What is Right-Sided Hemiparesis: बच्चे के जन्म के बाद हर माता-पिता का फर्ज बनता है कि वह शिशु से जुड़ी हर एक छोटी और बड़ी बात का ध्यान रखें। समय के साथ शिशु का शारीरिक विकास सही तरीके से हो रहा है या नहीं, बच्चा ठीक तरीके से दूध पी रहा है समेत कई ऐसी बातें हैं, जिस पर माता-पिता को ही ध्यान देना पड़ता है। लेकिन बच्चों से जुड़ी कई ऐसी समस्याएं हैं, जिसे पेरेंट्स देख तो लेते हैं, लेकिन नोटिस नहीं कर पाते हैं। जिसकी वजह से बच्चों को होने वाली समस्याएं वक्त के साथ बढ़ती ही चली जाती हैं और आने वाले समय में किसी बड़ी बीमारी का रूप ले लेती हैं। इन्हीं समस्याओं में एक है राइट साइड हेमिपरेसिस। राइट साइड हेमिपरेसिस क्या है और यह किन कारणों से हो सकता है, इस विषय पर लखनऊ के गोमती नगर के बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. तरूण आनंद ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
डॉ. तरूण आनंद का कहना है कि पिछले दिनों उनके अस्पताल में एक डेढ़ साल का बच्चा आया था। जिसका सीधा हाथ, पैर सही तरीके से काम नहीं कर रहा था। इतना ही नहीं बच्चे का मुंह भी थोड़ा सा टेढ़ा था। यह समस्या राइट साइड हेमिपरेसिस के कारण शिशु को हो रही थी।
राइट साइड हेमिपरेसिस क्या है?- What is right side hemiparesis?
डॉ. तरूण आनंद के अनुसार, राइट साइड हेमिपरेसिस एक ऐसी स्थिति है जो शरीर के सीधे हिस्से की हरकत और ताकत को प्रभावित करती है। हेमिपरेसिस का मतलब शरीर के एक तरफ की कमजोरी है। जब यह सीधे हाथ की ओर होता है, तो यह अक्सर हाथ, पैर और कभी-कभी चेहरे को प्रभावित करता है।
इसे भी पढ़ेंः शिशु को स्तनपान कराते समय एक ब्रेस्ट से दूसरे पर कब करना चाहिए शिफ्ट? डॉक्टर से जानें
View this post on Instagram
राइट साइड हेमिपरेसिस का कारण क्या है?- What causes right side hemiparesis?
डॉ. तरूण आनंद के अनुसार, हेमिपरेसिस आपके शरीर के किस हिस्से को प्रभावित करता है यह इस बात पर निर्भर करता है कि समस्या आपके केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (CNS) में कहां है। यह मस्तिष्क की चोटों, स्ट्रोक या जन्मजात स्थितियों के कारण हो सकता है। कुछ गंभीर मामलों में राइट साइड हेमिपरेसिस हार्ट संबंधी समस्याओं और शरीर में खून के थक्कों के कारण भी हो सकता है। डॉ. तरूण आनंद के अस्पताल में जिस बच्चे को राइट साइड हेमिपरेसिस का मामला दर्ज किया गया था, उसके एमआरआई में दिल में छेद देखा गया था।
इसे भी पढ़ेंः क्या स्तनपान करवाते समय ब्रा पहनना सही है? एक्सपर्ट से जानें
राइट साइड हेमिपरेसिस को कैसे पहचानें- How to Recognize Right Side Hemiparesis
आपके बच्चे को राइट साइड हेमिपरेसिस की समस्या है या नहीं, आप इसे नीचे बताए गए लक्षणों से पहचाना जा सकता है।
- दाएं हाथ या पैर को हिलाने में कठिनाई
- समन्वय और संतुलन में परेशानी
- मोटर कौशल विकास में देरी
- सोचने और समझने में परेशानी
इसे भी पढ़ेंः बच्चे की दूध की बोतल साफ करते समय जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान, वरना बीमार पड़ सकता है बच्चा
राइट साइड हेमिपरेसिस का इलाज क्या है?- Treatment for right side hemiparesis
अगर कोई बच्चा राइट साइड हेमिपरेसिस से ग्रसित पाया जाता है, तो इसका इलाज बच्चे की स्थिति पर निर्भर करता है।
1. शारीरिक चिकित्सा: अगर आपके बच्चे को इस समस्या के कारण चलने, फिरने और चीजों को उठाने में परेशानी आ रही है, तो शारीरिक चिकित्सा के कारण इसका इलाज किया जाता है। इसमें बच्चे की ताकत और गतिशीलता में सुधार करने में मदद मिलती है।
2. स्पीच थेरेपी: बोलने या निगलने से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए स्पीच थेरेपी का चयन किया जाता है।
इसे भी पढ़ेंः शिशु को स्तनपान कराते समय एक ब्रेस्ट से दूसरे पर कब करना चाहिए शिफ्ट? डॉक्टर से जानें
डॉ. तरूण आनंद का कहना है कि अगर आपके बच्चे को 6 महीने के बाद एक पैर या एक हाथ उठाने में किसी तरह की परेशानी आती है, तो इस विषय पर तुरंत डॉक्टर से बात करें, ताकि समस्या का पता जल्दी चल सके और उसका इलाज शुरू किया जा सके।
Image Credit: Freepik.com