नारियल और दालचीनी हेयर मास्क लगाने से डैमेज बालों में आएगी नई जान, जानें बनाने का तरीका

cinnamon and coconut oil for hair: नारियल तेल और दालचीनी से बने हेयर मास्क को अप्लाई कर आप कई तरह की बालों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
नारियल और दालचीनी हेयर मास्क लगाने से डैमेज बालों में आएगी नई जान, जानें बनाने का तरीका

Cinnamon And Coconut Oil For Hair: बालों से जुड़ी समस्या इतनी आम है कि लगभग हर कोई इनसे परेशान रहता है। हालांकि, इनसे बचने के लिए तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का यूज करते हैं। लेकिन, कई बार खराब खानपान, तो खराब जीवनशैली की वजह से बालों पर विशेष पोजीटिव असर नहीं पड़ता। नतीजतन, बालों का रूखापन, बेजान और बालों के झड़ने की समस्या बनी रहती है। इन सबसे निपटने के लिए घरेलू उपचार के तौर पर आप दालचीनी और नारियल तेल से बने हेयर मास्क का उपयोग कर सकते हैं। जानें, इसे लगाने और बनाने का तरीका।

cinnamon and coconut oil for hair

नारियल तेल और दालीचीनी से हेयर मास्क बनाने का तरीका (How To Make Cinnamon And Coconut Oil Hair Mask)

सामग्री

  • नारियल तेलः 4 चम्मच
  • दालचीनी पाउडरः आधा चम्मच

मिश्रण बनाने का तरीका

  • सबसे पहले नारियल तेल को एक छोटी कटोरी में डालें।
  • तेल को हल्का गुनगुना कर लें।
  • इसमें दालचीनी पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • अब इस मिक्स ऑयल से अपने सिर की मसाज करें।
  • करीब आधे से एक घंटे के लिए तेल को बालों में लगा रहने दें।
  • आप चाहें, तो बालों को हेयर कैप से कवर कर सकते हैं।
  • अंत में, गुनगुने पानी की मदद से माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश कर लें।
  • अच्छे रिजल्ट से लिए इस मिश्रण को सप्ताह में एक बार लगाएं।

नारियल तेल और दालचीनी से हेयर मास्क के फायदे (Cinnamon And Coconut Oil Hair Mask Benefits)

बालों का रूखापन दूर होता है (Reduce Hair Dryness)

Reduce Hair Dryness

नारियल तेल में ऐसे तत्व होते हैं, जो बालों को मॉइस्चर करता है। वैसे भी गर्मी के दिनों में धूल-मिट्टी काफी ज्यादा उड़ती है। अगर सही तरह से हेयर केयर रूटीन को फॉलो न किया जाए, तो इससे बालों का रूखापन और हेयर फॉल की प्रॉब्लम बढ़ जाती है। ऐसे में नियमित रूप से नारियल तेल और दालचीनी से बने हेयर मास्क को अप्लाई कर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: किस विटामिन की कमी के कारण बाल सफेद होते हैं? जानें इन विटामिन्स के सोर्स

बालों को पोषण मिलता है (Nourish Hair)

खानपान की खराब आदतों के कारण शरीर में पोषक तत्वों की काफी कम हो जाती है। इससे हमारे बाल भी अछूते नहीं रह जाते हैं। बालों में पोषक तत्वों की कमी की वजह से बाल का झड़ना बढ़ जाता है, दो मुंहे बाल होने लगते हैं, जिससे हेयर वॉल्यूम कम होने लगता है। वहीं, अगर आप नियमित रूप से नारियल तेल के साथ दालचीनी से बना हेयर मास्क अप्लाई करते हैं, तो इससे बालों को पोषण मिलता है, प्रोटीन की आपूर्ति होती है, जिससे बालों में चमक बढ़ती है।

डैंड्रफ की समस्या में कमी आती है (Reduce Dandruff)

डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप नारियल तेल और दालचीनी से बना हेयर मास्क अप्लाई कर सकते हैं। आप चाहें, तो इस मिश्रण में दालचीनी पाउडर की बजाय 3 से 5 बूंद दालचीनी एसेंशियल ऑयल के मिक्स कर सकते हैं। यह हेयर मास्क उन लोगों के लिए काफी उपयोगी हो सकता है, जो हेयर ऑयलिंग कम करते हैं। दरअसल, ऑयलिंग कम करने की वजह से बालों में ड्राइनस हो जाती है, जिससे डैंड्रफ की समस्या ट्रिगर होने लगती है। इसके अलावा, लंबे समय तक हेयर ऑयलिंग नहीं करने से स्कैल्प पर भी बुरा असर पड़ता है।  दालचीनी और नारियल तेल मास्क अप्लाई से हल्की-सी मसाज करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा, डैंड्रफ की समस्या कम होगी और बालों में नई जान आ जाएगी।

image credit: freepik

Read Next

बालों को जड़ से मजबूत बनाने के लिए अपनाएं ये 5 आयुर्वेदिक उपाय

Disclaimer