When to Switch Your Baby From Bottle to Cup: शिशु अपनी रोजाना की आवश्यकता मां के दूध से पूरा करता है। दरअसल, शिशु को मां के दूध से ही सभी तरह के पोषक तत्व प्राप्त होते हैं। लेकिन, जैसे जैसे बच्चा बड़ा होता है, मां का दूध एक समय के बाद बंद हो जाता है। ऐसे में बच्चों को कुछ समय के लिए बोतल की मदद से गाय का दूध या फॉर्मूला मिल्क दिया जाता है। लेकिन, एक समय के बाद बच्चे की इस आदत को बदलने की जरूरत होती है। पहली बार मां-बाप बनने वाले कई कपल्स को यह मालूम ही नहीं होता है कि बच्चे को बोतल से दूध देना कब बंद करना चाहिए। आज सैकड़ों कपल्स की इस समस्या का समाधान इस लेख में देने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए ऐंजल मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर के सीनियर पीडियेट्रिशियन डॉक्टर अजित कुमार से जानते हैं कि किस उम्र में बच्चे को बोतल से दूध पिलाना बंद कर देना चाहिए?
बोतल से दूध देना कब बंद करें? - When to Switch Your Baby From Bottle to Cup In Hindi
विशेषज्ञों का मानना है कि बच्चों को बोतल से दूध देना 12 से 18 महीने की उम्र के बीच बंद कर देना चाहिए। वेबएमडी के अनुसार अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (AAP) इस बात पर सहमत हैं कि इस उम्र तक बच्चे को बोतल से दूध पीने की आदत से छुटकारा दिलाना चाहिए। इसके लिए कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं।
दांतों की समस्स्या से बचाव
बोतल से दूध पीते समय बच्चे के दांतों पर दूध का संपर्क बना रहता है, जो कैविटी और दांतों की अन्य समस्याओं का कारण बन सकता है। विशेष रूप से, अगर बच्चा रात में बोतल लेकर सोता है, तो दूध में मौजूद शुगर दांतों को नुकसान पहुंचा सकती है।
हेल्दी डाइट की आदतें
जब बच्चे बोतल से दूध पीते हैं, तो वे अक्सर ठोस आहार में रुचि नहीं दिखाते। इससे उनके पोषण में कमी हो सकती है। बोतल से दूध छोड़ने से बच्चे ठोस आहार में रुचि दिखाने लगते हैं, जो उनके संपूर्ण विकास के लिए आवश्यक है।
आत्मनिर्भरता
बोतल से दूध पीना बच्चे की आत्मनिर्भरता को प्रभावित कर सकता है। कप से पीना सीखने से बच्चे में स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता की भावना विकसित होती है।
बच्चे को बोतल का दूध छोड़ने के लिए टिप्स - Tips for weaning your baby from bottle milk
1. धीरे-धीरे बदलाव करें। इसके लिए आप बच्चे के साथ जबरदस्ती न करें।
2. बोतल का दूध छुड़ाने के लिए ऐसा समय चुने जब बच्चा खुद अपनी चीजों को करना पसंद करता हो।
3. कप का उपयोग करें। इसके लिए आप अलग-्अलग कलर के कार्टून बने कप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. प्रशंसा और प्रोत्साहित करें। जब बच्चा दूध या पानी कप से पीता है, तो उसकी प्रशंसा करें और उसे प्रोत्साहित करें।
इसे भी पढ़ें: शिशु के दांत निकलने पर बुखार आए, तो राहत के लिए आजमाएं ये 9 उपाय
When should I stop giving my baby milk in a bottle: बच्चों को बोतल से दूध कब तक देना चाहिए, इस पर विशेषज्ञों की सलाह है कि 12 से 18 महीने की उम्र के बीच बच्चे को बोतल छोड़ देनी चाहिए। लेकिन, ऐसा करना सभी बच्चों के लिए आसान नहीं होता है। उनकी आदत को बदलने में समय लग सकता है। ऐसे में आप बच्चों के साथ जोर जबरदस्ती न करें। बच्चा खुद से या दूसरे बच्चे को देखकर ये आदत बदलने के लिए तैयार हो सकता है। ऐसे में आप घबराएं नहीं और धैर्य रखें।