चेहरे पर नेचुरल ग्लो (Natural Glow) पाने के लिए महिलाएं और पुरुष फेशियल करवाते हैं, जिससे चेहरे पर जमा गंदगी साफ होती है। फेशियल करवाने से स्किन डीप क्लीन होती है लेकिन अगर आप महीने में कई बार फेशियल करवाते हैं तो इससे स्किन पर खराब असर भी पड़ सकता है। कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि आखिर 1 महीने में कितनी बार फेशियल करवाना चाहिए? तो इस सवाल के जवाब के लिए हम ने नोएडा के स्टूडियो 25 ब्यूटी सैलून की ब्यूटीशियन पूजा से बात की। आइए जानते हैं पूजा ने फेशियल करवाने के बारे में क्या जानकारी दी है।
एक महीने में कितनी बार फेशियल करवाना चाहिए? - How Often Should You Get a Professional Facial In A Month
ब्यूटीशियन पूजा ने बताया कि बीते कुछ समय में त्वचा की देखभाल में बदलाव आया है और लोग अब अपनी स्किन को हेल्दी बनाने के लिए जागरुक हो रहे हैं। फेशियल (Facial) करवाने से स्किन पर जमा डेड स्किन निकलती है। फेशियल के दौरान मसाज को जिस क्रम में किया जाता है उससे खून का संचार बढ़ता है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो नजर आता है। फेशियल करवाने के बाद स्किन हेल्दी नजर आती है। लेकिन फेशियल कितना और कब करवाना चाहिए ये इस बात पर निर्भर करता है कि व्यक्ति की लाइफस्टाइल कैसी है और उसकी स्किन को इसकी कितनी जरूरत है।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में ड्राई स्किन से छुटकारा दिलाएंगे ये 4 फेशियल ऑयल, जानें इस्तेमाल का तरीका
पूजा ने बताया कि महीने में 1 बार फेशियल करवाया जा सकता है लेकिन अगर कम से कम गैप की बात करें तो 15 दिन का गैप होना चाहिए यानी अगर आपका सवाल हैं कि फेशियल में कितने दिन का गैप होना चाहिए? तो इसका जवाब है कि आपको फेशियल के बीच में 1 महीने का गैप रखना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Gold Facial: इस वीकेंड घर बैठे करें गोल्ड फेशियल, जानें त्वचा के लिए इसके फायदे और जरूरी सावधानियां
एक्सपर्ट टिप्स - Expert Tips
- फेशियल हमेशा स्किन के हिसाब से किया जाता है। हर व्यक्ति की त्वचा अलग होती है ऐसे में अपनी स्किन को ध्यान में रखते हुए ही फेशियल का चुनाव करें।
- फेशियल को सही ढंग से करना जरूरी है। अगर आप इसे घर पर कर रहे हैं, तो इंटरनेट या किसी ब्यूटी एक्सपर्ट से सही टेक्निक (Technique) सीखें।
- अगर आप घर में फेशियल करते हैं तो इसके लिए नेचुरल चीजों जैसे- एलोवेरा, शहद और नीम आदि का इस्तेमाल करें।
- घर में फेशियल करते समय आखिर में फेस पैक जरूर लगाएं।
- फेशियल महीने में 1 बार ही करवाएं। अगर आप ज्यादा फेशियल करवाते हैं तो इससे स्किन खराब हो सकती है।
- फेशियल करवाने के कम से कम 24 घंटे तक चेहरे पर सोप या फेस वॉश का इस्तेमाल न करें।
- फेशियल करवाने के बाद तुरंत ही धूल और धूप के संपर्क में आने से बचना चाहिए। इससे स्किन पर दाने हो सकते हैं।