वजन घटाने के लिए खीरा कैसे खाएं? जानें 4 तरीके जिनसे वेट लॉस में मिलेगी मदद

Cucumber for Weight Loss: अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो खीरे का सेवन कर सकते हैं। जानें, वजन घटाने के लिए खीरा कैसे खाएं?

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: Apr 07, 2023 18:45 IST
वजन घटाने के लिए खीरा कैसे खाएं? जानें 4 तरीके जिनसे वेट लॉस में मिलेगी मदद

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Cucumber for Weight Loss in Hindi: खीरे में पानी की मात्रा काफी ज्यादा होती है। इसलिए खीरे को सेहत और त्वचा के लिए फायदेमंद माना जाता है। अगर आप खीरे का नियमित रूप से सेवन करेंगे, तो इससे आपका पाचन बेहतर होगा। साथ ही खीरा लिवर, आंतों समेत शरीर की अधिकतर अंगों को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है। आपको बता दें कि खीरे में प्रोटीन, विटामिन सी, विटामिन के, मैग्नीशियम, पोटेशियम और मैंगनीज जैसे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं। इतना ही नहीं खीरा वजन कम करने में भी उपयोगी हो सकता है। अगर आपका आप वजन कम करना चाहते हैं, तो खीरे को अपनी रेगुलर डाइट में शामिल कर सकते हैं। खीरा बॉडी को डिटॉक्स करता है, जिससे वेट लॉस में मदद मिल सकती है। लेकिन अधिकतर लोगों के मन में सवाल आता है कि आखिर वजन कम करने के लिए खीरा कैसे खाएं? तो चलिए, आरोग्य डाइट और न्यूट्रीशन क्लीनिक की डाइटीशियन डॉक्टर सुगीता मुटरेजा से जानते हैं वजन कम करने के लिए खीरे का सेवन कैसे करें (How to Eat Cucumber for Weight Loss in Hindi)? 

वजन घटाने में कैसे काम करता है खीरा?- How Cucumber Helps in Weight Loss in Hindi

  • आपको बता दें कि खीरे में कैलोरी कम होती है। साथ ही इसमें फैट जीरो होता है। खीरे में मौजूद लो कैलोरी और जीरो फैट आपके वजन को कम करने में मदद कर सकते हैं। 
  • खीरे में शुगर की मात्रा न के बराबर होती है। इसलिए आप वजन घटाने के लिए खीरे का सेवन कर सकते हैं। 
  • खीरे में फाइबर अधिक होता है, जिससे पेट लंबे समय तक भरा हुआ रहता है। इससे वजन घटाने में मदद मिलती है।
  • खीरे में पानी होता है, जिससे बॉडी डिटॉक्स होती है। इससे शरीर में जमा टॉक्सिंस और फैट को कम करने में मदद मिलती है।

वजन कम करने के लिए खीरे का सेवन कैसे करें?- Cucumber for Weight Loss in Hindi

1. खीरे का जूस- Cucumber Juice for Weight Loss in Hindi

अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डाइट में खीरे का जूस शामिल कर सकते हैं। वजन कम करने के लिए आप रोजाना सुबह खाली पेट खीरे के जूस का सेवन कर सकते हैं। आप चाहें तो इसमें टमाटर, ककड़ी, पुदीना आदि भी शामिल कर सकते हैं। नियमित रूप से खीरे का जूस पीने से बैली फैट और वजन को कम करने में मदद मिल सकती है। 

cucumber salad for weight loss

2. खीरा का सलाद- Cucumber Salad for Weight Loss in Hindi

खीरे का सलाद खाने से भी आपको वजन घटाने में मदद मिल सकती है। आप अपने लंच और डिनर में खीरे के सलाद को शामिल कर सकते हैं। इसके लिए आप खीरे के स्लाइस कट कर लें, इसमें नींबू का रस और काला नमक मिलाएं। आप चाहें तो खीरे के सलाद में पालक, केल और अजवाइन के पत्ते भी मिला सकते हैं। नियमित रूप से खीरे का सलाद खाने से आपको वजन घटाने में मदद मिल सकती है। दरअसल, सलाद खाने से आप ओवरइटिंग से बच सकते हैं और ववजन कम करने में मदद मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें- खाली पेट खीरा खाने से मिलते हैं कई फायदे, मोटापे से लेकर बीपी तक कई बीमारियां रहती हैं कंट्रोल

3. खीरे का रायता- Cucumber Raita for Weight Loss in Hindi

अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो खीरे का रायता भी खा सकते हैं। इसके लिए आप खीरे को कद्दूकस कर लें। इसमें दही, नमक-मिर्च मिलाएं। आप चाहें तो इसमें पुदीना के पत्ते आदि भी मिक्स कर सकते हैं। आप खीरे के रायता को नाश्ते या लंच में खा सकते हैं। खीरे का रायता काफी स्वादिष्ट और पौष्टिक होता है।

cucumber juice for weight loss

4. खीरे की स्मूदी- Cucumber Smoothie for Weight Loss in Hindi

वजन कम करने के लिए आप खीरे की स्मूदी पी सकते हैं। इसके लिए आप खीरे को ग्राइंड कर लें। इसमें अलसी के बीज डालें और पी लें। नियमित रूप से खीरे की स्मूदी पीने से वजन कम करने में मदद मिल सकती है।

अगर आप भी वजन कम करना चाहते हैं, तो खीरे को सलाद, जूस, रायता या फिर स्मूदी के रूप में पी सकते हैं। 

Disclaimer