-1760196435357.webp)
How Does Vitamin D3 Help With Sleep In Hindi: भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल के कारण ज्यादातर लोग अधिक स्ट्रेस और चिंता में रहते हैं। जिसके कारण लोगों को नींद से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। नींद की कमी और इससे जुड़ी परेशानियां होने के कारण व्यक्ति को चिड़चिड़ापन होने, काम पर ध्यान केंद्रिंत करने में परेशानी होने, थकान होने, कमजोरी होनी, इम्यूनिटी के कमजोर होने, मोटापा होने, ब्लड प्रेशर होने, हाई ब्लड शुरग का स्तर बढ़ने और हार्ट से जुड़ी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में इस समस्या से राहत के लिए विटामिन-डी3 कॉफी फायदेमंद है। बता दें, विटामिन-डी3 से हड्डियों और मांसपेशियों से जुड़ी समस्याओं से राहत देने और कई अन्य स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। ऐसे में आइए दिल्ली के पीएसआरआई अस्पताल के आपातकालीन प्रमुख डॉ. प्रशांत सिन्हा (Dr. Prashant Sinha, Head of Emergency, PSRI Hospital Delhi) से जानें नींद की समस्या में विटामिन-डी3 कैसे फायदेमंद है?
नींद की समस्या में विटामिन-डी3 कैसे फायदेमंद है? - How Vitamin D3 Is Beneficial In Sleep Problems?
डॉ. प्रशांत सिन्हा के अनुसार, नींद हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए उतनी ही जरूरी है, जितना भोजन और पानी, लेकिन बहुत से लोग अनिद्रा या अधूरी नींद की समस्या से परेशान रहते हैं। इन समस्याओं के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनमें विटामिन-डी3 की कमी भी अहम भूमिका निभाती है।
इसे भी पढ़ें: विटामिन डी की कमी आपके मानसिक स्वास्थ्य को कैसे प्रभावित करती है? डॉक्टर से जानें
डॉ. प्रशांत कहते हैं कि विटामिन-डी3 हमारे शरीर में सिर्फ हड्डियों और इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए जरूरी नहीं है, बल्कि यह हमारे नींद-जागने के चक्र (Sleep-Wake Cycle) को भी प्रभावित करता है। शरीर में विटामिन-डी3 “सेरोटोनिन” (serotonin) और “मेलाटोनिन” (melatonin) जैसे हार्मोन्स को संतुलित करने में मदद करता है। बता दें, मेलाटोनिन वही हार्मोन है, जो रात में नींद लाने का काम करता है। अगर शरीर में विटामिन-डी3 की कमी होती है, तो मेलाटोनिन का स्तर बिगड़ सकता है और नींद प्रभावित हो सकती है।
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अध्ययन के अनुसार, विटामिन-डी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों रूप से नींद को रेगुलेट करने में सहायक होती है। हालांकि विटामिन-डी की कमी को नींद से जुड़ी समस्याओं से जोड़ा गया है, फिर भी नींद की गड़बड़ी की रोकथाम या उपचार में विटामिन-डी सप्लीमेंट्स अहम भूमिका निभाते हैं।
विटामिन-डी3 की कमी की परेशानी - Vitamin D3 Deficiency Problem In Hindi
डॉ. प्रशांत बताते हैं कि कई शोधों में यह पाया गया है कि जिन लोगों के शरीर में विटामिन-डी3 का स्तर कम होता है, वे अक्सर खराब नींद, रात में बार-बार जागने या सुबह जल्दी उठ जाने जैसी नींद से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करते हैं। यही वजह है कि नींद की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में विटामिन-डी3 लेना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें: सेहत के लिए विटामिन डी3 के फायदे, जानें लेने का सही तरीका
विटामिन-डी3 की कमी को दूर करने के लिए क्या करें? - What To Do To Overcome Vitamin D3 Deficiency?
शरीर में विटामिन-डी3 की कमी को दूर करने के लिए धूप में बैठना फायदेमंद है। बता दें, विटामिन-डी3 हमें धूप से सबसे नेचुरल रूप से मिल सकता है। इसके अलावा, विटामिन-डी3 की कमी को दूर करने के लिए दूध, अंडा, मछली और कुछ सप्लीमेंट्स से भी इसकी कमी पूरी की जा सकती है, लेकिन किसी भी सप्लीमेंट्स को शुरु करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना सबसे जरूरी है।
डॉ. प्रशांत के अनुसार, अगर आपको लगातार नींद से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो न सिर्फ स्ट्रेस या अन्य आदतों को ही कारण न मानें, बल्कि अपने शरीर में विटामिन-डी3 के स्तर की जांच भी कराएं। सही मात्रा में विटामिन-डी3 आपके शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के साथ-साथ आपकी नींद को भी बेहतर बना सकता है।
निष्कर्ष
शरीर में विटामिन-डी3 शरीर में सेरोटोनिन और मेलाटोनिन हार्मोन को बैलेंस बनाए रखने में सहायक हैं, जो रात में नींद लगाने को बढ़ावा देते हैं। शरीर में इसकी कमी होने पर लोगों को नींद से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में शरीर में विटामिन-डी3 की कमी को दूर करने के लिए धूप में बैठें और दूध, अंडा, मछली और इसके सप्लीमेंट्स को डॉक्टर की सलाह के साथ लिया जा सकता है। ध्यान रहे, शरीर में विटामिन-डी3 की कमी के अधिक संकेत दिखने पर इनको नजरअंदाज न करें और शरीर में इसके स्तर को बैलेंस करने के लिए डॉक्टर से सलाह लें।
All Images Credit- Freepik
FAQ
विटामिन D3 की कमी से क्या परेशानी होती है?
विटामिन-डी3 की कमी से लोगों को हड्डियों और मांसपेशियों के कमजोर होने, दांतों में दर्द होने, थकान होने, कमजोरी होने, बार-बार इंफेक्शन होने, स्ट्रेस होने, डिप्रेशन होने और चिड़चिड़ापन होने की समस्या हो सकती है। ऐसे में इन परेशानियों को नजरअंदाज न करें।विटामिन डी3 की मात्रा बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए?
शरीर में विटामिन-डी3 की कमी को दूर करने के लिए धूप में बैठना फायदेमंद है, साथ ही, इसके लिए डाइट में साबुत अनाज, दूध, संतरे, बादाम और सोया मिल्क जैसे फूड्स को डाइट में शामिल करें। इनका सेवन करने से स्वास्थ्य को कई लाभ मिलते हैं।तुरंत नींद लाने के लिए क्या करना चाहिए?
अच्छी नींद को बढ़ावा देने के लिए सोने से पहले माहौल को शांत बनाएं, मोबाइल और लैपटॉप से दूरी बनाएं, किताब पढ़ें, हल्का संगीत सुनें, गहरी सांस लें, रात को हल्का भोजन करें और हर्बल टी पिएं।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Oct 11, 2025 21:04 IST
Published By : Priyanka Sharma