Doctor Verified

एक दिन में कितने घंटे के लिए हेडफोन और ईयरफोन का इस्तेमाल करना चाहिए, जानें डॉक्टर से

आजकल ज्यादतर लोग मेट्रो में ट्रैवल करते समय घंटों तक कानों में हेडफोन और ईयरफोन का इस्तेमाल करते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
एक दिन में कितने घंटे के लिए हेडफोन और ईयरफोन का इस्तेमाल करना चाहिए, जानें डॉक्टर से


आजकल मैट्रो, रास्ते में जाते समय हेडफोन और ईयरफोन का चलन बहुत बढ़ गया है। टाईमपास करने, इंटरटेनमेंट, कॉल पर बात करने और ऑनलाइन मीटिंग के लिए हेडफोन और ईयरफोन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन लंबे समय तक हेडफोन और ईयरफोन का इस्तेमाल न सिर्फ कानों को नुकसान पहुंचा सकता है, बल्कि इससे स्वास्थ्य पर भी गहरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए हर व्यक्ति का यह जानना जरूरी है कि एक दिन में कितने घंटे हेडफोन और ईयरफोन का इस्तेमाल करना चाहिए। इस लेख में हम दिल्ली के जनरल फिजिशयन और एमबीबीएस डॉ. सुरिंदर से इसी के बारे में जानेंगे।

एक दिन में कितने घंटे ईयरफोन और हेडफोन का इस्तेमाल सही है?

डॉ. सुरिंदर कुमार का कहना है कि हेडफोन या ईयरफोन का उपयोग दिन में 1 से 2 घंटे तक सीमित होना चाहिए। किन्हीं कारणों से अगर ईयरफोन और हेडफोन का इस्तेमाल 2 घंटे से ज्यादा करना पड़ रहा है, तो 45 से 50 मिनट के इस्तेमाल के बाद 5 से 10 मिनट का ब्रेक लेना चाहिए। ईयरफोन और हेडफोन के इस्तेमाल के दौरान बीच-बीच में ब्रेक लेने से कानों को आराम मिलता है और डैमेज के खतरे को भी कम करने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ेंः क्या वाकई ब्रा में फोन रखने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? जानें इस पर क्या कहते हैं डॉक्टर

How-many-hours-should-we-use-earphones-in-a-day-in

ईयरफोन और हेडफोन इस्तेमाल के लिए अपनाएं 60-60 रूल

जनरल फिजिशयन और एमबीबीएस डॉक्टर के अनुसार, ईयरफोन और हेडफोन का इस्तेमाल करते समय 60-60 नियम को अपनाना जरूरी होता है। इस नियम को अपनाने से ईयरफोन और हेडफोन के प्रयोग से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है। आइए आगे जानते हैं इस नियम के बारे में

  • आवाज की मात्रा 60% से ज्यादा न रखें।
  • लगातार 60 मिनट से ज्यादा न सुनें।

इसे भी पढ़ेंः कॉपर-टी से जुड़ी इन 5 अफवाहों को आप मानती हैं सही? डॉक्टर से जानें इनकी सच्चाई

ईयरफोन और हेडफोन का इस्तेमाल करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

- अगर आपको लंबे समय तक ईयरफोन और हेडफोन का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आवाज को हमेशा धीमा रखें। ईयरफोन और हेडफोन की ज्यादा तेज आवाज कानों के अंदर मौजूद नाज़ुक बालों (Hair Cells) को नुकसान पहुंच सकता है। इसके कारण सुनने की क्षमता स्थायी तौर पर प्रभावित होती है। इसलिए कानों में ईयरफोन और हेडफोन लगाते समय आवाज को धीमा रखें।

- इन-ईयर ईयरफोन (जो सीधे कान के अंदर जाते हैं) इस्तेमाल करने से कानों पर अतिरिक्त दवाब पड़ता है। वहीं, ओवर-ईयर हेडफोन (जो कान के ऊपर रहते हैं) कानों पर कम दबाव डालते हैं। इसलिए जहां तक संभव हो हेडफोन का ही इस्तेमाल करें।

- लंबे समय तक ईयरफोन का इस्तेमाल करने के बाद रात को सोते समय इसे आराम देने की कोशिश करें।

इसे भी पढ़ेंः रुके हुए पीरियड्स को जल्द लाने में मदद करेगा ये हर्बल काढ़ा, न्यूट्रिश्निस्ट से जानें रेसिपी

Headphones Or Earphones: What's Good For Your Ears? Expert Explains Their  Impact On Hearing | OnlyMyHealth

इसे भी पढ़ेंः क्या कॉपर-टी इनफर्टिलिटी का कारण बन सकती है? स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ से जानें जवाब

- ईयरफोन और हेडफोन को नियमित रूप से साफ जरूर करें। ईयरफोन और हेडफोन पर जमा होने वाली गंदगी कानों के संक्रमण का कारण बन सकती है।

- ईयरफोन और हेडफोन का इस्तेमाल करने के बाद अगर आपको कानों में दर्द, खुजली या जलन की परेशानी होती है, तो इस विषय पर डॉक्टर से बात करें।

निष्कर्ष

हेडफोन और ईयरफोन हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन इसका इस्तेमाल बहुत ही समझदारी के साथ करना जरूरी होता है। अगर आप लंबे समय तक हेडफोन और ईयरफोन का इस्तेमाल करते हैं, तो इस विषय पर अपने डॉक्टर से बात करें। कानों में खुजली, जलन या कोई अन्य परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर से बात करें।

Read Next

मोटापे के कारण हो सकती हैं आंखों से जुड़ी समस्याएं? जानें डॉक्टर से

Disclaimer