर समस्या की संभावना अधिक होती है। इस लेख में यशोदा अस्पताल के इंटरनल मेडिसिन और सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर ए पी सिंह से जानते हैं कि डायबिटीक न्यूरोपैथी में किस तरह की समस्याएं हो सकती हैं।
डायबिटिक न्यूरोपैथी की समस्या के कितने प्रकार होते हैं? - Types Of Diabetic Neuropathy in Hindi
डायबिटिक न्यूरोपैथी के अंतर्गत चार प्रकार की समस्याएं पाई जाती हैं। जिसको आगे बताया गया है।
- पेरिफेरियल न्यूरोपैथी (Peripheral Neuropathy): यह पैरों और हाथों की नसों को प्रभावित करता है और झुनझुनी, सुन्नता या तेज दर्द का कारण बनता है।
- ऑटोनोमिक न्यूरोपैथी (Autonomic Neuropathy): यह नसों की उन प्रणालियों को प्रभावित करता है जो आंतरिक अंगों जैसे हार्ट, पेट और मूत्राशय (Bladders) को नियंत्रित करती हैं।
- प्रोक्सिमल न्यूरोपैथी (Proximal Neuropathy): यह कूल्हे, जांघ और नितंब की मांसपेशियों में कमजोरी और दर्द का कारण बनता है।
- फोकल न्यूरोपैथी (Focal Neuropathy): यह किसी विशेष नस को प्रभावित करता है, जिससे अचानक कमजोरी या दर्द हो सकता है।
डायबिटिक न्यूरोपैथी में किस तरह से संवेदनशील समस्याएं हो सकती हैं? - Sensational Problems That Can Occur In Diabetic Neuropathy In Hindi
हाथ-पैरों का सुन्न होना
हाथ-पैरों का सुन्न होना डायबिटीक न्यूरोपैथी का एक आम लक्षण माना जाता है। इस दौरान व्यक्ति को ब्लड शुगर अधिक होने पर चलते समय पैरों पर सुन्नता महसूस करता है। इस स्थिति में व्यक्ति के हाथों और पैरों में ठंड और गर्मी दोनों ही नहीं महसूस हो पाती है।
झुनझुनी महसूस होना
झुनझुनी, या "पिन और सुई" की तरह सनसनी महसूस होना। यह डायबिटीक न्यूरोपैथी का एक और आम संकेत है। डायबिटीक न्यूरोपैथी में ज्यादातर रात के समय व्यक्ति को इस तरह की झुनझुनी महसूस होती है।
जलन और दर्द होना
डायबिटिक न्यूरोपैथी से पीड़ित लोगों को कभी-कभी तेज, अचानक, चुभने वाला दर्द महसूस हो सकता है, जो ऐसा लगता है जैसे उनके शरीर में करंट दौड़ रहा हो। इस स्थिति में व्यक्ति को तेज दर्द महसूस होता है, इस दर्द के कारण व्यक्ति कई बार कुछ चीजों को उठाने में भी असर्मथ रहता है। इसके अलावा, व्यक्ति को पैरों के निचलने हिस्से में जलन महसूस होती है।
इसे भी पढ़ें: डायबिटीज भी बन सकती है जोड़ों में दर्द का कारण, डॉक्टर से जानें दोनों में संबंध
What Sensations Can Diabetic Neuropathy Cause?: डायबिटीज होने पर व्यक्ति के ब्लड में शुगर और फैट जैसे कि ट्राइग्लिसराइड्स नसों को नुकसान पहुंचाने का काम करता है। ज्यादा धूम्रपान करना, शराब पीना, शारीरिक गतिविधि कम करना और कोल्ड ड्रिंक आदि पीने के कारण शरीर में शुगर का स्तर बढ़ सकता है। जब नसें प्रभावित होती हैं, तो इससे ब्लड शरीर के अंगों तक पोषक तत्वों को सही तरह से नहीं पहुंचा पाता है। इससे कई तरह की सेंशेनल परेशानियां होने लगती है। इस स्थिति में आपको ब्लड शुगर की नियमित जांच करनी चाहिए और इसे मैनेज करना चाहिए।