गर्मियों में बालों में नारियल तेल कैसे लगाएं? जानें 3 आसान तरीके

Coconut Oil For Hair In Summer: बालों में नारियल तेल लगाने से कई लाभ मिलते हैं, आइए जानते हैं गर्मियों में आप इसका प्रयोग बालों में कैसे कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में बालों में नारियल तेल कैसे लगाएं? जानें 3 आसान तरीके

Coconut Oil Uses For Hair In Summer: सर्दियों हो या गर्मियां, हर मौसम में बालों को स्वस्थ रखने के लिए तेल लगाना बहुत जरूरी है। लेकिन तेल का चुनाव मौसम के अनुसार बहुत जरूरी है। आपने अक्सर देखा होगा कि लोग गर्मियों के मौसम में नारियल तेल के प्रयोग से बचते हैं, क्योंकि यह बालों में जम जाता है और डैंड्रफ आदि का कारण बन सकता है। इसलिए सर्दियों में लोग बादाम, सरसों और जैतून के तेल का प्रयोग अधिक करते हैं। वहीं जब गर्मियों की बात आती है, तो इस दौरान सरसों के तेल से बचने की सलाह दी जाती है, क्योंकि यह प्रकृति में गर्म होता है और काफी चिपचिपा भी होता है। इसलिए गर्मियों में बालों में नारियल तेल का प्रयोग सबसे अधिक किया जाता है। क्योंकि यह काफी हल्का और कम चिपचिपा होता है, लेकिन इसके प्रयोग से बालों को जबरदस्त लाभ मिलते हैं। यह बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने और उनसे बचाव में भी मदद करता है। लेकिन बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आता है, कि गर्मियों में नारियल तेल का प्रयोग बालों को स्वस्थ रखने के लिए किस-किस तरह से किया जा सकता है? इस लेख में हम आपक इसके 3 आसान तरीके बता रहे हैं।

Coconut Oil Uses For Hair In Summer in hindi

गर्मियों में बालों में नारियल तेल लगाने का तरीके- Best Way To Use Coconut Oil On Hair In Hindi

अन्य तेल के साथ मिलाकर लगाएं

आप नारियल तेल के साथ किसी अन्य तेल जैसे कैस्टर ऑयल, जैतून या बादाम किसी भी एक तेल के साथ, बराबर मात्रा में नारियल तेल मिलाकर बालों में अप्लाई कर सकते हैं। इससे अन्य तेलों के गाढ़ेपन और चिपचिपाहट को दूर करने में मदद मिलेगी, साथ ही उनसे लाभ भी बालों को मिल पाएंगे।\

इसे भी पढें: बालों पर नारियल तेल, नींबू और एलोवेरा लगाने के फायदे और तरीका

करी पत्ता पकाकर लगाएं

जरूरत के अनुसार नारियल तेल लें, एक पैन में तेल डालें और इसमें 8-10 करी पत्ता डालकर गर्म करें। जब करी पत्ता पक जाएं, तो गैस बंद कर दें। तेल को ठंडा होने दें और बालों में अप्लाई करें। इसे स्कैल्प से लेकर स्प्लिट एंड्स तक लगाएं। यह डैंड्रफ की समस्या दूर करने में बहुत प्रभावी है।

इसे भी पढें: दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए इस तरह लगाएं एलोवेरा, मिलेंगे और भी फायदे

नारियल तेल और कपूर

नारियल तेल में 1-2 कपूर की गोलियां पीसकर मिलाएं, इसे कपूर को अच्छी तरह घुलने तक गर्म करें। उसके बाद गैस बंद कर दें और इसे ठंडा होने दें। उसके बाद इसे बालों में अप्लाई करें। इसे सिर धोने से 4-5 घंटे पहले बालों में लगाएं और उसके बाद शैंपू से सिर धो लें।

All Image Source: Freepik

Read Next

लंबे, मोटे और घने बाल पाने के लिए लगाएं एलोवेरा हेयर मास्क, जानें आसान तरीका

Disclaimer