Doctor Verified

कोहन‍ियों पर क्‍यों महसूस होती है खुजली की समस्‍या? डॉक्‍टर से जानें इसका कारण और घरेलू उपाय

Elbow Itching: कोहन‍ियों में खुजली और रैशेज की समस्‍या को नजरअंदाज न करें। यह क‍िसी इंफेक्‍शन का लक्षण हो सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
कोहन‍ियों पर क्‍यों महसूस होती है खुजली की समस्‍या? डॉक्‍टर से जानें इसका कारण और घरेलू उपाय


Causes of Elbow Itching: एल्‍बो या कोहनी के ह‍िस्‍से में कई लोगों को खुजली की समस्‍या होती है। वैसे तो खुजली शरीर के क‍िसी भी ह‍िस्‍से में हो सकती है। लेक‍िन कोहनी हमारे हाथ का ह‍िस्‍सा है और हाथ के अन्‍य ह‍िस्‍से के मुकाबले, कोहनी की त्‍वचा ज्‍यादा ड्राई रहती है। जो लोग कोहन‍ियों को ठीक से साफ नहीं करते, उन्‍हें खुजली महसूस हो सकती है। क‍िसी बाहर तत्‍व के संपर्क में आने के कारण भी खुजली की समस्‍या हो सकती है। इस लेख में हम जानेंगे कोहनी के ह‍िस्‍से में खुजली होने के कारण और इससे छुटकारा पाने के आसान घरेलू उपाय। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।   

elbow itching in hindi

कोहन‍ियों में खुजली के कारण- Causes of Elbow Itching

कोहन‍ियों के ह‍िस्‍से में खुजली होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं- 

  • अगर आपकी स्‍क‍िन ज्‍यादा ड्राई हो गई है, तो कोहन‍ियों में खुजली हो सकती है। 
  • मौसम में बदलाव, ह्रयूम‍िड‍िटी के कारण भी खुजली हो सकती है। 
  • क‍िसी क्रीम या लोशन के र‍िएक्‍शन के कारण भी खुजली की समस्‍या हो सकती है। 
  • साबुन या क‍िसी खास केम‍िकल से एलर्जी होने के कारण कोहन‍ियों में खुजली महसूस हो सकती है। 
  • बैक्‍टीर‍ियल इंफेक्‍शन, फंगल इंफेक्‍शन या एक्‍ज‍िमा रोग होने के कारण भी खुजली महसूस हो सकती है। 
  • अगर आपको अध‍िक पसीना आता है या त्‍वचा पर गंदगी है, तो भी खुजली की समस्‍या हो सकती है। 
  • क‍िसी दवा के साइड इफेक्‍ट के कारण कोहन‍ियों में खुजली हो सकती है। 

इसे भी पढ़ें- फटी और रूखी कोहनी से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय 

कोहन‍ियों पर खुजली दूर करने के घरेलू उपाय- Home Remedies To Cure Elbow Itching

  • कोहन‍ियों में खुजली महसूस हो रही है, तो ओटमील के पानी से स्नान लें। ओटमील पाउडर को पानी में म‍िला लें और उससे स्नान लेंगे, तो खुजली की समस्‍या को दूर कर सकते हैं। 
  • एलोवेरा में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। एलोवेरा को सीधे कोहनी पर लगाने से जल्‍दी आराम म‍िलेगा। 
  • खुजली की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए एप्‍पल साइडर व‍िनेगर का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। कॉटन बॉल की मदद से एप्‍पल साइडर व‍िनेगर को कोहनी पर लगाएं और 10 म‍िनट बाद कोहनी को धो लें। 
  • कोहनी में खुजली को दूर करने के ल‍िए नार‍ियल तेल को त्‍वचा पर लगाएं। कम मात्रा में नार‍ियल तेल लगा लें और रातभर के ल‍िए छोड़ दें। इससे आराम म‍िलेगा।  
  • बादाम तेल में टी ट्री ऑयल को म‍िला लें। इसे कोहनी पर लगाएं और खुजली को दूर सकते हैं।

 उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।   

Read Next

पेट का फैलना (डायस्टेसिस रेक्टी) क्या है? डॉक्टर से जानें 30-40 की उम्र में इससे राहत पाने के तरीके

Disclaimer