बालों पर इन 3 तरीकों से लगाएं नीम का तेल, Hair Problems से मिलेगा छुटकारा

नीम का तेल बालों के लिए बहुत ही उपयोगी है। बालों की अलग-अलग प्रॉब्लम के अनुसार नीम के तेल का उपयोग किया जाए, तो यह ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों पर इन 3 तरीकों से लगाएं नीम का तेल, Hair Problems से मिलेगा छुटकारा


सर्दियों के मौसम में बालों की समस्या बढ़ जाती है क्योंकि इन दिनों ज्यादातर लोग गुनगुने पानी से हेयर वॉश करते हैं। इससे बालों में ड्राईनेस आ जाती है, जिससे डैंड्रफ और अन्य समस्याएं होने लगती है। ऐसे में बालों को हाड्रेट रखना बहुत जरूरी है। इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप कई तरह के उपाय आजमाती होंगी। इन्हीं से एक कारगर उपाय है, नीम के तेल का उपयोग। नीम के तेल में कई तरह के गुण पाए जाते हैं, जो सर्दी के मौसम में आपके बालों की अच्छी केयर करने के लिए जाने जाते हैं जैसे एंटीफंगल और एंटीसेप्टिक गुण। इनकी मदद से डैंड्रफ की समस्या तो कम होती है, साथ ही बाल लंबे, घने और चमकदार भी बनते हैं। नीम के तेल का अधिकतम लाभ उठाने के लिए जरूरी है कि आप इसे सही तरह से इस्तेमाल करने के तरीकों के बारे में जानें।

नीम के तेल के साथ नारियल तेल

neem oil for hai

इस मौसम में चूंकि बालों को भरपूर पोषण नहीं मिल पाता है, इसलिए बालों में कंडिशनिंग कम हो जाती है। बालों को अच्छी तरह कंडिशन करने के लिए नीम के तेल के साथ नारियल के तेल को मिक्स करके उपयोग किया जा सकता है। दोनों तेल को समान मात्रा में लें और सिर पर लगाने से पहले हल्का गुनगुना कर लें। तैयार तेल से बालों की हल्के हाथों से मसाज कर लें। आधे से एक घंटे के लिए बालों पर यह तेल लगा छोड़ दें। इसके बाद अच्छी तरह बालों को वॉश कर लें। इससे बालों की चमक बढ़ेगी और बालों को मजबूती भी मिलेगी।

नीम के तेल के साथ कपूर मिलाएं

इन दिनों गुनगुने पानी से हेयर वॉश करने की वजह से सिर में खुजली और डैंड्रफ जैसी समस्या आम हो जाती है। आप इस समस्या से भी नीम के तेल की मदद से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए नीम के साथ कपूर मिलाएं और तेल का हल्का गुनगुना कर लें। आप तेल की मात्रा अपने बालों की लेंथ के अनुसार लें और उसी के अनुकूल कपूर डालें। इस तैयार तेल को अपने बालों में लगाएं। तेल लगाने के बाद हल्के हाथों से कुछ देर के लिए सिर की मसाज भी करें। इस प्रक्रिया को सप्ताह में कम से कम दो बार जरूर फॉलो करें। सिर से डैंड्रफ की समस्या के साथ खुजली की प्रॉब्लम भी कम होने लगेगी।

इसे भी पढ़ें : बालों को मजबूत बनाने के लिए लगाएं ये 5 तेल, मिलेंगे और भी फायदे

नीम के तेल के साथ शहद मिक्स करें

neem oil for hair

विंटर सीजन में फ्रीजी हेयर होना भी एक आम समस्या है। फ्रीजी हेयर को बहुत ज्यादा केयर की जरूरत होती है वरना बाल कमजोर हो जाते हैं और काफी ज्यादा झड़ने लगते हैं। फ्रीजी हेयर की समस्या से छुटकारा चाहिए तो बालों की लंबाई के अनुसार एक कटोरी में नीम का तेल लें और इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। इस मिश्रण को बालों में अच्छी तरह लगाएं। आधा घंटे के लिए बालों को यूं ही छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से हेयर वॉश कर लें। फ्रीजी हेयर से तो छुटकारा मिल ही जाएगा, साथ ही बालों का झड़ना कम होगा और बाल सिल्की भी हो जाएंगे।

 

Read Next

बालों पर लगाएं घर पर बना ये खास लिक्विड, निकल जाएगा एक्सट्रा ऑयल

Disclaimer