Doctor Verified

कितनी हेल्दी है आपकी हेयर ग्रोथ? इन आसान तरीकों से जानें

हेयर ग्रोथ सही तरह से हो रही है, यह जानना मुश्किल नहीं है। इसके लिए आप एक्सपर्ट के बताए गए टिप्स को फॉलो करें-
  • SHARE
  • FOLLOW
कितनी हेल्दी है आपकी हेयर ग्रोथ? इन आसान तरीकों से जानें


How Can I Check My Hair Growth In Hindi: हर कोई चाहता है कि उनके बाल खूबसूरत और घने नजर आएं। इसके लिए तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं। जैसे, रेगुलर हेयर केयर रूटीन फॉलो करते हैं। सप्ताह में दो से तीन बार बार हेयर वॉश करते हैं, ऑयलिंग करते हैं और कंडीशनर तथा हेयर मास्क का भी यूज करते हैं। इस तरह केयर की जाए, तो बालों की ग्रोथ भी (Hair Growth Ke Liye Kya Karen) बेहतर होती है। सवाल ये उठता है कि आखिर इसका कैसे पता चले कि हेयर ग्रोथ सही तरह से हो रही है या नहीं। यहां हम आपको वह तरीका बता रहे हैं, जिससे जाना जा सकता है कि आपकी हेयर ग्रोथ सही हो रही है या नहीं। इस बारे में हमने नई दिल्ली स्थित अभिवृत एस्थेटिक्स के कॉस्मेटोलॉजिस्ट और स्किन एक्सपर्ट डॉ. जतिन मित्तल से बात की।

कैसे जानें हेयर ग्रोथ हेल्दी है?

How Can I Check My Hair Growth

बाल शाइनी और बाउंसी है

अगर आपके बाल शाइनी और बाउंसी हैं, तो समझ जाएं कि आपके बालों की ग्रोथ हेल्दी है। दरअसल, जब स्कैल्प ऑयल प्रोड्यूस करता है, तो इसका पॉजिटिव असर आपके बालों पर नजर आने लगता हैं। जाहिर है, स्कैल्प में प्रोड्यूस हो रहा ऑयल सीमिता है और सभी बालों में सही तरह से डिस्ट्रीब्यूटेड है। ऐसा होने पर ही आपके बाल शाइनी और बाउंसी है।

इसे भी पढ़ें: बालों का झड़ना रोकने के लिए दूर करें लाइफस्टाइल से जुड़ी ये 5 बुरी आदतें, ग्रोथ भी होगी बेहतर

बाल उलझते नहीं हैं

मानसून का सीजन है। इन दिनों बाल आसानी से फ्रीजी हो जाते हैं, जिससे बालों का उलझना स्वाभाविक हो जाता है। लेकिन, ध्यान रखें कि बाल जितने उलझेंगे, उनके हेयर फॉल का खतरा उतना ज्यादा ही बढ़ जाता है। बालों का झड़ना या टूटना बालों के कमजोर होने की निशानी होता है। जबकि, सुलझे बाल बताते हैं कि आपके बालों की सहेत बिल्कुल सही है और कंघी करने पर आसानी से सुलझ जाते हैं।

बालों की ग्रोथ सही हो रही है

How Can I Check My Hair Growth

हेयर फॉल होना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। बाल रोजाना झड़ते हैं। हां, यह ध्यान रखना जरूरी हो जाता है कि बालों के झड़ने के साथ-साथ उनकी ग्रोथ भी होनी चाहिए। कुछ लोगों की हेयर ग्रोथ धीमी होती है, तो कुछ लोगों की तेज होती है। अगर आपका हेयर फॉल और हेयर ग्रोथ का  रेशियो बैलेंस्ड है, तो समझ जाइए कि आपके बाल हेल्दी है और इनकी ग्रोथ भी सही है।

इसे भी पढ़ें: बालों की हेल्दी ग्रोथ चाहिए तो न करें ये 5 गलतियां, जल्द दिखेगा असर

दो-मुंहे बाल कम हैं

दो-मुंहे बाल होने का मतलब है कि आपके बाल कमजोर और बेजान हैं। यानी अगर आपके साथ ऐसा है, तो इससे हेयर ग्रोथ भी धीमी हो जाती है और बालों की हेल्थ पर निगेटिव असर डालता है। इसलिए, अगर आपके बाल दो-मुंहे हैं, तो नियमित रूप से बालों की ट्रिमिंग करवाते रहें। इससे हेयर ग्रोथ में सुधार होगा।

बालों को हेल्दी कैसे रखें

बालों को हेल्दी रखना मुश्किल नहीं है। इसके लिए आपको नियमित रूप हेयर केयर रूटीन फॉलो करना होता और डाइट में हेल्दी चीजें फॉलो करनी होती हैं। यहां बताए गए कुछ टिप्स को अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बना सकते हैं-

  • अपनी डाइट में प्रोटीन इनटेक बढ़ाएं। इससे बालों का झड़ना कम होता है और कमजोर मजबूत बनते हैं।
  • अपने बालों के लिए सही किस्म के शैंपू का यूज करें। अक्सर लोग कोई भी शैंपू यूज कर लेते हैं। जबकि, शैंपू चूज करने का यह तरीका सही नहीं है। जो शैंपू आपके बालों को सूटर करे, उसी को यूज करें।
  • हेयर वॉश के बाद हेयर कंडीशनर और हेयर मास्क लगाना न भूलें।
  • अपनी डाइट में ओमेग 3 और जिंक जरूर शामिल करें। इनका भी बालों की ग्रोथ पर पॉजिटिव असर पड़ता है।

All Image Crdit: Freepik

Read Next

ग्लाइकोलिक एसिड या सैलिसिलिक एसिड: एक्सपर्ट से जानें स्कैल्प के लिए क्या है ज्यादा बेहतर?

Disclaimer