Doctor Verified

वैरिकोज वेन्स के इलाज में लीच थेरेपी (जोंक) कैसे काम करती है? डॉक्टर से जानें

अगर लाइफस्टाइल में बदलाव के बाद भी वैरिकोज वेन्स की समस्या से राहत नहीं मिलती है तो आप आयुर्वेदिक लीच थेरेपी भी करवा सकते हैं, आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में। 
  • SHARE
  • FOLLOW
वैरिकोज वेन्स के इलाज में लीच थेरेपी (जोंक) कैसे काम करती है? डॉक्टर से जानें


आज के समय में बदलती लाइफस्टाइल और रहन-सहन के तरीकों का असर सीधे हमारी सेहत पर पड़ रहा है। एक ही जगह पर घंटों पैर लटका कर बैठने, या फिर घंटों खड़े रहने के कारण पैरों से जुड़ी समस्याएं भी बढ़ गई है, जिसमें वैरिकोज वेन्स (उभरी हुई नसें) की समस्या भी शामिल है। वैरिकोज वेन्स की समस्या में आपके पैर की नसें उभर कर नजर आने लगती है, इतना ही नहीं ये आपके चलने, उठने, बैठने में भी परेशान बन सकती है। इस नसों के कारण आपको पैरों में जलन और दर्द भी बहुत हो सकता है। वेरिकोज वेन्स की समस्या से राहत पाने के लिए लाइफस्टाइल में हेल्दी बदलाव करना बहुत जरूरी है। लेकिन स्वस्थ जीवनशैली के बावजूद भी कई लोग इस समस्या से राहत नहीं पाते हैं। ऐसे में अगर आप भी वैरिकोज वेन्स की समस्या से परेशान है तो आयुर्वेद में इस परेशानी को दूर करने के लिए लीच थेरेपी को काफी कारगर बताया गया है। आइए पुणे स्थित हील एंड केयर आयुर्वेद एवं पंचकर्म क्लिनिक की आयुर्वेदिक डॉ. गीतांजलि थोकल से जानते हैं वैरिकोज वेन्स की समस्या में लीच थेरेपी कैसे काम करती है?

वैरिकोज नसों के इलाज में जोंक थेरेपी कैसे काम करती है?

लीच थेरेपी एक प्राचीन आयुर्वेदिक इलाज है, जिसे जलौकावचरण भी कहा जाता है। यह थेरेपी वैरिकोज वेन्स से पीड़ित लोगों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। इस थेरेपी में लीच के जरिए आपके शरीर में ब्लड का संचय किया जाता है, जो वैरिकोज वेन्स से प्रभावित क्षेत्र में ब्लड के फ्लो को बढ़ाने में मदद करता है। इस थेरेपी के दौरान लीच के थूक में पाए जाने वाले एंजाइम शरीर के अंदर ब्लड को पतला करते हैं, जिससे वैरोकोज वेन्स के कारण होने वाली सूजन और दर्द से राहत मिल सकती है। इस थेरेपी के कारण ब्लड फ्लो में सुधार होता है और प्रभावित क्षेत्र के आस-पास की सूजन को कम किया जा सकता है। यह प्रक्रिया उन लोगों के लिए जरूरी है कि जो वैरिकोज वेन्स के कारण दर्द, जलन या भारीपन महसूस करते हैं। इस थेरेपी के नियमित उपयोग से न केवल इसके लक्षणों को कम करने में मदद मिलती है, बल्कि यह स्थिति धीरे-धीरे ठीक होने लगती है। रे-धीरे ठीक होने लगता है।

इसे भी पढ़ें: वैरिकोज वेन्स की परेशानी को बढ़ा सकती हैं ये 5 चीजें, आज ही छोड़ें; वरना बढ़ सकती है परेशानी

वैरिकोज वेन्स होने के कारण

  • नसों के अंदर मौजूद वाल्व का कमजोर होना
  • ब्लड प्रेशर बढ़ने के कारण
  • नसों की दीवार कमजोर होना
  • लंबे समय तक खड़े रहना

इसे भी पढ़ें: वैरिकोज वेन्स (उभरी नीली नसों) की समस्या से जूझ रहे हैं तो बरतें ये सावधानियां, नहीं बढ़ेगी दिक्कत

  • गर्भावस्था के दौरान
  • मोटापा या अचानक वजन बढ़ना
  • पुरानी कब्ज की समस्या
  • ट्यूमर की समस्या
  • उम्र बढ़ना

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr Geetanjali Thokal | MD Ayurveda (@healandcareayurveda)

निष्कर्ष

वैरिकोज वेन्स से पीड़ित लोग अगर नेचुरल और बिना किसी सर्जरी के इस समस्या का इलाज ढूंढ रहे हैं तो लीच थेरेपी एक बेहतर विकल्प हो सकता है। लेकिन इसे कराने से पहले आयुर्वेदिक डॉक्टर से कंसल्ट कर लें। 

Image Credit: Freepik

Read Next

प्याज की तासीर कैसी होती है? जानें सलाद के रूप में किसे करना चाहिए इसका सेवन और किसे नहीं

Disclaimer