How Long Can We Use Medicine Syrup After Opening In Hindi: जिन घरों में बच्चे होते हैं, उन घरों अक्सर खूब सारी दवाइयां रखी होती हैं। बुखार के लिए अलग दवा, खांसी-जुकाम के लिए अलग सिरप। कहा भी जाता है कि बच्चों के घरों में सिरप हो, तो छोटी-छोटी बीमारियों के लिए डॉक्टर के पास भागना नहीं पड़ता। कई पेरेंट्स तो ऐसे भी होते हैं, जो डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन और दवा को संभालकर रखते हैं। अगर बच्चा बीमार पड़े, तो प्रिस्क्रिप्शन देखा और उन्हीं मेडिसिन को दोबारा बच्चे को खिला दिया जाता है। छोटे बच्चों को आमतौर पर डॉक्टर सिरप प्रिस्क्राइब करते हैं, क्योंकि वे गोली आसानी से खा नहीं पाते हैं। अब सवाल ये है कि क्या आप भी ऐसे ही पेरेंट हैं, जो सिरप की शिशियां खुलने के बाद भी घर में संभाल कर रखते हैं? क्या आप जानते हैं कि सिरप की शीशी खुलने के बद लंबे समय तक इसे घर में संभालकर नहीं रखना चाहिए। खुली हुई सिरप की शीशी की दवा बच्चों को पिलाने से इसका नुकसान हो सकता है। इस बारे में किरण मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में Consultant Pediatrician and Newborn specialist डॉ. पवन मंडाविया ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है।
सिरप की शीशी खोलने के बाद कितने दिनों बाद बच्चों को इससे दवा पिलाई जा सकती है- How Long Can We Use Medicine Syrup After Opening In Hindi
अक्सर पेरेंट्स यह गलती करते हैं कि वे लंबे समय तक बुखार या खांसी के सिरप को घर में रखते हैं। जैसे ही बच्चे में सर्दी-जुकाम या बुखार के लक्षण उभरने लगते हैं, पेरेंट्स वही दवा बच्चों को दे देते हैं। जबकि, ऐसा किया जाना सही नहीं है। डॉ. पवन मंडाविया कहते हैं, "किसी भी बीमारी की दवाई की शीशी में उसकी एक्सपायरी डेट लिखी होती है। पेरेंट्स वही चेक करते हैं। अगर सिरप एक्सपायर्ड नहीं है, तो बच्चे को दवा पिला देते हैं। आपको बता दें कि किसी भी सिरप की शीशी में जो एक्सपायरी डेट लिखी होती है, वो सील्ड बंद शीशी की लिखी होती है। जैसे ही किसी भी मेडिसिन की सिरप की शीशी खोल दी जाए, तो उसका इस्तेमाल 4 हफ्तों तक ही किया जा सकता है। इसके बाद वह दवाई खराब हो जाती है। इसका मतलब है कि अगर आपने एक बार मेडिसिन खोल दी, तो तीन-चार महीने बाद उसी मेडिसिन उपयोग न करें।"
इसे भी पढ़ें: दवा खाने में बच्चे करते हैं आनाकानी तो अपनाएं बच्चों को दवा देने के 5 आसान तरीके
View this post on Instagram
बच्चा बीमार हो तो क्या करें- Looking After A Sick Child In Hindi
- बच्चा बीमार हो, तो तुरंत उसे घर में रखी मेडिसिन न दें।
- बच्चे को डॉक्टर के पास ले जाएं और उचित ट्रीटमेंट करवाएं।
- अगर बच्चा बार-बार बीमार पड़ रहा है, तो डॉक्टर को बताएं। उसे जरूरी जांच करवाएं और रिपोर्ट के आधार पर उसका इलाज करवाएं।
- बच्चे को डॉक्टर द्वारा प्रिस्क्राइब की हुई दवा ही खाने के लिए दें।
- अगर बच्चे को कोल्ड-कफ है, तो बेहतर है कि आप उसकी इम्यूनिटी को बूस्ट करने के उपाय आजमाएं।
- बीमार होने पर बच्चे को कंप्लीट रेस्ट करने दें।
- बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम से बचाना है, तो उनकी डाइट में विटामिन-सी बेस्ड चीजों को शामिल करें।
- बच्चे को इन दिनों शाम के समय बाहर निकलने न दें।
- अगर घर में कोई बीमार है, तो उन्हें बच्चों के संपर्क में आने से रोकें।
Image Credit: Freepik