Children Finger Sucking Misconceptions: नवजात शिशु पैदा होने के बाद से ही कुछ ऐसी हरकतें करते हैं, जो सभी बच्चों में सामान्य होती है। लेकिन कई बार माता-पिता को वो आकर्षित लग सकती है। उनके बिना कुछ बोले बात करने की आदत, हमारी बातें ध्यान से सुनना और रोकर या मुस्कुरा कर अपनी प्रतिक्रिया देना काफी अच्छा लगता है। लेकिन शिशुओं में कुछ ऐसी भी आदतें होती है, जो कई सालों तक बनी रहती हैं और धीरे-धीरे माता-पिता के लिए चिंता का विषय बन जाती है। इसी तरह शिशुओं के अंगूठा या उंगली चूसने की आदत भी भले शुरूआत में अच्छी लगती हो, लेकिन बाद में जब बच्चे रेगना या चलना शुरू करते हैं तो माता-पिता को काफी परेशान कर देती है। दरअसल हमारे समाज में बच्चे के अंगूठा या उंगली चूसने से जुड़ें कई तरह के अंधविश्वास हैं, जैसे बच्चे के उंगली चूसने से उंगली छोटी हो जाती है या कुछ लोगों का मानना है कि उंगली चूसने से उंगलियां पतली और लंबी हो जाती है, लेकिन क्या वास्तव में ऐसा होता है? बता दें कि सेहत और खानपान से जुड़ें ऐसे ही अंधविश्वास के पीछे छिपे साइंस और सच्चाई के बारे में बताने के लिए ओन्लीमायहेल्थ "अंधविश्वास या साइंस" सीरीज चला रहा है। इस सीरीज के तहत हम आपको डॉक्टर और एक्सपर्ट्स की मदद से ऐसे ही अंधविश्वासों से जुड़े साइंस और वैज्ञानिक तथ्य बताने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। आज की इस सीरीज क्या सच में बच्चे के उंगली चूसने से उंगली छोटी हो जाती है? के तहत हमने इस अंधविश्वास के पीछे छिपे सच्चाई के बारे में जानने के लिए हैदराबाद स्थित बालाजी चिल्ड्रन हॉस्पिटल के कंसलटेंट पीडियाट्रिशियन डॉक्टर संदीप बेलपत्रे से बातचीत की।
बच्चे के उंगली चूसने से जुड़ा अंधविश्वास - Misconceptions About Finger Sucking in Children in Hindi
शिशुओं में अंगूठे और उंगली चूसने की आदत सामान्य है। हर शिशु को अंगूठा या उंगली चूसना काफी पंसद होता है। यहां तक कि कई शिशु तो अपने पैर के अंगूठे को भी चूसते हैं। लेकिन, हमारे समाज में कुछ ऐसी मान्यताएं है कि लंबे समय तक अंगूठा या उंगली चूसने से उंगली छोटी रह जाती है। इस कारण माता-पिता अक्सर अपने बच्चे के उंगली चूसने की आदत से परेशान रहता है, क्योंकि उन्हें लगता है कि ऐसा करने से उनके बच्चे की उंगली छोटी रह जाएगी।
इसे भी पढ़ें: आपका बच्चा भी चूसता है अंगूठा, जानें यह आदत कब बन जाती है एक समस्या?
बच्चे के मुंह में उंगली डालने से उंगली छोटी हो जाती है? - Does Child Sucking Fingers Habit make Fingers Shorter in Hindi?
पीडियाट्रिशियन डॉक्टर संदीप बेलपत्रे का कहना है कि,"नहीं, बच्चे के मुंह में उंगली डालने से उंगली छोटी नहीं होती है। यह बात पूरी तरह अंधविश्वास और मिथक है, जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। उंगलियों का आकार उनकी हड्डियों की बनावट, मांसपेशियों और टिशू पर निर्भर करता है। इसलिए, उंगलियों का आकार किसी के मुंह में उंगली डालने से छोटी नहीं होता है। दरअसल, शरीर में हड्डियां और टिशू ऐसे शारीरिक गतिविधियों के कारण अपना आकार नहीं बदलते हैं। हमारा शरीर बहुत ज्यादा लचीला होता है, जिस कारण टाइपिंग, लिखना या सामान उठाने जैसी रोजमर्रा की गतिविधियों के कारण उंगली का आकार किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होता है। हां, लेकिन जब बच्चा मुंह में उंगली डाले तो उसकी स्वच्छता का खास ध्यान रखना बेहद जरूरी है। बच्चे के उंगली में मौजूद बैक्टीरिया उनके मुंह में जा सकते हैं और इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं और बच्चा अनजाने में अपनी उंगली को दांतों से काटकर नुकसान पहुंचा सकता है।"
बच्चे अपनी उंगली मुंह में क्यों लेते हैं? - Why Baby Put Fingers in Their Mouth in Hindi?
दरअसल शिशु अपने आस-पास की चीजों का पता लगाने, उनका स्वाद लेने और बनावट को जानने के लिए अक्सर अपने अंगूठे या उंगली को चूसते हैं या अन्य चीजों को मुंह में डालते हैं। खासकर दांत निकलने के दौरान उंगलियों को चूसना उनके लिए सुखदायक हो सकता है, जिससे उन्हें आराम मिलता है और दांत निकलने के लक्षणों को कम करने में मदद मिलती है। साथ ही, उंगली चूसना शिशुओं में एक नेचुरल रिएक्शन है, जिससे उन्हें खाने में मदद मिलती है। आमतौर पर बच्चे अक्सर 2 से 4 साल की उम्र में खुद से उंगली चूसने की आदत को छोड़ देते हैं।
इसे भी पढ़ें: अंगूठा चूसने से बच्चों के दांतों में हो जाता है गैप, ऐसे छुड़ाएं आदत
बच्चे को उंगलियां चूसने से कैसे रोकें? - How To Stop A Toddler From Chewing On Fingers in Hindi?
बच्चे को अपनी उंगलियां चबाने या चूसने से रोकने के लिए जरूरी है कि आप उन्हें ऐसे खिलौने दें, जिन्हें चबाने से उनके दांत निकलने के दौरान होने वाली समस्या से थोड़ी राहत मिल सके। जब बच्चा अपनी उंगलियां चबाने या चूसने लगता है, तो आप उसकी ये आदत छुड़ाने के लिए उन्हें ऐसी चीजें दें सकते हैं जिसे चबाने के कोई साइड इफेक्ट्स न हो और उन्हें मजा भी आए। इसके साथ ही, अगर बच्चा थोड़ा बड़ा होता है, तो आप उसकी ये आदत छुड़ाने के लिए उनके उंगली में नीम का तेल या कोई ऐसी चीज लगा सकते हैं, जिसके कारण वे अपनी उंगली को मुंह में डालने से परहेज करें और उसका कोई साइड इफेक्ट भी न हो। लेकिन ध्यान रहे, बच्चे की उंगली चूसने की आदत छुड़ाने के लिए उन्हें डांटने या सजा देने से बचें, क्योंकि इससे उनकी आदत छुड़ानी मुश्किल हो सकती है।
निष्कर्ष
बच्चे के उंगली चूसने से उंगली छोटी रह जाती है, यह बात पूरी तरह अंधविश्वास है। उंगली का आकार और साइड आपके हड्डियों के बनावट, मांसपेशियों और टिशू पर निर्भर करता है। इसलिए, इस बात पर विश्वास करना की अंगूठा या उंगली चूसने से आपके बच्चे की उंगलियां छोटी रह जाएगी, गलत है। बल्कि आप अपने बच्चे की उंगली को साफ रखने की कोशिश करें, या हाइजीन के कारण इस आदत को छुड़ाने की कोशिश करें।
Image Credit: Freepik