Doctor Verified

प्रेग्नेंसी में आटा गूंथना कितना सही है? डॉक्टर से जानें कब गूंथे और कब नहीं

बहुत सी महिलाएं इस बात को लेकर कंफ्यूज रहती हैं कि प्रेग्नेंसी के दौरान उनके लिए आटा गूंथना सुरक्षित है या नहीं? आइए डॉक्टर से जानते हैं प्रेग्नेंसी के दौरान आटा गूंथना चाहिए या नहीं और अगर गूंथना चाहिए तो किन बातों का ध्यान रखें- 
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रेग्नेंसी में आटा गूंथना कितना सही है? डॉक्टर से जानें कब गूंथे और कब नहीं


Kya Pregnancy Me Aata Gund Sakte Hai: प्रेग्नेंसी के दौरान अक्सर महिलाएं घर के कुछ कामों को करने को लेकर कंफ्यूज रहती है। दरअसल, प्रेग्नेंसी के समय महिलाओं को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी तरह की हैवी फिजिकल एक्टिविटी को करने से बचें। ऐसे में बहुत सी महिलाएं इस बात को लेकर कंफ्यूज रहती हैं कि प्रेग्नेंसी के दौरान उनके लिए आटा गूंथना सुरक्षित है या नहीं? आटा गूंथना एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें हातों के साथ-साथ पेट पर भी हल्का जोर पड़ता है। इसलिए, कई लोग प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को आटा गूंथने से मना करते हैं। ऐसे में आइए NIMS मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के ऑब्सटेट्रिक्स और गायनेकोलॉजी डिपार्टमेंट की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. काजल सिंह से जानते हैं कि प्रेग्नेंसी के दौरान आटा गूंथ सकते हैं या नहीं? और अगर गूंथ सकते हैं तो किस स्थिति में आटा गूंथने से बचना चाहिए? (pregnancy me aata gundna chahiye ya nahi)

क्या प्रेग्नेंसी में आटा गूंथना सुरक्षित है? - Is It Safe To Knead Dough During Pregnancy in Hindi?

डॉ. काजल सिंह के अनुसार, नॉर्मल प्रेग्नेंसी में आटा गूंथना सुरक्षित माना जाता है, क्योंकि यह एक हल्की शारीरिक गतिविधि है, जो मांसपेशियों को एक्टिव रखने में मदद करती है। इसके अलावा आटा गूंथने से मानसिक तनाव भी कम हो सकता है। लेकिन, अगर महिला को प्रेग्नेंसी के दौरान पीठ दर्द, थकान या कोई अन्य कॉम्प्लिकेशन है तो उसे आटा गूंथने से बचना चाहिए। प्रेग्नेंसी के दौरान लंबे समय तक झुकने या खड़े रहने की स्थिति आपको थका सकती हैं, इसलिए ऐसी मुद्राओं को अपनाएं जो आरामदायक हो। साथ ही, हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी या किसी मेडिकल समस्या में आटा गूंथने से पहले जरूरी है कि आप अपने डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें।

इसे भी पढ़ें: एक्टोपिक प्रेग्नेंसी के क्या कारण होते हैं? डॉक्टर से जानें

प्रेग्नेंसी में आटा गूंथने के फायदे - Benefits Of Kneading Dough During Pregnancy in Hindi

डॉ. काजल सिंह का मानना है कि प्रेग्नेंसी के दौरान आटा गूंथना एक फिजिकल एक्टिविटी है, जिसे करने से आपको कई तरह के फायदे मिल सकते हैं। आटा गूंथना एक तरह की हल्की शारीरिक गतिविधि है, जो मांसपेशियों को एक्टिव रखने में मदद करती है। खासकर यह हाथों, कंधों, पीठ की मांसपेशियों के लिए फायदेमंद होती है। आटा गूंथना एक तरह की थेरेपी के रूप में काम कर सकता है। अगर आपको किसी तरह का गुस्सा या तनाव है तो आटा गूंथने से वह तनाव कम हो सकता है और आपका मूड भी बेहतर होता है। इतना ही नहीं खुद से आटा गूंथ कर रोटी बनाकर खाने से महिलाओं को अच्छा महसूस हो सकता है, जिससे उनके इमोशनल हेल्थ पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

Kya Pregnancy Me Aata Gund Sakte Hai

आटा गूंथते समय क्या सावधानी बरतनी चाहिए? - What Precautions Should Be Taken While Kneading Dough in Hindi?

डॉ. काजल सिंह का कहना है कि प्रेग्नेंसी के दौरान आटा गूंथना एक हल्की शारीरिक गतिविधि है, जो आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है, लेकिन इस दौरान आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

  • अपने शरीर की सुनें: अगर आटा गूंथते समय थकान, चक्कर, कमर दर्द या पेट में खिंचाव जैसा महसूस हो, तो आप तुरंत वो काम करने से रुक जाएं और आराम करें। शरीर से मिलने वाले संकेतों को अनदेखा न करें।
  • सही मुद्रा में काम करें: झुक कर या बहुत देर तक खड़े रह कर आटा गूंथने से आपकी पीठ पर जोर पड़ सकता है। इसलिए, आप कोशिश करें कि प्लेटफार्म या काउंटर की ऊंचाई ऐसी हो कि आपको ज्यादा देर झुकना न पड़े। अगर जरूरत हो तो आप स्टूल पर बैठ कर काम कर सकते हैं।
  • लंबे समय तक खड़े रहने से बचें: अगर आप खड़े होकर आटा गूंथ रही हैं तो हर 10 से 15 मिनट में ब्रेक लें, थोड़ी देर बैठें, पानी पिएं और फिर काम दोबारा शुरू करें।
  • हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी में डॉक्टर की सलाह लें: अगर आपकी प्रेग्नेंसी हाई-रिस्क है या डॉक्टर ने आपको बेड रेस्ट या कम शारीरिक गतिविधि करने की सलाह दी है, तो आटा गूंथने से पहले आप अपने डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें।

प्रेग्नेंसी में आटा कब नहीं गूंथना चाहिए? - When Should Avoid Kneading Dough During Pregnancy in Hindi?

प्रेग्नेंसी के दौरान कुछ स्थितियां ऐसी होती हैं, जिसमें महिलाओं को आटा गूंथने जैसी गतिविधियों से परहेज करना चाहिए। अगर प्रेग्नेंसी के दौरान महिला को प्रीटरम लेबर, लो प्लेसेंटा, ब्लीडिंग, हाई ब्लड प्रेशर या किसी भी तरह की प्रेग्नेंसी से जुड़ी समस्या है तो उसे किसी भी तरह की शारीरिक मेहनत करने से बचना चाहिए। पीठ या रीढ़ की हड्डी में पहले से कोई समस्या हो तो भी इस तरह के काम करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।

निष्कर्ष

डॉ. काजल सिंह के अनुसार, अगर आपकी प्रेग्नेंसी नॉर्मल है और आपको प्रेग्नेंसी से जुड़ी कोई समस्या नहीं है तो आपके लिए इस अवस्था में भी आटा गूंथना सुरक्षित है। लेकिन, अगर आपको प्रेग्नेंसी से जुड़ी किसी तरह की समस्या है तो आपको आटा गूंथने से बचना चाहिए और हमेेशा डॉक्टर की सलाह पर ही ऐसे काम करने चाहिए।
Image Credit: Freepik

FAQ

  • जल्दी नॉर्मल डिलीवरी के लिए क्या करना चाहिए?

    नॉर्मल डिलीवरी के लिए प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को एक हेल्दी लाइफस्टाइल, नियमित हल्की शारीरिक गतिविधियां और सही खानपान पर ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा, महिलाओं को तनाव लेने से बचना चाहिए।
  • प्रेग्नेंसी में पीठ के बल कब से नहीं सोना चाहिए?

    प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को पीठ के बल सोने से बचना चाहिए,, खासकर दूसरी और तीसरी तिमाही में। 20 हफ्ते के बाद, पीठ के बल सोने से महिलाओं के शरीर में ब्लड फ्लो में रुकावट आ सकती है, जिसका शिशु के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
  • प्रेग्नेंसी में कौन से घरेलू काम नहीं करने चाहिए?

    गर्भावस्था के दौरान, कुछ घरेलू काम ऐसे होते हैं जिन्हें करना से महिलाओं को परहेज करना चाहिए। इन कामों में कोई भारी चीज उठाना, बहुत ज्याद झुकना, सीढ़ी चढ़ना और ऐसे काम जिससे वे हानिकारक धुएं के संपर्क में ज्यादा आएं।

 

 

 

Read Next

क्या नाइट शिफ्ट में काम करने से गर्भपात का खतरा बढ़ता है? जानें डॉक्टर से

Disclaimer

TAGS