Doctor Verified

चेहरे के लिए अदरक का इस्तेमाल कितना सही? जानें एक्सपर्ट की राय

क्या चेहरे पर अदरक का इस्तेमाल कर सकते हैं? इससे त्वचा पर क्या असर पड़ सकता है। जानें एक्सपर्ट से।
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे के लिए अदरक का इस्तेमाल कितना सही? जानें एक्सपर्ट की राय


Is It Safe To Apply Ginger on Face: ब्यूटी ट्रेंड्स में समय-समय पर बदलाव आते रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी आएदिन ऐसी कई वीडियो वायरल होती रहती हैं, जिनमें किसी नए ब्यूटी ट्रेंड की बात की गई हो। इसी तरह आजकल काफी लोग फेस पर जिंजर इस्तेमाल करने का ट्रेंड फॉलो कर रहे हैं। इसे चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए फॉलो किया जाता है। लेकिन क्या चेहरे पर अदरक लगाना वाकई सेफ होता है? क्या इससे त्वचा को नुकसान हो सकता है? इन प्रश्नों के जवाब जानने के लिए हमने रेडिएन्स एस्थेटिक क्लिनिक की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ पूनम आर्य से बात की। आइये लेख में एक्सपर्ट से जानें इसका जवाब।

01 (80)

क्या चेहरे पर अदरक इस्तेमाल करना सेफ होता है? Should We Use Ginger on Face

एक्सपर्ट के मुताबिक, स्किन के लिए इस तरह के ट्रेंड्स फायदेमंद नहीं होते हैं। अदरक में एक्टिव इंग्रेडिएंट्स होते हैं, जो स्किन को डैमेज भी कर सकते हैं। इसलिए इसे त्वचा पर इस्तेमाल करने की मनाही होती है। अगर आप ट्रेंड को फॉलो करते हुए चेहरे पर अदरक लगाते हैं, तो आपको कुछ साइड इफेक्ट्स से भी गुजरना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें- गर्मियों में सेंसिटिव स्किन का रखें खास ख्याल, डॉक्टर से जानें असरदार टिप्स

चेहरे पर अदरक लगाने से त्वचा पर क्या असर पड़ता है?

चेहरे पर अदरक का इस्तेमाल करने से त्वचा को काफी नुकसान हो सकता है। इसके कारण स्किन में जलन और रेडनेस हो सकती है। इस्तेमाल करने के बाद आपको त्वचा में खुजली और इर्रिटेशन हो सकती है। जिन लोगों की सेंसिटिव स्किन है, उन्हें चेहरे पर एलर्जिक रिएक्शन भी हो सकता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो एक्ने कम करते हैं। लेकिन इससे ज्यादा यह हैक त्वचा को नुकसान कर सकता है।

क्या कहता है आयुर्वेद

इस बारे में ज्यादा जानने के लिए हमने हरियाणा स्थित सिरसा जिले के आयुर्वेदिक डॉक्टर श्रेय शर्मा से भी बातचीत की। आयुर्वेदिक एक्सपर्ट के मुताबिक, चेहरे पर अदरक कभी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्योंकि इसमें कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा को फायदे के बजाय नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसे पाचक पित्त के लिए ही फायदेमंद माना गया है। अगर आप डेली डाइट में अदरक इस्तेमाल करते हैं, तो इससे डाइजेशन इम्प्रूव होता है। डाइजेशन इम्प्रूव होने से स्किन भी ग्लो करती है और हेल्दी रहती है।

इसे भी पढ़ें- एक्जिमा के कारण स्किन कलर प्रभावित हो सकता है? समझें डर्मेटोलॉजिस्ट से

चेहरे पर किन-किन चीजों को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए?

घरेलू नुस्खों में लोग किसी भी चीज के साइड इफेक्ट्स जाने बिना उसे इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। चेहरे पर नींबू, बेकिंग सोडा या टूथपेस्ट भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए। घरेलू नुस्खों में इन चीजों का इस्तेमाल भी किया जाता है। लेकिन ये स्किन में साइड इफेक्ट्स होने की वजह बन सकते हैं।

निष्कर्ष

लेख में हमने डर्मेटोलॉजिस्ट और आयुर्वेदिक एक्सपर्ट से जाना त्वचा पर अदरक इस्तेमाल करना सेफ क्यों नहीं होता है। इससे त्वचा को क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं। अगर आपको त्वचा पर निखार चाहिए, तो अदरक चेहरे पर लगाने के बजाय खाने में इस्तेमाल करें। इससे स्किन हेल्थ इम्प्रूव होगी और चेहरे पर नेचुरल ग्लो बना रहेगा। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो शेयर करना न भूलें।

Read Next

एसेंशियल ऑयल्स के इस्तेमाल में फॉलो करें 30/50/20 नियम, जानें क्या है ये और क्यों जरूरी है

Disclaimer