Doctor Verified

क्या बुजुर्गों में कम क्रिएटिनिन आम है? डॉक्टर से जानें

बढ़ती उम्र के साथ अक्सर लोगों के शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने लगती है। लेकिन क्या यह समस्या आम है? आइए लेख में जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या बुजुर्गों में कम क्रिएटिनिन आम है? डॉक्टर से जानें


Is Low Creatinine Common In Elderly In Hindi: बढ़ती उम्र के साथ अक्सर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके कारण शरीर में क्रिएटिनिन का स्तर भी कम होने लगता है, जिसके कारण लोगों को मांसपेशियों के कमजोर होने, शरीर में कमजोरी होने, सूजन आने, यूरिन में बदलाव आने, शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने, किडनी की बीमारी या इससे जुड़े गंभीर रोग होने और हाथों-पैरों में सूजन आने जैसी कई समस्याएं होती हैं। ऐसे में आइए फरीदाबाद के यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के नेफ्रोलॉजी एवं किडनी ट्रांसप्लांट के अध्यक्ष डॉ. रीतेश शर्मा (Dr. Ritesh Sharma, Chairman - Nephrology & Kidney Transplant, Yatharth Super Specialty Hospital, Faridabad) से जानें क्या बुजुर्गों में कम क्रिएटिनिन की समस्या आम है?

क्या बुजुर्गों में कम क्रिएटिनिन आम है? - Why Is Creatinine Low In The Elderly In Hindi

डॉ. रीतेश शर्मा के अनुसार, सीरम क्रिएटिनिन, मांसपेशी क्रिएटिन से टूटने वाला एक उत्पाद है, जो किडनी द्वारा उत्सर्जित (excreted) होता है। यह सर्वविदित है कि सीरम क्रिएटिनिन किडनी के कार्यों को दर्शाता है, लेकिन आमतौर पर बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं कि यह मांसपेशियों के द्रव्यमान और पोषण संबंधी स्थिति को भी दर्शाता है।

इसे भी पढ़ें: क्या शिलाजीत से किडनी की समस्या हो सकती है? एक्सपर्ट से जानें

डॉ. रीतेश शर्मा बताते हैं कि जैसे-जैसे व्यक्ति की उम्र बढ़ती है, हमारी मांसपेशियों का द्रव्यमान (muscle mass) कम हो जाता है और इसलिए सीरम क्रिएटिनिन का स्तर भी कम होता जाता है, क्योंकि महिलाओं की मांसपेशियों का मास (muscle mass) पुरुषों की तुलना में कम होता है, इसलिए उनके क्रिएटिनन का स्तर भी कम होता है। बता दें, कम क्रिएटिनन स्तर का मतलब खराब पोषण स्थिति (प्रोटीन का सेवन कम करने) या मांसपेशियों के मास में कमी भी हो सकती है, जैसा कि किडनी की बीमारी, हार्ट की बीमारी या कैंसर जैसी पुरानी बीमारियों में होता है। इसके अलावा, प्रेग्नेंसी के दौरान ब्लड की मात्रा में वृद्धि और किडनी द्वारा फिल्टरेशन (kidney filtration) के कारण क्रिएटिनिन का स्तर भी कम हो जाता है।

is low creatinine common in elderly main (6)

शरीर में लो क्रिएटिनिन के लक्षण - Symptoms Of Low Creatinine In The Body In Hindi

डॉ. रीतेश के अनुसार, शरीर में लो क्रिएटिनिन की समस्या होने पर व्यक्ति के मसल मास के कम होने, लिवर से जुड़ी बीमारी होने, लिवर पर सूजन आने, वजन कम होने, थकान होने, मतली होने और चक्कर आने जैसी समस्याएं होती हैं।

क्रिएटिनिन का स्तर कम होने पर क्या होता है? - What Happens When Creatinine Levels Are Low?

शरीर में क्रिएटिनन का स्तर कम होने पर व्यक्ति को किडनी से जुड़ी गंभीर बीमारी होने, यूरिन में बदलाव आने, मांसपेशियों के कमजोर होने, शरीर में कमजोरी होने, सूजन आने और थकान होने जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

All Images Credit- Freepik

Read Next

नींद की समस्या में फायदेमंद है विटामिन-डी3, जानें कैसे करता है मदद?

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Oct 12, 2025 13:35 IST

    Published By : Priyanka Sharma

TAGS