Aloe Vera Hair Mask For Hair Growth And Thickness: पतले, दोमुंहे और कमजोर बालों की समस्या लोगों में काफी आम हो गई है। वहीं कुछ लोगों में यह भी देखने को मिलता है उनके बाल बढ़ना भी बंद हो जाते हैं। इसके लिए कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। हमारा खराब खानपान, पोषण की कमी, बालों की पर्याप्त देखभाल न करना और खराब जीवनशैली आदि कुछ इनके प्रमुख कारण हैं। लेकिन सभी की चाहत होती है, कि उनके पास मजबूत, घने-मोटे, लंबे और शाइनी बाल हों। इस चाहत में लोग लोगों द्वारा सुझाए हेयर केयर प्रोडक्ट्स और कई घरेलू नुस्खे ट्राई करते हैं, लेकिन केमिकल से भरपूर हेयर केयर प्रोडक्ट्स का प्रयोग लंबे समय में सिर्फ बालों को नुकसान पहुंचाता है। तो क्या बालों से जुड़ी समस्या को कोई इलाज नहीं है? जी नहीं, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। प्रकृति ने हमें कई ऐसी चीजें प्रदान की हैं, जो संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होती हैं। ऐसा ही एक अद्भुत पौधा है एलोवेरा। बालों की कोई भी समस्या क्यों न हो, अगर आप सही तरीके से इसका बालों में प्रयोग करें तो आपकी समस्या जल्द दूर हो सकती है।
अगर आप मोटे-घने बाल पाने चाहते हैं, साथ ही उनका तेजी से विकास चाहते हैं तो आपको एलोवेरा को फेस पैक के रूप में अप्लाई करना चाहिए। इससे कमजोर, डैमेड और पतले बालों की समस्या दूर होगी। साथ ही बाल लंबे और मजबूत भी बनेंगे। अब सवाल यह उठता है कि एलोवेरा हेयर मास्क कैसे बनाएं? इस लेख में हम आपको इसका आसान तरीका बता रहे हैं।
लंबे, मोटे और घने बालों के लिए एलोवेरा हेयर मास्क कैसे बनाएं- How To Make Aloe Vera Hair Mask For Hair Growth And Thickness In Hindi
सामग्री;
- एलोवेरा जेल 2 बड़े चम्मच
- कैस्टर ऑयल आधा कप
- एक अंडा
इसे भी पढेें: बालों में रातभर के लिए लगाकर छोड़ दें एलोवेरा और नारियल तेल, मिलेंगे 5 जबरदस्त फायदे
बनाने का तरीका:
सभी सामग्रियों को एक कटोरी या बाउल में डालें और अच्छी तरह मिक्स करलें। बस आपका होममेड एलोवेरा हेयर मास्क तैयार है।इसे स्कैल्प में अप्लाई करें और कुछ समय मालिश करें। उसके बाद पूरे बालों पर अच्छी तरह लगाकर 30 मिनट से 1 घंटे के लिए छोड़ दें। उसके बाद किसी हर्बल शैंपू की मदद से सिर धो लें। अब बालों को तौलिए की मदद से सुखा लें, लेकिन हेयर ड्रायर का प्रयोग न करें। बालों को नेचुरली सूखने दें।
इसे भी पढें: बालों में इस तरह लगाएं आंवला, रीठा, शिकाकाई, भृंगराज और हिबिस्कस पाउडर, कई समस्याएं होंगी दूर
बालों के लिए कैसे लाभकारी है ये हेयर मास्क
यह तीनों ही सामग्रियां बालों के लिए जरूरी पोषण से भरपूर होती है। इनमें एंटीऑक्सीडेंट्स, हेल्दी फैट्स, प्रोटीन, मॉइश्चराइजिंग गुण और कई जरूरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं। जो बालों को पोषण प्रदान करते हैं और उन्हें कमजोर होने से बचाते हैं। यह हेयर मास्क बालों की डैमेज रिपेयर करता है और बालों को फिर से स्वस्थ बनाता है। यह बालों के रुके हुए विकास को फिर से तेज करने में भी मदद करता है।
All Image Source: freepik