Doctor Verified

अंधविश्वास या साइंस: क्या हथेली पर खुजली होने से आता है पैसा? एक्सपर्ट से जानें इसका वैज्ञानिक कारण

हथेली में खुजली होने को पैसा आने का संकेत माना जाता है। लेकिन मेडिकल साइंस के अनुसार ऐसा डायबिटीज या लिवर डिजीज का संकेत हो सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
अंधविश्वास या साइंस: क्या हथेली पर खुजली होने से आता है पैसा? एक्सपर्ट से जानें इसका वैज्ञानिक कारण


किसी के दाएं हाथ की हथेली में अगर खुजली होती है तो कहा जाता है कि उस व्यक्ति के पास पैसा आने वाला है। वहीं अगर व्यक्ति के बाएं हाथ की हथेली में खुजली होती है तो इसे पैसे खर्च होने का संकेत माना जाता है। ऐसे में अगर व्यक्ति की हथेली में खुजली होती है तो उसे लगता है कि आज तो पैसे मिलने वाले हैं, जब कि असल में इस बात में कितनी सच्चाई है, इस बारे में कोई नहीं जानता। अंधविश्वास और साइंस दोनों आपस में बिलकुल विपरीत हैं, जो विभिन्न मान्यताओं और तथ्यों के आधार पर हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। जब हम यह सुनते हैं कि हथेली में खुजली होने से पैसा आता है, तो यह सवाल हमारे मन में आता है कि क्या यह सचमुच किसी प्रकार का संकेत है या मात्र एक अंधविश्वास? भारत में इस तरह की मान्यताओं का बहुत प्रचलन है और कई लोग इसे एक शुभ संकेत मानते हैं। लेकिन विज्ञान इन मान्यताओं को कैसे देखता है? क्या इसके पीछे कोई वैज्ञानिक आधार है या यह सिर्फ एक प्रकार का अंधविश्वास है? इस तरह के अंधविश्वासों के पीछे छिपे साइंस के बारे में बताने के लिए ओन्लीमायहेल्थ "अंधविश्वास या साइंस" सीरीज चला रहा है। इस सीरीज के तहत हम आपको ऐसे ही अंधविश्वासों से जुड़े साइंस और वैज्ञानिक तथ्य बताने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस सीरीज में आज हम नई दिल्ली के जिविशा क्लिनिक की त्वचा विशेषज्ञ डॉ. आकृति गुप्ता (Dr. Akriti Gupta, Cosmetic Dermatologist from Jivisha Clinic, New Delhi) से हथेली में खुजली होने के पीछे के वैज्ञानिक कारण क्या होते हैं इसके बारे में जानेंगे।

अंधविश्वास और परंपरा

भारतीय समाज में यह मान्यता है कि यदि दाईं हथेली में खुजली हो तो यह धन आने का संकेत होता है, जबकि बाईं हथेली में खुजली होने का मतलब है कि धन खर्च होगा। यह मान्यता कई पीढ़ियों से चली आ रही है और आज भी बहुत से लोग इसे सच मानते हैं। दरअसल, भारतीय संस्कृति और परंपराओं में अंधविश्वास का एक विशेष स्थान है। लेकिन क्या इस मान्यता के पीछे कोई वैज्ञानिक कारण है या यह केवल एक मिथक है? आइए डॉक्टर आकृति गुप्ता से जानते हैं।

इसे भी पढ़ें: अंधविश्वास या साइंस: क्या वाकई हथेली पर तिल होना अमीरी का संकेत होता है? डॉक्टर से जानें वैज्ञानिक तथ्य

हाथों में खुजली होना क्या संकेत है?

  • डॉक्टर ने बताया कि हथेली में खुजली होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि ज्यादा सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना।
  • अगर बच्चों के हाथों में खुजली होती है तो उन्हें कलर्स के कारण एलर्जी की समस्या हो सकती है, जिससे हथेली में खुजली हो सकती है। हालांकि, अगर बच्चे को हथेली में ज्यादा खुजली की दिक्कत है तो डॉक्टर से सलाह लें।
  • वहीं घरेलू महिलाओं में डिटर्जेंट्स के कारण कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस 'Contact Dermatitis' की समस्या हो सकती है। जो महिलाएं कपड़े और बर्तनों को धोने के लिए डिटर्जेंट का इस्तेमाल करती हैं ये समस्या उनमें ज्यादा देखने को मिलती है।
  • इसके अलावा कुछ एटोपिक डर्माटाइटिस या एक्जिमा और सोरायसिस की समस्या होने के कारण भी लोगों को हथेली में खुजली हो सकती है। 
  • जिन लोगों को हाथों में ज्यादा पसीना आता है उन्हें हथेली में खुजली होने के साथ-साथ कुछ पानी भरे फफोले हो जाते हैं, जिनको डिसहाइड्रोटिक एक्जिमा 'Dyshidrotic eczema' कहा जाता है। 
  • बैक्टीरिया या फंगस के कारण होने वाले स्किन इंफेक्शन से खुजली हो सकती है। खासकर, मानसून के मौसम में बैक्टीरिया और फंगस के कारण होने वाले इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। फंगल इंफेक्शन होने पर उंगलियों के बीच में भी खुजली की समस्या हो सकती है।
  • किसी नई दवा या खानपान से हुई एलर्जी के कारण भी हथेली में खुजली की समस्या हो सकती है। अगर आपको दवा खाने के बाद हथेली में खुजली होती है तो डॉक्टर से सलाह लें।

इसे भी पढ़ें: अंधविश्वास या साइंस: किसी शुभ काम पर जाने से पहले दही-चीनी खाना शुभ होता है? जानें इससे जुड़े वैज्ञानिक तथ्य

डॉक्टर ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को इनमें से कोई भी समस्या नहीं है तो हथेली में खुजली डायबिटीज और लिवर डिजीज का संकेत हो सकता है। ऐसे में व्यक्ति को बिना देरी के डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि कई बार लोग शरीर में दिखने वाले बीमारी के संकेतों को इग्नोर कर देते हैं, जिसके कारण समस्या गंभीर हो सकती है।

itchy palm causes

इसे भी पढ़ें: अंधविश्वास या साइंस: क्या बैठे-बैठे पैर हिलाना वाकई अशुभ होता है? एक्सपर्ट से जानें वैज्ञानिक कारण

हाथ में खुजली हो रही हो तो क्या करें?

  • अपने हाथों को साफ रखें। ध्यान रहे कि नियमित रूप से हाथ धोने से बैक्टीरिया और फंगस का संक्रमण कम किया जा सकता है। भोजन करने से पहले और बाद में हाथों को जरूर साफ करें। इसके अलावा जब भी किसी भीड़ की जगह पर जाएं तो अपने हाथों को समय पर धोते रहें।
  • कई बार त्वचा ड्राई यानी रूखी होने के कारण भी हाथों में खुजली की समस्या होती है, ऐसे में अपने हाथों की नमी बरकरार रखने के लिए अच्छे मॉइश्चराइजर या ऑयल का इस्तेमाल करें, जिससे की हथेली की त्वचा मॉइश्चराइज रहे।
  • केमिकल युक्त हार्श साबुन के प्रयोग से भी हाथों में खुजली की समस्या हो सकती है, ऐसे में केमिकल से भरे खुशबूदार साबुन से बचें। इसके स्थान पर माइल्ड साबुन का उपयोग करें।
  • यदि आपको लगता है कि कोई विशेष चीज से आपको एलर्जी होती है, तो डॉक्टर से परामर्श कर एलर्जी टेस्ट करवाएं।

निष्कर्ष

हथेली में खुजली होने को लेकर समाज में कई प्रकार की मान्यताएं हैं, लेकिन वैज्ञानिक फैक्ट से यह स्पष्ट है कि इसके पीछे कई चिकित्सकीय कारण हो सकते हैं। इसलिए, यदि आपको हथेली में खुजली होती है, तो इसे अंधविश्वास के रूप में न लेकर इसकी गंभीरता को समझें और सही उपचार कराएं। हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए और अंधविश्वासों के बजाय वैज्ञानिक तथ्यों पर विश्वास करना चाहिए।

 

Read Next

अंधविश्वास या साइंस: क्या बैठे-बैठे पैर हिलाना वाकई अशुभ होता है? एक्सपर्ट से जानें वैज्ञानिक कारण

Disclaimer