बालों में इस तरह लगाएं आंवला, रीठा, शिकाकाई, भृंगराज और हिबिस्कस पाउडर, कई समस्याएं होंगी दूर

Amla Reetha Shikakai Bhringraj Hibiscus Powder For Hair: बालों की सभी समस्याओं को दूर करने में यह सामग्रियां बहुत लाभकारी है, जानें करें प्रयोग।

Vineet Kumar
Written by: Vineet KumarUpdated at: Feb 28, 2023 19:35 IST
बालों में इस तरह लगाएं आंवला, रीठा, शिकाकाई, भृंगराज और हिबिस्कस पाउडर, कई समस्याएं होंगी दूर

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

Amla Reetha Shikakai Bhringraj Hibiscus Powder For Hair: प्राचीन काल से ही बालों को स्वस्थ रखने के लिए आंवला, रीठा, शिकाकाई, भृंगराज और गुड़हल के फूल के पाउडर का प्रयोग काफी किया जाता है। सभी बालों के लिए बहुत लाभकारी होते हैं। लेकिन क्या आपने कभी साथ में इनका प्रयोग किया है? आमतौर पर लोग या तो इनका अलग-अलग बालों में प्रयोग करते हैं, या फिर किन्हीं 2-3 सामग्रियों को मिलाकर बालों में लगाते हैं। आपने देखा होगा कि जिनका हेयर केयर प्रोडक्ट्स का प्रयोग आप करते हैं, उनमें ये सामग्रियां मुख्य सामग्री के रूप में प्रयोग की जाती हैं। फिर चाहे वो आपके शैंपू हो, तेल या हेयर मास्क और पैक आदि।

लेकिन हम में से ज्यादातर लोग यह नहीं जानते हैं कि सबको बालों में एक साथ मिलाकर लगाने से लगभग सभी समस्याओं से निजात मिल सकती है। आयुर्वेद में बालों से जुड़ी समस्याओं के उपचार के लिए इन जड़ी-बूटियों का प्रयोग काफी बड़े स्तर पर किया जाता है। हालांकि बालों में सभी सामग्रियों का साथ में प्रयोग कैसे करें? इस बात को लेकर लोग काफी असमंजस में रहते हैं। अगर आप भी बालों के झड़ने या अन्य समस्याओं से परेशान हैं, तो इस लेख में हम आपको इनके प्रयोग का का आसान तरीका बता रहे हैं।

Amla Reetha Shikakai Bhringraj Hibiscus Powder For Hair

आंवला रीठा शिकाकाई भृंगराज हिबिस्कस पाउडर का उपयोग कैसे करें?- How To Use Amla Reetha Shikakai Bhringraj Hibiscus Powder For Hair In Hindi

सामग्री:

  • आंवला पाउडर- 1 चम्मच
  • रीठा पाउडर- 1 चम्मच
  • शिकाकाई पाउडर- 1 चम्मच
  • हिबिस्कस पाउडर- 1 चम्मच
  • भृंगराज पाउडर- 1 चम्मच
  • बालों का तेल (सरसों या नारियल)- 2-3 चम्मच

प्रयोग का तरीका:

एक बाउल में सभी सामग्रियां डालें। इनमें तेल डालकर मिक्स करें। अब इसमें जरूरत के अनुसार पानी डालकर एक स्मूद पेस्ट बना लें। इसे बालों में एक हेयर पैक की तरह प्रयोग करें। नहाने से 1 घंटा या 30 मिनट पहले बालों में लगाएं और उसके बाद सिर धो लें। यह एक नैचुरल शैंपू के रूप में काम करेगा और डीप क्लींजिंग में मदद करेगा।

इसे भी पढें: बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए कपूर का तेल कैसे बनाएं? जानें इसके फायदे और बनाने का तरीका

आंवला रीठा शिकाकाई भृंगराज हिबिस्कस पाउडर हेयर पैक लगाने के फायदे- Amla Reetha Shikakai Bhringraj Hibiscus Powder Benefits For Hair In Hindi

1. बालों का झड़ना रोकने में मदद मिलेगी

2. यह बालों के रोम को मजबूत बनाएगा और विकास में मदद करेगा

3. डैंड्रफ, फंगस और स्कैल्प की गंदगी साफ करने के लिए एक प्रभावी उपाय है

4. बालों को घना और शाइनी बनाने में मदद करता है

5.बालों को नैचुरली काला बनाए रखने में मददगार है, साथ ही सफेद होने से रोकने में भी मददगार है।

All Image Source: Freepik

Disclaimer