
Camphor Oil For Hair Growth In Hindi: बालों की पर्याप्त देखभाल न करने और शरीर में पोषण की कमी के चलते बालों से जुड़ी कई समस्याएं देखने को मिलती हैं, जिनमें बालों का विकास ठीक से न होना या बहुत धीरे-धीरे होने सबसे आम समस्याओं में से एक है। लेकिन क्या आप जानते हैं, अगर आप कपूर का तेल बालों में लगाने से आपकी यह समस्या दूर हो सकती है? और बालों की लंबाई तेजी से बढ़ाने में काफी मदद मिल सकती है? जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा! ऐसा इसलिए क्योंकि कपूर में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जिससे यह स्कैल्प को स्टिमुलेट करने, ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने और फंगस का सफाया करने में बहुत प्रभावी है। यह स्कैल्प में मौजूद गंदगी, डैंड्रफ और डेड स्किन का सफाया करने के लिए एक रामबाण उपाय साबित हो सकता है, जो आपके बालों के विकास को प्रभावित करती हैं साथ ही हेयर फॉल का कारण बनती हैं।
अब सवाल यह उठता है कि बालों को हेल्दी रखने और तेजी से लंबा करने के लिए घर पर कपूर का तेल कैसे बना सकते हैं? अगर आप भी बालों के न बढ़ने से परेशान हैं, तो इस लख हमें आपको कपूर का तेल बनाने का तरीका और इसके कुछ फायदे बता रहे हैं।
बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए कपूर का तेल कैसे बनाएं- How To Make Camphor Oil For Hair Growth In Hindi
हेयर ग्रोथ के लिए कपूर का तेल बनाने और लगाने का तरीका बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको बस एक पैन में कप तेल तेल डालना है, फिर इसमें 2-3 कपूर की गोलियों को पीसकर डालें और हल्की आंच पर गर्म करें। जब कपूर तेल में अच्छी तरह घुल जाए तो इसे किसी कंटेनर में निकालकर रख लें। आपका कपूर का तेल तैयार है। इसे आप गुनगुना हो जाने पर या बाद में कभी भी लगा सकते हैं। कोशिश करें कि रात को सोने से से पहले इसे बालों में लगाएं और सुबह सिर धो लें। लेकिन कम से कम 4 घंटे बालों में जरूर लगाएं, इससे बालों को जबरदस्त लाभ मिलेंगे और तेजी से विकास में मदद मिलेगी।
इसे भी पढें: हेयर फॉल कंट्रोल करने के लिए पिएं ये आयुर्वेदिक चाय, बाल बनेंगे घने और मजबूत
बालों में कपूर का तेल लगाने के फायदे- Benefits Of Camphor Oil For Hair In Hindi
सिर्फ बालों के विकास में ही नहीं, अगर आप सप्ताह में 2-3 बार कपूर का तेल बालों में लगाएं तो इससे बालों की कई अन्य समस्याओं से छुटकारा पाने में भी मदद मिलेगी जैसे..
इसे भी पढें: जल्दी बाल बढ़ाने के लिए लगाएं सरसों और अरंडी तेल मिश्रण, मिलेंगे लंबे-घने बाल
- स्कैल्प से हानिकारक बैक्टीरिया, फंगस और गंदगी साफ होगी
- स्कैल्प की डेड स्किन, डैंड्रफ और पपड़ीदार स्कैल्प की समस्या दूर होगी
- बालों के रोम मजबूत बनेंगे और हेयर फॉल कंट्रोल होगा
- बालों के धीरे-धीरे बढ़ने की समस्या दूर होगी और नए बालों के विकास में भी मदद मिलेगी।
- यह बालों को सफेद होने से बचाएगा
- रूखे, बेजान और फ्रिजी बालों को स्मूथ और शाइनी बनाएगा।
इस तरह बालों में कपूर का तेल लगाने से उन्हें स्वस्थ रखने में बहुत मदद मिलेगी। इसलिए इसे अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बनाएं और बालों की समस्याओं को दूर रखें।
All Image Source: Freepik