Doctor Verified

वजन बढ़ाने के लिए केला और घी कैसे खाएं? जानें 4 तरीके

Banana and Ghee for Weight Gain: अगर आप वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो केला और घी को एक साथ मिलाकर अपनी डाइट में शामिल कर सकते 

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: Apr 04, 2023 12:00 IST
वजन बढ़ाने के लिए केला और घी कैसे खाएं? जानें 4 तरीके

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Banana and Ghee for Weight Gain in Hindi: केला और घी दोनों पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। अधिकतर लोग केला और घी दोनों का ही सेवन करते हैं। लेकिन इन दोनों का सेवन अलग-अलग तरीकों से किया जाता है। केले को अकसर सीधे तौर पर खाया जाता है, वहीं घी का सेवन सब्जी, दाल या फिर रोटी के साथ मिलाकर किया जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि आप केला और घी को एक साथ मिलाकर भी खा सकते हैं। जी हां, केला और घी को एक साथ खाने से आपको कई लाभ मिल सकते हैं। केला और घी को एक साथ खाने से डाइजेशन में सुधार होता है और पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। इतना ही नहीं केला और घी वजन बढ़ाने (Banana and Ghee for Weight Gain in Hindi) में भी सहायक हो सकते हैं। इसलिए अगर आप वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो केला और घी को एक साथ मिलाकर खा सकते हैं। दरअसल, केला और घी दोनों ही कैलोरी के अच्छे सोर्स होते हैं, जो तुरंत ऊर्जा को बढ़ावा देते हैं और वजन बढ़ाने में मदद करते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वजन बढ़ाने के लिए केला और घी कैसे खाएं (Vajan Badhane ke Liye Kela or Ghee Kaise Khaye)? आइए, आरोग्य डाइट और न्यूट्रीशन क्लीनिक की डाइटीशियन डॉक्टर सुगीता मुटरेजा से जानते हैं-

वजन बढ़ाने के लिए केला और घी कैसे खाएं?- How to Eat Banana and Ghee for Weight Gain in Hindi

1. केला और घी को मैश करके खाएं

अगर आप वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो केले को घी में मैश करके खा सकते हैं। इसके लिए आप 2 केले लें और इन्हें अच्छी तरह से मैश कर लें। अब इसमें 1 चम्मच देसी घी मिलाएं। रोज सुबह नाश्ते में केला और घी को इस तरह खाने से आपको वजन बढ़ाने में मदद मिल सकती है। इससे आपको केले और घी दोनों में मौजूद कैलोरी और फैट एक साथ मिल जाएंगे। जिससे वजन को तेजी से बढ़ाने में मदद मिलेगी। 

इसे भी पढ़ें- दुबलेपन से छुटकारा पाने और वजन बढ़ाने के लिए बेस्ट फूड है केला, इन 4 तरीकों से खाएं तो मिलेगा भरपूर लाभ

banana and ghee for weight gain

2. केला और घी को दूध में मिलाकर खाएं

वजन बढ़ाने के लिए आप केले और घी को दूध में मिलाकर भी खा सकते हैं। इसके लिए आप एक गिलास दूध लें, इसमें केले को ग्राइंड करें। अब इसमें एक चम्मच घी डालें और पी लें। रोज सुबह-शाम इस तरह केला और घी खाने से आपका वजन बढ़ सकता है। आप चाहें तो इसे वर्कआउट से पहले या बाद में भी पी सकते हैं।

3. केला और घी में शहद डालकर खाएं

दुबले-पतले और कमजोर हैं, तो केले और घी में शहद मिलाकर खाना भी फायदेमंद हो सकता है। केले और घी की तरह शहद में भी पोषक तत्व काफी ज्यादा होते हैं। ऐसे में अगर आप नियमित रूप से केले और घी में शहद मिलाकर खाएंगे, तो आपका तेजी से वजन बढ़ सकता है। आप इसे नाश्ते में खा सकते हैं या फिर शाम को स्नैक्स के रूप में भी ले सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- Banana For Bodybuilding: इन 4 तरीकों से खाएंगे केला, तो बनेगी जबरदस्त बॉडी

weight gain

4. केला और घी को ओट्स में मिलाकर खाएं 

वजन बढ़ाने के लिए आप केले और घी को ओट्स के साथ मिक्स करके भी खा सकते हैं। इसके लिए आप ओट्स को दूध में उबाल लें। अब इसमें ब्राउन शुगर और घी डालें। इसके बाद केले के स्लाइस डालें। इस तरह ओट्स खाने से भी आपको अपना वजन बढ़ाने में काफी मदद मिल सकती है।

Disclaimer