
Rose Face Pack Benefits : पूरे दुनिया में इन दिनों वैलेंटाइन वीक मनाया जा रहा है। 7 से 14 फरवरी तक चलने वाला ये प्यार का सप्ताह प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए बहुत खास होता है। वैलेंटाइन वीक के मौके पर लोग एक-दूसरे को कई तरह के गुलाब के फूल देते हैं। गुलाब के इन्हीं फूलों में से एक है सफेद गुलाब। वैसे तो सफेद गुलाब का फूल किसी से माफी मांगने के लिए दिया जाता है, लेकिन ये चेहरे की खूबसूरती में भी चार चांद लगाने के काम आता है। वैलेंटाइन वीक का मौका है और हवाओं में गुलाब के फूल की महक भी है इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं सफेद गुलाब के फूलों का फेस पैक बनाने का तरीका और इसके फायदों के बारे में।
सफेद गुलाब का फेस पैक कैसे बनाएं?
सामग्री की लिस्ट
- सफेद गुलाब के फूल की पंखुड़ियां - 1 छोटी कटोरी
- कच्चा दूध - 2 से 3 चम्मच
- शहद - 1 चम्मच
- हल्दी - आवश्यकतानुसार
बनाने का तरीका
सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियों को पानी से धो लें और इसे ग्राइंडर में पीस लें।
अब पीसी हुई गुलाब की पंखुड़ियों को एक कटोरी में निकाल लें।
गुलाब के पेस्ट में थोड़ा सा कच्चा दूध और शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं।
इस पेस्ट में चुटकी भर हल्दी मिलाकर फेस पैक को तैयार करें।
सफेद गुलाब का फेस पैक तैयार करने के बाद चेहरे को पानी से धोएं और लगाएं।
20 से 25 मिनट तक चेहरे पर सफेद गुलाब का फेस पैक लगा रहने दें। जब फेस पैक सूख जाए तो चेहरे को पानी से धोएं।
आप चेहरे पर सफेद गुलाब के फूलों का फेस पैक सप्ताह में 2 से 3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः ग्लोइंग स्किन के लिए घर में बनाएं बादाम क्रीम, झुर्रियों से भी मिलेगा छुटकारा
चेहरे पर सफेद गुलाब का फेस पैक लगाने के 5 फायदे
1. गुलाब की पंखुड़ियों में विटामिन सी पाया जाता है, जो डेड स्किन को हटाकर उसे ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।
2. गुलाब की पंखुड़ियों और हल्दी के एंटीऑक्सीडेंट्स चेहरे पर होने वाले पिंपल्स, एक्ने और मास्क को हटाने में मदद करते हैं।
3. सफेद गुलाब के फेस पैक में एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो उम्र के चेहरे पर होने वाले झुर्रियों और झाइयों को कम करने में मदद करते हैं।
4. गुलाब की पंखुड़ियों का फेस पैक लगाने से स्किन की खराब टेक्सचर में सुधारने में मदद मिलती है।
5. सर्दियों के मौसम में गुलाब की पंखुड़ियों का फेस पैक लगाने से स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है, जिससे ड्राइनेस की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
Pic Credit : Freepik.com