
Benefits Of Facials In Hindi: हर कोई खूबसूरत और दमकती त्वचा पाना चाहता है। इसके लिए तरह-तरह के उपाय भी आजमाए जाते हैं। कोई आकर्षक त्वचा पाने के लिए नियमित तौर पर घरेलू नुस्खें आजमाता है, तो कोई केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। जबकि आप मुलायम और दमकती हुई त्वचा पाने के लिए नियमित रूप से फेशियल भी करवा सकते हैं। वास्तव में फेशियल एक ऐसा ट्रीटमेंट है, जिसकी मदद से त्वचा साफ होती है, डेड सेल्स रिमूव होते हैं और स्किन एक्सफोलिएट भी होती है। इसके अलावा, फेशियल करवाने से त्वचा कई अन्य तरह के फायदे भी मिलते हैं। क्या आप उन फायदों के बारे में जानते हैं? जानने के लिए इस लेख को आगे पढ़िए।
चेहरा साफ होता है (Cleanse Your Skin)
फेशियल हमेशा एक्सपर्ट द्वारा सैलून या ब्यूटी पार्लर में करवाया जाता है। अच्छी और सही तकनीक की मदद से अगर आप फेशियल करवाते हैं, तो इससे आपकी त्वचा साफ होती है और स्किन हाइड्रेट भी रहती है। कहने की जरूरत नहीं है कि गर्मी के दिनों में यह कितना अहम है। लेकिन ध्यान रखें, फेशियल हमेशा स्किन टाइप के अनुसर करवाया जाता है, तभी इसका अच्छा रिजल्ट आपको मिलता है। फेशियल प्रक्रिया के दौरान चेहरे को स्टीम भी दिया जाता है, जिससे स्किन के पोर्स खुलते हैं और चेहरा अच्छी तरह से साफ होता है। क्लीन स्किन, चेहरे को ज्यादा ग्लोइंग और खूबसूरत बना देती है।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर आएगा पार्लर जैसा ग्लो, घर पर यू करें आम से फेशियल
ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है (Promotes Blood Circulation)
फेशियल करने के दौरान चेहरे की मसाज की जाती है। विशेषज्ञों की मानें, तो मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। फिर चाहे, आप चेहरे की मसाज करें या फिर बॉडी के किसी भी हिस्से की। जब ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, तो इससे त्वचा की कोशिकाओं यानी सेल्स को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन और पोषण मिलता है, जिससे त्वचा में निखार आता है और त्वचा ग्लोइंग भी बनती है।
इसे भी पढ़ें: चेहरा साफ करते समय रखें इन 5 बातों का ख्याल, हेल्दी रहेगी स्किन
स्किन डिटॉक्स होती है (Detoxify The Skin)
बढ़ता काम का दबाव, बढ़ते प्रदूषण और अन्य वजहों से स्किन पर बहुत बुरा असर पड़ता है। कई बार, तो स्किन पर इतनी गंदगी और धूल-मिट्टी जम जाती है, जिससे त्वचा का निखार पूरी तरह खत्म हो जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी स्किन को समय-समय पर डिटॉक्स करते रहें। डिटॉक्स करने के लिए फेशियल अपने आप में एक पर्याप्त प्रक्रिया है। हालांकि, स्किन को डिटॉक्स करने के लिए कई लोग क्लींजिंग और फेस वॉश करते हैं। लेकिन फेशियल की मदद से स्किन सबसे ज्यादा डिटॉक्स होती है। साथ ही स्किन रिलैक्स फील करती है। इसके अलावा, फेशियल करने के लिए एक्सपर्ट्स ऐसी क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें एंटीऑक्सीडेंट रिच क्रीम, हर्बल क्रीम जैसे उत्पादों यानी प्रोडक्ट का यूज किया जाता है, जिससे स्किन फ्रेश बनी रहती है।
दाग-धब्बे खत्म होते हैं (Treat Acne Marks)
शायद ही ऐसा कोई शख्स हो, जिसके चेहरे पर कील-मुंहासें नहीं होते हैं। हालांकि, असली समस्या तब होती है, जब व्यक्ति अपने कील-मुंहासों को नाखून की मदद से फोड़ते हैं, जिससे चेहरे पर दाग हो जाता है। आमतौर पर, इस तरह के दाग जल्दी रिमूव नहीं होते हैं। लेकिन, फेशियल की मदद से इन दागों में कमी जरूर आ जाती है। दरअसल, फेशियल में इस तरह के प्रोडक्ट का यूज किया जाता है, जिससे दाग-धब्बे कम होते हैं और कील-मुंहासों होने की चांसेज में भी कमी आती है।
व्हाइटहेड और ब्लैकहेड्स खत्म होते हैं (Extract Whiteheads And Blackheads)
फेशियल प्रक्रिया के दौरान व्हाइटहेड और ब्लैकहेड्स को एक्स्ट्रैक्ट किया जाता है। इसका मतलब है, त्वचा को किसी तरह का नुकसान पहुंचाए बिना चेहरे से व्हाइटहेड और ब्लैकहेड्स को रिमूव करना। इस प्रक्रिया को आप आसानी से घर में नहीं कर सकते हैं। इसके लिए एक्सपर्ट की मदद की जरूरत होती है। वैसे भी, व्हाइटहेड और ब्लैकहेड्स होने की वजह से त्वचा के रोमछिद्र यानी स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं, जिसे रिमूव न किया जाए, तो स्किन डल और बेजान नजर आती है।
image credit: freepik