Can AirPods Causes Brain Cancer: आज की डिजिटल दुनिया में हर समय कुछ न कुछ नए गैजेट बाजार में लांच हो रहे हैं। बीते वर्षों में लांच हुआ मोबाई आज हर व्यक्ति की जेब का एक मुख्य हिस्सा बन गया है। कुछ सोशल प्लेटफॉर्म युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। यहीं वजह है कि हर आयु वर्ग के लिए आज मोबाइल के बिना दिन बिता पाना मुश्किल हो जाता है। मोबाइल के साथ ही ईयर फोन या एयरपॉड्स का इस्तेमाल भी अधिकतर लोगों द्वारा किया जाता है। आपने ईयर फोन या एयरपॉड्स को कान में लगाने के बाद बाहर की आवाज न सुन पाने पर होने वाले कई हदासों के बारे में सुना होगा। ऐसे में लोगों के मन में प्रश्न उठता है कि क्या ईयर फोन या एयरपॉड्स कान या ब्रेन ट्यूमर और कैंसर की वजह बन सकते हैं। इस लेख में मुंबई डोंबिली एम्स के न्यूरोफिजिशियन डॉक्टर राहुल जनकर से जानते है कि क्या मोबाइल के ईयर फोन या एयरपॉड्स से ब्रेन कैंसर हो सकता है (Can AirPods Causes Brain Cancer)?
वायरलेस ईयरफोन और रेडियोफ्रीक्वेंसी रेडिएशन
एयरपॉड्स, ब्लूटूथ तकनीक का उपयोग करते हैं जो रेडियोफ्रीक्वेंसी (RF) रेडिएशन उत्पन्न करता है। रेडियोफ्रीक्वेंसी रेडिएशन एक प्रकार का गैर-आयनीकरण रेडिएशन है, जिसका मतलब है कि यह रेडिएशन डीएनए को सीधे नुकसान नहीं पहुंचाता। मोबाइल फोन, वाईफाई, और माइक्रोवेव जैसे अन्य डिवाइस भी रेडियोफ्रीक्वेंसी रेडिएशन का उपयोग करते हैं।
डॉक्टर के अनुसार फिलहाल एयरपॉड्स या ईयरफोन से ब्रेन ट्यूमर या कैंसर पर की गई रिचर्स में इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन, ईयरफोन या एयरपॉ़ड्स में तेज आवाज में लंबे समय तक इस्तेमाल करने से सुनने की क्षमता प्रभावित हो सकती है। साथ ही, तेज आवाज आपके सिरदर्द को बढ़ा सकती है। इसके अलावा, इससे आपकी नींद भी प्रभावित हो सकती है। जो आपके ब्रेन फंक्शन को नुकसान पहुंचा सकती है।
टॉप स्टोरीज़
एयरपॉड्स या ईयरफोन का इस्तेमाल करते समय क्या सावधानी बरतें
ऐसे में एयरपॉड्स या ईयरफोन का उपयोग करते समय सावधानी बरतना बेहद जरूरी होता है।
- बच्चों को ईयरफोन या एयरपॉड्स का इस्तेमाल न करने दें।
- लंबे समय तक एयपॉड्स का इस्तेमाल न करें।
- इससे कान की नसों पर दबाव पड़ सकता है।
- एयरपॉड्स का लंबे समय तक इस्तेमाल करने से आपकी ब्रेन से जुड़ी समस्या बढ़ सकती है।
- एयरपॉड्स को कम आवाज पर ही सुनने की आदात डालें।
- अच्छी क्वालिटी के ईयरफोन या एयरपॉड्स को खरीदें, इसमें आवाज का लेवल कंपनी से चेक करने के बाद लोगों को दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें: देश में लगातार बढ़ रहे हैं ब्रेन ट्यूमर के मामले, जानें इससे बचने के उपाय
Can AirPods Causes Brain Cancer: डॉक्टर के मुताबिक आपके डीएनए में असामान्य बदलाव होने से कैंसर या ट्यूमर का खतरा अधिक होता है। एयरपॉड्स व अन्य ईयरफोन से ब्रेन कैंसर का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है। साथ ही, इस पर आगे रिसर्च कार्य चल रहा है। मोबाइल या उससे जुड़े उपकरण व्यक्ति की सुविधाओं के लिए दिए गये हैं। लेकिन, किसी भी वस्तु का लंबे समय तक इस्तेमाल करने से उसके कुछ संभावित नुकसान भी देखने को मिलते हैं। ऐसे में इलैक्ट्रॉनिक उपकरणों को सावधानी से इस्तेमाल करें।