Doctor Verified

बवासीर का कारगर देसी इलाज है नींबू, इस तरह करें इस्तेमाल

How To Use Lemon For Piles: बवासीर से परेशान हो गए हैं, तो नींबू से राहत पाई जा सकती हैं। जानते हैं बवासीर में नींबू का कैसे यूज कैसे करें। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बवासीर का कारगर देसी इलाज है नींबू, इस तरह करें इस्तेमाल


How To Use Lemon For Piles: बवासीर होने पर व्यक्ति काफी परेशान हो जाता है। इसमें गुदे में दर्द, खुजली और खून की समस्या भी हो जाती हैं। कई बार बवासीर बढ़ने पर मांसपेशियों में दर्द भी हो जाता है। बहुत से लोग बवसीर से राहत पाने के लिए दवाइयों का सेवन करते हैं। लेकिन कई बार इनका सेवन करने से भी मन मुताबिक रिजल्ट नहीं मिलता है और समस्या बनी रहती हैं। ऐसे में आयुर्वेद के अनुसार, बवासीर के दर्द को कम करने के लिए नींबू का इस्तेमाल किया  जा सकता है। नींबू हर घर में पाया जाता है। इसमें मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुण और एंटीऑक्सीडेंट्स सूजन को कम करने के साथ दर्द से भी राहत देते हैं। नींबू शरीर में डैमेज सेल्स को भी ठीक करने में मदद करते हैं। वहीं बवासीर में नींबू के सेवन से कब्ज की समस्या दूर होती है और पेट भी साफ होता है। आइए जानते हैं बवासीर में नींबू का इस्तेमाल कैसे करें। सुधा क्लीनिक के आयुर्वेदिक डॉक्टर अलका शर्मा से। 

एनस पर लगाएं नींबू का रस

बवासीर में होने वाली परेशानी को कम करने के लिए एनस पर नींबू के रस का भी इस्तेमाल भी किया जा सकता है। नींबू का रस में मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुण बवासीर की समस्या से राहत देते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए नींबू के रस को निकालकर रूई की मदद से सूजे हुए हिस्सों पर लगाएं। वहीं इस रस को फ्रिजर में ठंडा करके भी लगाया जा सकता है। ऐसा करने से सूजन से राहत मिलेगी और दर्द भी कम होगा।

lemon

गुनगुने पानी में नींबू का रस

अगर आपको बवासीर की समस्या काफी परेशान कर रही हैं, तो गुनगुने पानी में नींबू का रस मिलाकर सेवन करें। ऐसा करने से पेट साफ होने में मदद मिलेगी और शरीर भी हाइड्रेट रहेगा। गुनगुने पानी में नींबू का रस डालकर पीने से पेट में कब्ज भी नहीं बनती है और मल भी सॉफ्ट होता है।

इसे भी पढ़ें- यूरिक एसिड के लिए रामबाण इलाज है पत्थरचट्टा, जानें सेवन का तरीका

नींबू के साथ सेंधा नमक

बवासीर से राहत पाने के लिए नींबू के साथ सेंधा नमक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 नींबू को बीच से काट लें। इसमें काला नमक छिड़कर नींबू को धीरे-धीरे चूसें। ऐसा करने से पाचन-तंत्र मजबूत होगा, खाना पचाने में मदद मिलेगी और कब्ज से राहत मिलेगी। सेंधा नमक और नींबू के सेवन से शरीर भी डिॉक्टस होगा और पेट साफ रहेगा।

नींबू का रस और शहद

बवासीर को कम करने के लिए नींबू का रस और शहद का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। शहद एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। इसके सेवन से इम्यूनिटी मजबूत होने के साथ पेट भी साफ होता है। इसका सेवन करने के लिए 1 गिलास पानी में 1 चम्मच शहद और 1 नींबू के रस को मिलाएं और पी जाएं। रोज रात को खाना खाने के बाद इस ड्रिंक को पीने से खाना ठीक से पचता है और सुबह पेट आसानी से साफ होता है। इसका सेवन करने से कब्ज की समस्या से भी राहत मिलती है।

बवासीर में नींबू के फायदे 

  • बवासीर में नींबू इस्तेमाल करने से कब्ज से राहत मिलती है।
  • नींबू एनस में हो रही सूजन से भी राहत देता है।
  • नींबू बवासीर के दर्द को दूर करने में मददगार है।
  • बवासीर में नींबू के रस के सेवन से मल त्याग करने में आसानी होती है।

बवासीर में इन तरीकों से नींबू का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। हालांकि, इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य लें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

सुबह खाली पेट अश्वगंधा खाने से क्या होता है? जानें अश्वगंधा लेने का सबसे अच्छा समय क्या है?

Disclaimer