Doctor Verified

क्या प्रेग्नेंसी के दौरान आइसक्रीम खाना सुरक्षित है? डॉक्टर से जानें

इसके दौरान महिलाओं को आइसक्रीम जैसी कई चीजें खाने की क्रेविंग होती हैं। ऐसे में क्या महिलाओं को का आइसक्रीम खाना सेफ है? आइए लेख में जानें - 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या प्रेग्नेंसी के दौरान आइसक्रीम खाना सुरक्षित है? डॉक्टर से जानें


Is It Safe To Eat Ice Cream While Pregnant In Hindi: प्रेग्नेंसी के दौरान अक्सर महिलाओं को अपने खानपान का खास ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। इस दौरान महिलाओं को मतली होने, उल्टी होने, पीठ में दर्द होने, कब्ज की समस्या होने, थकान या कमजोरी होने, शरीर में सूजन आने, मॉर्निंग सिकनेस की समस्या होने, मूड स्विंग्स और स्ट्रेस होने की समस्या हो सकती है। इस दौरान अक्सर महिलाओं को चटपटा, मीठा और आइसक्रीम जैसे कई तरह की फूड्स खाने की क्रेविंग्स भी होती हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या प्रग्नेंसी के दौरान आइक्रीम जैसे ठंडे फूड्स को खाना सही है? ऐसे में आइए नई दिल्ली के एलांटिस हेल्थकेयर के प्रसूति एवं स्त्री रोग के अध्यक्ष और एचओडी डॉ. मन्नन गुप्ता (Dr Mannan Gupta, Chairman & HOD- Obstetrics & Gynaecology, Elantis Healthcare, New Delhi) से जानें क्या प्रेग्नेंसी के दौरान आइसक्रीम को खाना सेफ है?

क्या प्रेग्नेंसी के दौरान आइसक्रीम खा सकते हैं? - Can I Eat Ice Cream During Pregnancy?

डॉ. मन्नन गुप्ता के अनुसार, प्रग्नेंसी के दौरान अक्सर महिलाओं को मीठा खाने की इच्छा होती है। आम तौर पर प्रेग्नेंसी के दौरान आइसक्रीम खाना सुरक्षित होता है, लेकिन तभी जब इसको सीमित मात्रा में खाया जाएं और प्रेशराइज्ड दूध से बनी होन या घर पर बनी हो तो ही खाएं। ऐसे में कभी-कभी आइसक्रीम को खाया जा सकता है, लेकिन सही आइसक्रीम का सेवन करें।

इसे भी पढ़ें: आइसक्रीम खाने के बाद क्या नहीं खाना चाहिए? जानें एक्सपर्ट से

डॉ. मन्नन के अनुसार, खुले में मिलने वाली अनहेल्दी सॉफ्ट-सर्व आइसक्रीम से बचें, क्योंकि इनमें लिस्टेरिया जैसे हानिकारक बैक्टीरिया हो सकते हैं, जो मां और बच्चे दोनों के खतरा पैदा कर सकता है। इसके अलावा, हाई कैफीन (कॉफी फ्लेवर) या कच्चे अंडे वाली आइसक्रीम का सेवन करने से बचें, साथ ही, आइसक्रीम को खाने से पहले मीठे और फैट की मात्रा का ध्यान रखें क्योंकि अधिक आइसक्रीम का सेवन करने से महिलाओं को जेस्टेशनल डायबिटीज और अधिक वजन बढ़ने की समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है।

is it safe to eat ice cream while pregnant in hindi 01 (3)

चीनी और फैट के सेवन से बचें

प्रेग्नेंसी के दौरान चीनी और फैट का सेवन सीमित करें। इसका अधिक सेलव करने के कारण महिलाओं को जेस्टेशनल डायबिटीज (Gestational Diabetes), अनहेल्दी वजन बढ़ने और प्रेग्नेंसी के दौरान कंप्लीकेशन्स के बढ़ने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आइसक्रीम की क्रेविंग को शांत करने और मीठे का सेवन सीमित करने के लिए डाइट में कुछ विकल्प को लिया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: सेहत बिगाड़ सकती है मिलावटी आइसक्रीम, डॉक्टर से जानें इसे खाने के नुकसान

प्रेग्नेंसी के दौरान आइसक्रीम के हेल्दी विकल्प - Healthy Alternatives To Ice Cream During Pregnancy In Hindi

ग्रीक योगर्ट से बने डेसर्ट

प्रेग्नेंसी के दौरान आइसक्रीम के बजाए, ग्रीक योगर्ट से बने डेसर्ट का सेवन करना फायदेमंद हो सकता है। इसमें चीनी की मात्रा कम होती है और भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है। इसका सेवन करने से स्वास्थ्य को कई लाभ मिलते हैं।

फ्रोजन केले का मिक्स

फ्रोजन केले को दूध या दही के साथ मिलाकर लिया जा सकता है। इसका सेवन करने आइसक्रीम का स्वाद मिल सकता है, जो मां और बच्चे के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद हो सकता है। ध्यान रहे, इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

निष्कर्ष

प्रेग्नेंसी के दौरान कभी-कभी आइसक्रीम को खाना सुरक्षित है। इससे प्रेग्नेंसी में होने वाली क्रेविंग्स को कम करने में मदद मिलती है। बस ध्यान रहे, आइसक्रीम का सेवन एक अच्छी जगह से ही करें और सीमित मात्रा में ही करें। जिससे किसी भी बैकटीरिया से बचा जा सके।

ध्यान रहे, कच्चे अंडे या कैफीन से युक्त आइसक्रीम का सेवन करने से भी बचें। इस दौरान आइसक्रीम के बजाए कुछ हेल्दी विकल्पों को भी चुना जा सकता है। ध्यान रहे, प्रेग्नेंसी के दौरान किसी भी तरह की समस्या महसूस होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • प्रेग्नेंसी में क्या-क्या तकलीफ होती है?

    प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को जी मिचलाने, उल्टी आने, थकान होने, कमजोरी होने, पीठ और पेट के निचले हिस्से में दर्द होने, स्किन पर, कब्ज होने, शरीर में सूजन आने, मूड स्विंग्स होने, स्ट्रेस होने और मॉर्निंग सिकनेस की समस्या होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 
  • प्रेग्नेंट महिला को क्या खाना चाहिए?

    प्रेग्नेंसी में महिलाओं को अधिक फाइबर युक्त फूड, हरी सब्जियां, फल, दूध, घी, छाछ और दही जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स, बादाम और अखरोट जैसे ओमेगा-3 फैटी एसिड से युक्त ड्राई फ्रूट्स, ओट्स, क्विनोआ और ब्राउन राइस जैसे साबुत अनाज जैसे फूड्स को डाइट में शामिल करें। इसके अलावा, शरीर को हाइड्रेटिड रखने के लिए दिनभर में पर्याप्त पानी पिएं। इससे स्वास्थ्य को कई लाभ मिलते हैं। 
  • प्रेगनेंसी में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

    प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को दिन भर में पर्याप्त पानी पिएं और नियमित रूप से एक्सपर्ट की निगरानी में एक्सरसाइज करें। इसके अलावा, प्रेग्नेंसी के दौरान डॉक्टर की सलाह के बगैर दवा के सेवन से बचें, कैफीन से दूरी बनाए, अल्कोहल का सेवन करें, कच्चा पपीता न खाएं, कच्चे मांस के सेवन से बचें और पैकेज्ड फूड्स के सेवन से बचें। इनसे स्वास्थ्य को नुकसान हो सकता है। 

 

 

 

Read Next

तनाव महिलाओं में पीसीओडी को कैसे प्रभावित करता है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer