
स्किन डिटॉक्स के लिए व्हीटग्रास: त्वचा को हेल्दी रखना कोई आसान काम नहीं है। अगर आप चाहते हैं कि आपके चेहरे की चमक बनी रहे और स्किन अंदर से निखरी हुई नजर आए तो आपको कुछ ऐसा करना होगा कि आपकी त्वचा अंदर से नेचुरली साफ हो। दरअसल, बाहरी सफाई से स्किन के अंदर की गंदगी डिटॉक्स नहीं होती और ये एक्ने या व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स के रूप में नजर आ सकते हैं। ऐसी स्थिति में जरूरी ये है कि आप उन चीजों को डाइट में शामिल करें जो कि त्वचा को अंदर से साफ करने के लिए आपके खून को साफ करे और स्किन की बनावट को बेहतर बनाए। इसके अलाव आप उन चीजों को भी अपना सकते हैं जो कि स्किन डिटॉक्स में मददगार हो जैसे कि व्हीटग्रासृ। आइए, जानते हैं आशा आयुर्वेदा की डायरेक्टर और स्त्री रोग विशेषज्ञ और आयुर्वेदिक डॉक्टर चंचल शर्मा (Ayurvedic Dr. Chanchal Sharma, Director and Gynecologist, Asha Ayurveda) से इस बारे में।
इस पेज पर:-
स्किन डिटॉक्स में कैसे मददगार है व्हीटग्रास-Wheatgrass benefits for skin detoxification?
डॉक्टर चंचल शर्मा बताती हैं कि व्हीटग्रास में अच्छी मात्रा में विटामिन-ए, बी और ई जैसे पोषक तत्व होते हैं जो कि स्किन के लिए कई प्रकार से काम करते हैं। इतना ही नहीं, ये त्वचा की बनावट को बेहतर बनाते हैं और इन्हें अंदर से हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें कई ऐसे गुण हैं जो कि स्किन डिटॉक्स के लिए कारगर तरीके से काम करते हैं।
खून साफ करने में मददगार
व्हीटग्रास खून साफ करने में तेजी से मददगार है। इसका सेवन करने से शरीर को नेचुरल रूप से डिटॉक्स करने में मदद मिलती है, जिससे ब्लड को साफ करने और यूरिन के माध्यम से टॉक्सिन्स को शरीर से बाहर निकालने में मदद मिलती है। इससे शरीर के तमाम टॉक्सिन्स फ्लश ऑउट हो जाते हैं और त्वचा की बनावट बेहतर होती है।

लिवर साफ करने में मददगार
व्हीटग्रास लिवर से गंदगी को डिटॉक्स करने में मददगार है। ये लिवर को साफ करने और स्किन के सेल्स को रिपेयर करने में मददगार है। ये स्किन सेल्स को रीजनरेट करने में मदद करता है, जिससे स्किन हेल्दी, ग्लोइंग और शाइनी बनती है। इसके अलावा स्किन अंदर से बेदाग और खूबसूरत नजर आती है।
इसे भी पढ़ें: Skin Detox: गर्मी में इन 5 तरीकों से करें स्किन डिटॉक्स, त्वचा की होगी गहरी सफाई और बढ़ेगा निखार
मुंहासों और सूजन को कम करने वाला
मुंहासों और सूजन को कम करने में भी व्हीटग्रास फायदेमंद है। व्हीटग्रास एंटीबैक्टीरियल है जो कि एक्ने को कम करने के साथ दाग-धब्बों को साफ करने में मददगार है। इसका एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा में सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं। इसके फ्लेवोनोइड्स और फेनोलिक एसिड विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने और सूजन को कम करने में मदद करते हैं।
व्हीटग्रास में होते हैं एंटीऑक्सीडेंट गुण
व्हीटग्रास में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं। दरअसल, इसका विटामिन ए, सी और ई तीनों शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट त्वचा की कोशिकाओं को पर्यावरणीय और पराबैंगनी किरणों से होने वाले नुकसान से बचाते हैं। इसका विटामिन सी कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ावा देता है, जो एक प्रोटीन है जो त्वचा की लोच और संरचना को बनाए रखता है, जिससे महीन रेखाएं और झुर्रियां कम करने में मदद मिलती है। इस प्रकार से स्किन की बनावट को बेहतर बनाने में मददगार है।
इसे भी पढ़ें: व्हीटग्रास जूस कब पीना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें सही समय और तरीका
स्किन डिटॉक्स के लिए कैसे इस्तेमाल करें व्हीटग्रास-How to use wheatgrass for skin detoxification
डॉक्टर चंचल शर्मा बताती हैं कि अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन अंदर से ग्लो करे और साफ रहे तो आपको इस व्हीटग्रास से जूस बनाकर पीना चाहिए। इसके अलावा आप इसकी चाय पी सकते हैं या इसका पानी भी पी सकते हैं।
इस प्रकार से आप अपनी स्किन के लिए व्हीटग्रास जूस को पी सकते हैं जो कि त्वचा को अंदर से हेल्दी रखने के साथ इसकी बनावट को बेहतर बनाए रखने में मददगार है। तो इन टिप्स को अपनाएं और साफ, सुंदर और ग्लोइंग स्किन के लिए व्हीटग्रास का इस्तेमाल करें।
यह विडियो भी देखें
FAQ
त्वचा के लिए सबसे अच्छा जूस कौन सा है?
त्वचा के लिए सबसे अच्छा है संतरे का जूस जो कि खून साफ करने के साथ ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने और स्किन डिटॉक्स में मददगार है। साथ ही रेगुलर इसका सेवन आपको ग्लोइंग स्किन पाने में मदद कर सकता है।कौन सा जूस पीने से चेहरे पर चमक आती है?
चेहरे में चमक लाने के लिए आपको एलोवेरा जूस पीना चाहिए। ये स्किन को अंदर से साफ करने के साथ एजिंग के लक्षणों से भी बचाव में मददगार है। इससे चेहरे की चमक बढ़ती है और चेहरा दूर से ग्लो करता है।स्किन को टाइट करने के लिए क्या खाएं?
स्किन को टाइट करने के लिए (Skin ko tight karne ke liye kya Khaye) आपको अपनी डाइट में अनार, आंवला, संतरा, चुकंदर, गाजर और सेब जैसे फलों को शामिल करना चाहिए। इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Jan 05, 2026 18:24 IST
Published By : Pallavi Kumari