
Are Babies Born With 6 Fingers Really Lucky: कभी दो बच्चों के शरीर के चिपकर पैदा होना तो कभी दो सिर के साथ पैदा होने की बात सुनते ही ये खबर आग की तरह फैल जाती है। ऐसे में 6 उंगलियों के साथ पैदा होने वाले बच्चों को लेकर भी चर्चा बनी रहती है। आपके या आपके जानकारी में किसी न किसी व्यक्ति के हाथ या पैर में एक ज्यादा यानी 6 उंगलियां देखी होंगी। अगर नहीं तो फिर आपने जरूरी नोटिस किया होगा कि बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के एक हाथ में 2 अंगूठे हैं। जिसे आपने कभी किसी इंटरव्यू के दौरान, किसी फोटो या फिर किसी फिल्म में जरूर नोटिस किया होगा। 6 उंगलियों के साथ पैदा हुए बच्चों को लेकर अक्सर ऐसा कहा जाता है कि वे सौभाग्यशाली होते हैं। लेकिन, जो लोग इस तरह की बातों पर विश्वास नहीं करते हैं तो उनकी मन में ये सवाल आना कि अगर आप छह अंगुलियों के साथ पैदा हुए हैं तो इसका क्या मतलब है? काफी आम है। ऐसे में क्या वास्तव में 6 उंगलियों के साथ पैदा होना सौभाग्य की बात होती है या ये सिर्फ एक अंधविश्वास है। सेहत और खानपान से जुड़े ऐसे ही मिथकों और अंधविश्वास के पीछे छिपे साइंस के बारे में जानने के लिए ओनलीमायहेल्थ 'अंधविश्वास या साइंस' (Misconception or Science) नाम की एक सीरीज चला रहा है। इस सीरीज के तहत आज हम आपको क्या 6 उंगलियां होना अच्छा है? या क्या छह उंगलियां भाग्यशाली हैं? इस बारे में सही जानकारी लेने के लिए हमने डॉ. सुमित्रा मीना, Co-founder, Babynama से बात की। तो आइए जानते हैं 6 उंगलियों के साथ पैदा होने के क्या कारण हो सकते हैं? (What does it mean when someone has 6 fingers)
क्या 6 उंगली वाले लोग भाग्यशाली होते हैं? - Is It Lucky To Have 6 Fingers in Hindi?
हस्तरेखा ज्योतिष और सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार 6 उंगलियों के साथ पैदा होने वाले बच्चे सौभाग्यशाली माने जाते हैं। कुछ लोगों के हाथ की सबसे छोटी उंगली के पास छठी उंगली होती है, जबकि कुछ लोगों के अंगूठे के साथ दूसरा अंगूठा या उंगली होती है। हस्तरेखा ज्योतिष में एक हाथ में कहीं भी छठी उंगली होना शुभ होता है। वहीं, कुछ लोगों के पैरों में भी 6 उंगलियां होती है। शास्त्रों में 6 उंगलियों के साथ पैदा हुए बच्चे सोभाग्यशाली माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इन लोगों का दिमाग अन्य लोगों के मुकाबले ज्यादा तेज होता है, इन्हें तरक्की आसानी से मिलती है और यह काम में बेहतर संतुलन बनाए रखने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें: क्या वास्तव में नाखून रगड़ने से बाल काले होते हैं? जानें क्या है सच्चाई
6 उंगलियां होने का क्या मतलब है? - What Does The 6 Fingered Hand Mean in Hindi?
हाथ में 6 उंगलियों के साथ जन्म लेना पॉलीडैक्टाइली कंडीशन का कारण है, जो एक जेनेटिक स्थिति है, जिसमें जन्म के साथ ही बच्चे के हाथ या पैर की उंगलियों में 1 ज्यादा उंगली होती है। पॉलीडैक्टाइली शब्द ग्रीक शब्द "पॉली" से आया है, जिसका मतलब है कई और "डैक्टाइली" का मतलब है उंगलियां यानी कई उंगलियों के साथ जन्म लेना। 6 उंगलियों के साथ जन्म लेने वाली स्थिति हर 1000 व्यक्ति में से 1 को प्रभावित करती है। पॉलीडैक्टाइली आमतौर पर ऑटोसोमल डोमिनेंट पैटर्न का हिस्सा होती है। पॉलीडैक्टाइली का कारण अक्सर जेनेटिक होता है, जो एक बच्चे को अपने माता-पिता या दादा-दादी, नाना-नानी से विरासत में मिलती है। ऐसे में कई जेनेटिक सिंड्रोम पॉलीडेक्टाइली का कारण बन सकते हैं, जैसे-
- ग्रेग सेफलोपॉलीसिंडेक्टाइली सिंड्रोम
- मेकेल-ग्रुबर सिंड्रोम
- बार्डेट-बाइडल सिंड्रोम
- स्मिथ-लेमली-ओपिट्ज सिंड्रोम
इसे भी पढ़ें: अंधविश्वास या साइंस: क्या सच में मुंह में उंगली डालने से छोटी हो जाती है बच्चे की उंगली? डॉक्टर से जानें
पॉलीडैक्टली के प्रकार क्या हैं? - What Are The Types Of Polydactyly in Hindi?
- पोस्टएक्सियल पॉलीडेक्टाइली: पॉलीडैक्टली के इस प्रकार में हाथ या पैर के बाहर की तरफ हाथ या पैर में एक एक्सट्रा उंगली निकलती है।
- प्रीएक्सियल पॉलीडेक्टाइली: इस स्थिति में बच्चा हाथ या पैर के अंदर की तरफ ज्यादा उंगली के साथ पैदा होता है।
- सेंट्रल पॉलीडेक्टाइली: इस स्थिति में शिशु हाथ या पैर के बीच एक्सट्रा उंगलियों के साथ पैदा होता है।
- पॉलीसिंडेक्टाइली: इस स्थिति में बच्चा एक ज्यादा उंगली के साथ पैदा होता है, जो दिखने में जालदार या जुड़ी हुई होती है।
पॉलीडैक्टली का इलाज - Treatment for Polydactyly in Hindi
पॉलीडैक्टली का इलाज, आमतौर पर हाथ में मौजूद एक्सट्रा उंगली हटाने के लिए सर्जरी करना शामिल है। सर्जरी की मदद से हाथ या पैर पर मौजूद एक्सट्रा उंगली को काटकर उलग कर दिया जाता है। लेकिन, सभी मामलों में सर्जरी करके उंगली नहीं हटाई जाती है, क्योंकि ये उंगली के स्थान और उसके बनने के तरीके पर निर्भर करता है।
निष्कर्ष
हाथों में 6 उंगलियां होना ज्योतिष शास्त्र में भले ही शुभ मानते हैं, लेकिन साइंस में 6 उंगलियों के साथ जन्म लेना पॉलीडैक्टली कंडीशन के कारण होता है। पॉलीडैक्टली यानी 6 उंगलियों के साथ जन्म होने के कारण हो सकते हैं, जो स्वास्थ्य से जुड़ा है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version