Doctor Verified

कैरियर स्क्रीनिंग टेस्ट क्या है और क्यों किया जाता है? जानें किन लोगों को जरूर कराना चाहिए ये टेस्ट

Carrier Screening Test: आजकल कैरियर स्क्रीनिंग टेस्ट काफी ट्रेंड में आ गया है। लेकिन क्या आप इसकी जरूरत जानते हैं? आइये डॉक्टर से समझें इस बारे में।   
  • SHARE
  • FOLLOW
कैरियर स्क्रीनिंग टेस्ट क्या है और क्यों किया जाता है? जानें किन लोगों को जरूर कराना चाहिए ये टेस्ट


Importance of Carrier Screening Test: तकनीकी में बदलाव आने के साथ बीमारियों का पता लगाना भी आसान हो गया है। अब किसी भी समस्या के लक्षण सही परीक्षण के जरिए पहले से पता लगाए जा सकते हैं। इसी प्रकार अब कैरियर स्क्रीनिंग टेस्ट भी काफी ज्यादा सुर्खियों में आ गया है। इस टेस्ट के जरिए कई गंभीर बीमारियों और विकारों को बढ़ने से रोका जा सकता है। लेकिन अब सवाल आता है कि इस टेस्ट के क्यों कराया जाता है? इस प्रश्न का उत्तर जानने के लिए हमने बात कि न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स के लैब प्रमुख डॉ. विज्ञान मिश्रा से। आइये इस लेख के माध्यम से समझे इस बारे में।

career screening test

कैरियर स्क्रीनिंग टेस्ट किसे कराना चाहिए? For which individual is genetic carrier screening indicated?

कैरियर स्क्रीनिंग टेस्ट एक प्रकार के जेनेटिक टेस्ट होते हैं जो व्यक्ति में जेनेटिक और इनहेरिटेड डिसऑर्डर का पता लगाने के लिए किये जाते हैं। जो लोग बेबी प्लानिंग की सोच रहे होते हैं, खासकर उन लोगों को जिनके परिवार में किसी को जेनेटिक डिसऑर्डर रहा हो। 

इसे भी पढ़े- शिशु के जन्म के बाद जरूर करवाना चाहिए हियरिंग स्क्रीनिंग टेस्ट, जानें ये क्यों है जरूरी और कैसे होता है टेस्ट

किन डिसऑर्डर से ग्रस्त लोगों को यह टेस्ट कराना चाहिए? What diseases are carrier screening?

जिन लोगों की सिस्टिक फाइब्रोसिस, सिकल सेल एनीमिया, या टे-सैक्स जैसी बीमारियों या डिसऑर्डर की कोई फेमिली हिस्ट्री रही है, उन्हें कैरियर स्क्रीनिंग टेस्ट कराने की सलाह दी जाती है। इस टेस्ट के जरिए होने वाले बच्चे में खतरे का पता लगाया जा सकता है। इससे पैरेंट्स को कंसीव करने के सुरक्षित तरीके को चुनने में मदद मिल सकती है। 

कैरियर स्क्रीनिंग कराने के फायदे- Benefits of Carrier Screening Test

कैरियर स्क्रीनिंग से सही समय पर बीमारी के बारे में जाना जा सकता है। इससे परिवार नियोजन निर्णयों में सहायता मिल सकती है। वहीं अगर दोनों साथी एक ही विकार के ग्रस्त हैं, तो होने वाले बच्चे में विकार होने की 25% संभावना बढ़ जाती है। यह परीक्षण कपल्स को सूचित विकल्प चुनने की अनुमति देता है, जैसे प्रीइम्प्लांटेशन जेनेटिक परीक्षण, प्रसव पूर्व निदान, या यहां तक कि गोद लेने के साथ इन विट्रो निषेचन करना आदि।

इसे भी पढ़े- जेनेटिक टेस्टिंग (Genetic Testing) क्या है और क्यों पड़ती है इसकी जरूरत?

चलते-चलते

कैरियर स्क्रीनिंग टेस्ट मुख्य तौर पर जेनेटिक डिसऑर्डर से ग्रस्त व्यक्तियों को कराने की सलाह दी जाती है। यह पारिवारिक बीमारी को आने वाली पीढी में रोकने के लिए एक बेहतर तरीका है। इस परीक्षण से कपल्स को बेबी प्लानिंग से पहले सही तरीको को चुनने और सही समय पर इलाज लेने में मदद मिल सकती है। इससे होने वाले बच्चे में खतरे को कम किया जा सकता है।  

 

Read Next

आई फ्लू होने पर काला चश्मा क्यों पहनना चाहिए? डॉक्टर बता रहे हैं इसके फायदे

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version