
Rice Water for Face Whitening in Hindi:चावल अधिकतर भारतीय घरों में बनाए जाते हैं। कई लोगों को चावल खाना बेहद पसंद होता है। चावल जिस तरह से सेहत के लिए फायदेमंद होता है, उसी तरह से चावल का पानी भी स्किन और बालों के लिए लाभकारी होता है। कई लोग चावल के पानी से बालों को धोते भी हैं, लेकिन आप चाहें तो इसे अपने चेहरे और त्वचा पर भी लगा सकते हैं। चावल के पानी में मौजूद विटामिन्स, मिनरल्स स्किन को नमी प्रदान करते हैं और स्किन को हाइड्रेट रखते हैं। इसमें प्रोटीन भी होता है, जिससे स्किन को पोषण मिलता है। अगर आप रोजाना अपनी त्वचा पर चावल के पानी का इस्तेमाल करेंगे, तो इससे स्किन की रंगत में सुधार होगा। साथ ही त्वचा खूबसूरत, मुलायम और निखरी हुई भी नजर आएगी। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर चेहरे पर चावल के पानी को कैसे लगाना चाहिए? या फिर चेहरे पर चावल का पानी लगाने के फायदे (Rice Water Benefits for Skin in Hindi) क्या होते हैं? तो चलिए, जानते हैं चेहरे पर चावल का पानी लगाने के तरीके (How to Apply Rice Water on Face in Hindi)-
चेहरे पर चावल का पानी कैसे लगाएं?- How to Apply Rice Water on Face
1. चावल का पानी और मुल्तानी मिट्टी- Rice Water and Multani Mitti for Face
चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए आप अपने चेहरे पर चावल का पानी लगा सकते हैं। इसके लिए आप चावल के पानी में मुल्तानी मिट्टी डालें। इसका अच्छी तरह से पेस्ट बना लें, फिर अपने चेहरे पर अप्लाई करें। रोजाना चावल के पानी और मुल्तानी मिट्टी को एक साथ मिलाकर लगाने से आपकी चेहरे की कई समस्याओं को दूर करने में मदद मिल सकती है। यह फेस पैक ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए भी काफी अच्छा होता है।
इसे भी पढ़ें- बालों पर इन 4 तरीकों से लगाएं चावल का पानी, बढ़ेगी चमक-खूबसूरती
2.चावल का पानी और चंदन पाउडर- Rice Water and Chandan Powder for Face
आप अपने चेहरे पर चावल के पानी में चंदन का पाउडर मिक्स करके भी लगा सकते हैं। चंदन के पाउडर की तासीर ठंडी होती है, जिससे स्किन को ठंडक मिलती है। साथ ही चेहरे के मुहांसों, दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिलता है। चावल के पानी से स्किन की चमक बढ़ती है और स्किन हाइड्रेट होती है।
3. चावल का पानी और बेसन- Rice Water and Besan for Face
आप चेहरे पर चावल के पानी में बेसन मिलाकर भी अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए आप 5-6 चम्मच चावल का पानी लें। इसमें बेसन और हल्दी मिक्स करें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं। फिर 15-20 मिनट के बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें। अगर आप सप्ताह में 2-3 बार इस फेस पैक को लगाएंगे, तो इससे आपकी स्किन में काफी फर्क देखने को मिलेगा। हल्दी दाग-धब्बों को दूर करता है, चावल के पानी से स्किन मॉइश्चराइज रहेगी। बेसन चेहरे को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।
4. चावल का पानी और आटा- Rice Water and Flour for Face
चावल के पानी में चावल का आटा, ब्राउन शुगर और कॉफी पाउडर मिलाकर भी चेहरे पर लगाया जा सकता है। इसके लिए आप 4-5 चम्मच चावल का पानी लें। इसमें चावल का आटा, ब्राउन शुगर और कॉफी पाउडर मिक्स करें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से स्क्रब करें। 2-3 मिनट तक चेहरे को स्क्रब करने से आपकी स्किन पर निखार आने लगेगा। आपकी खूबसूरती भी चार गुना बढ़ जाएगी।
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर एलोवेरा कैसे लगाएं? जानें 5 तरीके
आप भी अपने चेहरे पर निखार लाने के लिए, चेहरे की रंगत में सुधार करने के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद मिल सकती है। लेकिन अगर आपको त्वचा से जुड़ी कोई समस्या है, तो आपको डॉक्टर से कंसल्ट करके ही किसी भी घरेलू उपाय को आजमाना चाहिए, अन्यथा आपको नुकसान भी पहुंच सता है।