कई मान्यताओं के मुताबिक लोगों का ऐसा विश्वास है कि सीधे हाथ की हथेली में खुजली होना धन खर्च और उल्टी हथेली में खुजली होना धन लाभ का संकेत माना जाता है। पर क्या ये वाकई सच है और इसके पीछे वैज्ञानिक और एक्सपर्ट क्या मानते हैं? वैज्ञानिक इस तर्क को सच नहीं मानते, उनके मुताबिक हाथ या पैर के तलवे में खुजली होना किसी प्रकार का अंधविश्वास नहीं बल्कि शारीरिक समस्या के लक्षण हो सकते हैं। कई बार दवा के साइड इफेक्ट के रूप में या एलर्जी के कारण ऐसी समस्या हो सकती है। इस लेख में हम हाथ की हथेली और पैर के तलवे में खुजली होने के कारण और उपायों पर चर्चा करेंगे। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा से बात की।
image source:google
1. गर्भावस्था (Pregnancy)
गर्भावस्था के दौरान भी तलवे या हथेली में खुजली की समस्या हो सकती है। प्रेग्नेंसी के दौरान इस्ट्रोजन हार्मोन का अधिक स्त्राव होने के कारण शिकायत की समस्या हो सकती है। अगर आपको भी खुजली की समस्या होने पर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। आपको दाने या चकत्ते भी हो सकते हैं। ये लक्षण नजर आने पर डॉक्टर या स्त्री रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें।
2. एक्जिमा (Eczema)
एक्जिमा की बीमारी होने पर भी हथेली या तलवे में खुजली हो सकती है। खुजली के अलावा एक्जिमा होने पर त्वचा में पपड़ी भी जम जाती है। ये बीमारी बैक्टीरिया के कारण होती है। आपको एक्जिमा का इलाज भी डॉक्टर के पास जाकर करवाना चाहिए। एक्जिमा जैसी बीमारी का इलाज समय पर न करवाने से पीड़ा बढ़ सकती है।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में नमी की कमी से स्किन हो जाती है ड्राई, इस रूखेपन से बचने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके
3. स्किन एलर्जी (Skin allergy)
हथली या तलवे में खुजली का कारण स्किन में होने वाली एलर्जी भी हो सकती है। कई बार हमें डस्ट एलर्जी या किसी पेड़-पौधे से एलर्जी के कारण खुजली की समस्या हो जाती है। दवा के रिएक्शन से भी ऐसी समस्या हो सकती है। इस तरह की परेशानी एक से दो दिनों में खुद ही ठीक भी हो जाती है, स्किन एलर्जी होने पर आप एंटीसेप्टिक क्रीम लगा सकते हैं या डॉक्टर की सलाह के मुताबिक दवा भी खा सकते हैं।
4. स्कैबीज़ की समस्या (Scabies)
स्कैबीज़ एक तरह का संक्रामक रोग है जो सारकोपटेस स्केबी नाम के जीव के कारण होता है। ये बीमारी एक से दूसरे में फैल सकती है। स्कैबीज़ होने पर खुजली होती है और अगर आप इसका इलाज समय पर न करवाएं तो ये बाकि अंगों में भी फैल सकती है। इस समस्या के चलते भी आपके तलवे या हथेली में खुजली की समस्या हो सकती है। अगर खुजली आपको तेज हो रही है और लगातार 24 घंटे से ज्यादा समय के लिए हो रही है तो आपको बिना देरी करते हुए डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
5. फंगल इंफेक्शन (Fungal infection)
image source:herstepp.com
तलवे गीले होने के कारण या गंदे जूते से फंगल इंफेक्शन के कारण भी तलवे में खुजली की समस्या हो सकती है। खुजली की समस्या को दूर करने के लिए आप क्रीम लगा सकते हैं या नारियल का तेल तलवे में लगा सकते हैं। फंगल इंफेक्शन के दौरान आप गरम मोज़े पहनना अवॉइड करें।
इसे भी पढ़ें- 5 तरह के होते हैं कोकोनट ऑयल, जानें किस इस्तेमाल के लिए कौन सा नारियल तेल है बेस्ट
हथेली या तलवे में खुजली होने पर क्या करें? (How to treat itching in palm or sole)
हथेली या तलवे में खुजली होने पर आप ये आसान उपायों को अपना सकते हैं-
1. आप हथेली या तलवे पर लहसुन का पेस्ट भी लगा सकते हैं। लहसुन का पेस्ट लगाने के लिए आप लहसुन के पेस्ट में बादाम का तेल मिलाएं। इस मिश्रण को हाथ या पैर पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें फिर गुनगुने पानी से पैर-हाथ धो लें तो खुजली चली जाएगी। आप इस तरीके को हफ्ते में 3 से 4 बार दोहरा सकते हैं।
2. अगर आपके तलवे या हथेली में खुजली हो रही है तो आप दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। दही में एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। दही का इस्तेमाल करने के लिए आप दही को तलवे या हथेली पर लगाकर छोड़ दें, आधे घंटे बाद आप हथेली को गुनगुने पानी से धो लें। इस मेथड को आप दिन में दो बार रिपीट कर सकते हैं।
3. आप हथेली या तलवे में खुजली होने पर नमक के फायदे का लाभ ले सकते हैं। नमक में मौजूद पोषक तत्वों से खुजली की समस्या दूर हो जाती है। आप नमक को गुनगुने पानी में डालकर उसमें पैर डुबोकर बैठ सकते हैं, इससे पैर के तलवे में खुजली की समस्या भी दूर होगी और पैरों की थकान भी मिट जाएगी। आप पैर को तौलिए से पोछकर एंटीसेप्टिक क्रीम लगा लें।
आपको डॉक्टर से बात करके एंटीसेप्टिक क्रीम या दवा लेनी चाहिए, लक्षणों के बढ़ने का इंतजार न करें समय पर इलाज करवाएं।
main image source:herstepp.com