बच्चों के लिए शुरुआत में उनके शरीर का विकास करने के लिए सभी पोषक तत्व दिए जाना जरूरी होता है। कई बार छोटे बच्चों की शरीर में आयरन की कमी हो सकती है। जो शरीर से जुड़ी अन्य समस्याओं का भी कारण बन सकता है। शुरुआत में शिशुओं को आयरन से भरपूर आहार नहीं दिया जा सकता है। ऐसे में आयरन की आपूर्ति करने के लिए इन्हें आयरन ड्रॉप दी जा सकती है। आइये बच्चों के माने जाने डॉक्टर अर्पित गुप्ता से जानते हैं बच्चों के लिए आयरन ड्रॉप कितना जरूरी है और कब दिया जाना चाहिए?
बच्चों को आयरन ड्रॉप देने के फायदे
- बच्चों को आयरन ड्रॉप देना सेहत के लिए कई तरीकों से फायदेमंद होता है।
- यह ड्रॉप्स दिमाग के विकास में फायदेमंद होने के अलावां एनीमिया की समस्या से भी बचाता है।
- बच्चों को आयरन देने से उनका न्यूरोलॉजिकल विकास होता है साथ ही शरीर में ब्लड फ्लो भी बेहतर होता है।
View this post on Instagram
किस उम्र तक दे सकते हैं ये ड्रॉप?
- डॉ. बंसल के मुताबिक अगर आपका बच्चे की डिलीवरी सही समय पर हुई है तो ऐसे में उसे आयरन ड्रॉप 6 महीने बाद देना शुरु करें।
- वहीं, अगर शिशु की डिलीवरी समय से पहले हुई है तो ऐसे में यह ड्रॉप आप उसे एक महीने बाद ही दे सकते हैं।
- अगर बच्चा एक साल से ज्यादा का हो गया है तो उसे आयरन ड्रॉप न दें।
- वहीं 1.5 साल से अधिक उम्र में बच्चों को आयरन ड्रॉप न दें।
इसे भी पढ़ें - गर्मी में पेरेंट्स की इन 5 गलतियों की वजह से बच्चों को हो सकता हैं डिहाइड्रेशन, इस तरह करें बचाव
बच्चों के लिए आयरन कितना जरूरी ?
- आयरन शरीर के विकास के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
- आयरन बच्चों के सभी अंगों तक ऑक्सीजन सप्लाई करने में मददगार होता है।
- न्यूरो-कॉग्नेटिव डेवलपमेंट के लिए भी आयरन जरूरी होता है। इससे बच्चे के बोलने, सीखने और सुनने की क्षमता बेहतर होती है।
- शरीर में आयरन की मात्रा होने से बच्चों में एनीमिया का खतरा भी कम होता है।
- आयरन मांसपेशियों को ऑक्सीजन इस्तेमाल करने में मदद करता है।
- यह ब्रेन सेल्स के विकास में भी कारगर साबित होता है।
Disclaimer