Doctor Verified

क्या सुबह बिना ब्रश किए पानी पीना सही है? जानें सेहत पर कैसे असर डाल सकती है ये आदत

सुबह ब्रश क‍िए ब‍िना पानी पीना सही है या नहीं और इस आदत का आपकी सेहत पर क्‍या असर पड़ता है ये जानेंगे आगे इस लेख से  
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या सुबह बिना ब्रश किए पानी पीना सही है? जानें सेहत पर कैसे असर डाल सकती है ये आदत


शरीर को हाइड्रेट रखने और बीमार‍ियों से बचाने के ल‍िए हमें रोजाना पानी पीना जरूरी है। डॉक्‍टरों के मुताब‍िक हमें रोजाना 8 से 10 ग‍िलास पानी का सेवन करना चाह‍िए। कई लोग ऐसा मानते हैं क‍ि सुबह ब्रश करने से पहले पानी पीना फायदेमंद होता है पर क्‍या वाकई इसके हेल्‍थ बेनीफ‍िट्स हैं या ये आम प्रक्र‍िया है इससे जानने के ल‍िए लेख को अंत तक पढ़ें। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के व‍िकास नगर में स्‍थित प्रांजल आयुर्वेद‍िक क्‍लीन‍िक के डॉ मनीष स‍िंह से बात की।

drink water in hindi

image source:firstcry

ब्रश करने से पहले पानी पीने के फायदे (Benefits of drinking water before brushing teeth)

1. डाइजेशन बेहतर होगा

सुबह अगर आप ब्रश करने से पहले बांसी मुंह से पानी प‍िएंगे तो आपकी पाचन शक्‍त‍ि बढ़ेगी ज‍िसके फलस्‍वरूप आप जो भी खाएंगे वो आसानी से पच जाएगा। शरीर में गंदगी जमा होने के कारण कई बीमार‍ियां जैसे आलस्‍य आना, प‍िंपल्‍स होना, पेट के रोग, अपच की समस्‍या हो सकती है। अगर आप सुबह ब्रश करने से पहले पानी पीते हैं तो व‍िषैले तत्‍व शरीर के बाहर न‍ि‍कल जाते हैं।  

इसे भी पढ़ें- चिकन-अंडे में ही नहीं, इन 7 फलों में भी होता है भरपूर प्रोटीन

2. शरीर को सुबह हाइड्रेट करना जरूरी है 

जब आप सोते हैं रात में तब आपका शरीर पानी का इस्‍तेमाल कर लेता है ज‍िससे कभी-कभी आपको प्‍यास लगती है और आप रात में उठकर पानी पीते हैं इसल‍िए आपको सुबह उठकर पानी का सेवन करना चाह‍िए ताक‍ि शरीर में पानी की कमी न हो।   

3. ब्रश से पहले पानी प‍िएंगे तो मुंह में नहीं जमा होंगे बैक्‍टीर‍िया 

आपके मुंह में मौजूद जर्म्स और बैक्‍टीर‍िया रात के समय बढ़ जाते हैं, अगर आप सुबह ब्रश करने से पहले पानी का सेवन कर लेंगे तो आपका मुंह जर्म फ्री हो जाएगा और उसके बाद ब्रश करना ज्‍यादा फायदेमंद साब‍ित होगा।    

4. रोग प्रत‍िरोधक क्षमता बढ़ेगी

अगर आप सुबह ब्रश करने से पहले पानी का सेवन करेंगे तो आपकी रोग प्रत‍िरोधक क्षमता बढ़ेगी। अगर आपको खांसी या कोल्‍ड के लक्षण जल्‍दी-जल्‍दी होते हैं तो आपको सुबह पानी का सेवन जरूर करना चाह‍िए। सुबह खाली पेट या ब‍िना ब्रश क‍िए बगैर पानी का सेवन करने से स्‍क‍िन और बाल भी अच्‍छे रहते हैं।

5. हाई बीपी और हाई शुगर से बच सकते हैं 

water

image source:netdna

सुबह ब्रश करने से पहले पानी का सेवन करेंगे तो हाई बीपी की समस्‍या से बच सकते हैं और ब्‍लड शुगर लेवल कंट्रोल होगा। कई एक्‍सपर्ट ऐसा मानते हैं क‍ि सुबह ब्रश क‍िए ब‍िना अगर आप पानी पीते हैं तो मोटापे की समस्‍या से भी बच सकते हैं। वजन कम करना चाहते हैं ता आपको सुबह ब्रश करने से पहले पानी पीने की आदत फायदा पहुंचा सकती है।  

इसे भी पढ़ें- मोटापे के कारण भी कमजोर हो जाती हैं हड्डियां, जोड़ों में अक्सर रहता है दर्द तो बरतें ये सावधानियां

6. मुंह से दुर्गंध नहीं आएगी 

सुबह ड्राय माउथ की समस्‍या के कारण मुंह से बदबू आती है अगर आप सुबह उठकर पानी का सेवन कर लेंगे तो मुंह से बदबू आने की समस्‍या से बच सकते हैं। ड्राय माउथ की समस्‍या तब होती है जब सलाइवा का प्रोडक्‍शन कम हो। मुंह में बैक्‍टीर‍िया को खत्‍म करने के ल‍िए सलाइवा जरूरी है पर सोते समय सलाइवा का कम स्‍तर मुंह में बैक्‍टीर‍िया को बढ़ा देता है ज‍िसके चलते मुंह से बदबू आती है इसल‍िए आपको सुबह ब्रश करने से पहले पानी का सेवन करना चाह‍िए। 

ब्रश करने के बाद पानी पीना चाह‍िए? (Can I drink water after brushing my teeth)

ब्रश करने के बाद आपको न स‍िर्फ पानी का सेवन बल्‍क‍ि क‍िसी भी खाने की चीज का सेवन अवॉइड करना चाह‍िए। ब्रश करने के बाद पानी पीने से ब्रश करने के फायदे कम हो जाते हैं। जब आप ब्रश करने के बाद पानी पी लेते हैं तो उससे टूथपेस्‍ट के गुण कम हो जाते हैं। आपको ब्रश करने के 15 से 20 म‍िनट बाद ही कुछ भी खाना या पीना चाह‍िए।

आपको सुबह ब्रश करने से पहले पानी का सेवन करना चाह‍िए, अगर आप ब्रश करने के बाद पानी का सेवन करते हैं तो ब्रश करने के 20 म‍िनट बाद ही पानी प‍िएं या कुछ भी खाएं।    

main image source:tasteofhome

Read Next

घर पर पता लगाएं शरीर में किस विटामिन या मिनरल की है कमी, डॉक्टर से जानें कुछ खास संकेत

Disclaimer