बालों पर लगाएं घर पर बना ये खास लिक्विड, निकल जाएगा एक्सट्रा ऑयल

आफ्टर हेयर वॉश लिक्विड लगाने से बालों का चिपचिपापन खत्म होगा। साथ ही बाल खूबसूरत और सिल्की भी नजर आएंगे।

Meera Tagore
Written by: Meera TagoreUpdated at: Feb 09, 2023 17:15 IST
बालों पर लगाएं घर पर बना ये खास लिक्विड, निकल जाएगा एक्सट्रा ऑयल

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

आमतौर पर महिलाएं हेयर केयर के चलते सप्ताह में दो से तीन बार हेयरवॉश करती हैं। लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं, जिन्हें रोजाना हेयर वॉश करना पड़ता है, क्योंकि उनके बाल हेयरवॉश के बावजूद चिपचिपे रहते हैं। रोजाना हेयर वॉश करना बालों की हेल्थ के लिए सही नहीं होता है। इससे बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं। मगर आप परेशान मत होइए क्योंकि ऐसी महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा है, जो लगभग रोजाना हेयर वॉश करती हैं। रोजाना हेयर वॉश करने के बजाय आपको चाहिए कि अपने बालों के लिए ऐसा टॉनिक यूज करें, जो हेयरवॉश के बाद यूज किया जाता है। इस टॉनिक को आप घर में मौजूद इंग्रीडिएंट से बना सकती हैं। तो देर किस बात की? यहां हम आपको बता रहे हैं कि उस हेयर टॉनिक के बारे में जिसे आफ्टर हेयर वॉश आप यूज कर सकती हैं। इससे बालों का चिपचिपापन कम होने के साथ-साथ बालों का स्वास्थ्य बेहतर होगा। बाल मजबूत और खूबसूरत नजर आएंगे।

how to remove extra oil from hair

कैसे बनाएं आफ्टर हेयर वॉश लिक्विड

हेयर वॉश लिक्विड के लिए आपको चाहिए एप्पल साइडर, विनेगर, रोजमेरी और लेमन एसेंशियल ऑयल। हेयर वॉश लिक्विड बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कप पानी लें, इसमें दो चम्मच साइडर विनेगर मिलाएं। साथ ही 4 बूंद रोजमेरी और 2 बूंद एसेंशियल ऑयल के मिलाएं। अब सभी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स कर लें। आपका आफ्टर हेयर वॉश लिक्विड रेडी है।

आफ्टर हेयर वॉश लिक्विड कैसे इस्तेमाल करें

शैंपू से हेयर वॉश करें : आप हेयर वॉश लिक्विड यूज करने से पहले अपने बालों को अच्छी तरह वॉश कर लें। हेयर वॉश करने के लिए आप उसी शैंपू का यूज करें, जो आपके बालों को सूट करता है। ऐसा कोई शैंपू या हेयर वॉश प्रोडक्ट यूज न करें, जिससे आपके बाल झड़ते हैं। अगर आपके बाल बहुत ज्यादा चिपचिपे होते हैं, तो बेहतर होगा कि हेयर वॉश के दौरान दो बार शैंपू अप्लाई करें। ऐसा करने से बालों में गंदगी भी नहीं बचेगी।

इसे भी पढ़ें : लंबे, घने और मजबूत बालों के लिए जरूरी है हेयर ऑयलिंग, जानें बालों में तेल लगाते समय क्‍या करें और क्‍या नहीं?

आफ्टर वॉश लिक्विड अप्लाई करें : जब बाल अच्छी तरह वॉश हो जाए तो इस लिक्विड को अपने बालों पर अप्लाई करें। ध्यान रखें कि इस लिक्विड को आपको अपने स्कैल्प पर अप्लाई करना है। अच्छी तरह लगाने के बाद कुछ देर के लिए बालों को यूं ही छोड़ दें। करीब दो से तीन मिनट तक इंतजार करें।

इसे भी पढ़ें : बालों में तेल लगाते समय न करें ये 4 गलतियां, खराब हो सकते हैं आपके बाल

कंडीशनर अप्लाई करें : अगर आपके बाल बहुत ज्यादा फ्रीजी रहते हैं और हेयर वॉश के बाद भी ईजीली खिले-खिले नजर नहीं आते हैं तो होममेड लिक्विड अप्लाई करने के बाद कंडीशनर भी यूज करें। ध्यान रहे कि कंडीशनर आपको बालों की जड़ों से नहीं लगानी है। कंडीशनर जड़ों के थोड़ा ऊपर से लगाना शुरू करें और बालों के एंड टिप तक लगाएं। अच्छी तरह से हाथों से मलकर कंडीशनर बालों पर अप्लाई करें। इसके बाद दो से तीन मिनट तक फिर से बालों में कंडीशनर लगा छोड़ दें।

सादे पानी से हेयर वॉश करें : अंत में अपने बालों को अच्छी तरह से सादे पानी से हेयर वॉश करें। बालों को वॉश करने के बाद तौलिए की मदद से गीले बालों को सुखाएं। कोशिश करें कि बालों को नैचुरली सूखने दें। जब पूरी तरह बाल सूख जाएं, तो अपने पसंद की हेयर स्टाइलिंग करें। आप पाएंगी कि आपके बालों का सारा तेल निकल गया है और चिपचिपापन भी खत्म हो चुका है।

आफ्टर हेयर वॉश लिक्विड का लाभ

यहां बताए कि प्रक्रिया को आप सप्ताह में दो से तीन बार अप्लाई कर सकती हैं। बालों का स्वास्थ्य बेहतर हो जाएगा। इसके अलावा जिन चीजों का इस लिक्विड को बनाने में उपयोग किया जा रहा है, वह बालों में एक्स्ट्रा ऑयल नहीं बनने देता और स्कैल्प को भरपूर पोषण भी मिलता है।

 
Disclaimer