Lemon For Varicose Veins- नींबू का सेवन हमारे खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। नींबू में विटामिन सी, पौटैशियम, एंटी-ऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो आपके सेहत के लिए काफी लाभकारी होते हैं। नींबू का सेवन हम कई तरीके से करते हैं, जो इम्यूनिटी बूस्ट करने, स्किन को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है नींबू का इस्तेमाल वैरिकोज वेन्स यानी पैरों या हाथों में उभरने वाली नीली नसों की समस्या को दूर करने में भी मदद करती है। वैरीकोज वेन्स एक गंभीर समस्हैया है, जिसके कारण आपके पैरों में खून के थक्के जम सकते हैं और बहुत ज्यादा दर्द का अनुभव हो सकता है। ऐसे में आइए ऑटोइम्यून और डाइजेस्टिव हेल्थ न्यूट्रिशनिस्ट से जानते हैं वैरिकोज वेन्स की समस्या में नींबू का फायदा और इस्तेमाल का तरीका।
क्या नींबू वैरिकोज नसों के लिए अच्छा है? - Is Lemon Good For Varicose Veins In Hindi?
वैरिकोज नसों के कारण होने वाले दर्द को सह पाना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में वैरिकोज नसों से निपटने में नींबू का उपयोग काफी मददगार हो सकता है। एक्सपर्ट के अनुसार नींबू में डायोसमिन नामक एक कंपाउड होता है, जो ब्लड फ्लो को बेहतर बनाने और सूजन को कम करने के लिए जाना जाता है, जो वैरिकोज वेन्स का के लिए एक बेहतरीन नेचुरल इलाज के रूप में काम करता है। इसके साथ ही, नींबू में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण नसों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं और ब्लड वेसेल्स को लीक होने से बचाते हैं। नींबू जैसे खट्टे फलों में विटामिन सी भरपूर मात्रा में मौजूद होता है, जो वैरिकोज नसों में सूजन को कम करने में मदद करते हैं, जिससे इस समस्या से राहत पाने के साथ बढ़ने से भी रोका जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- पैर की नसों में ब्लॉकेज क्यों होती है? जानें इससे हार्ट पर पड़ने वाले प्रभाव
उभरी नसों से राहत पाने के लिए नींबू का इस्तेमाल कैसे करें? How To Use Lemon For Varicose Veins in Hindi?
वैरिकोज वेन्स के लिए नींबू का उपयोग करने के लिए नींबू के रस और जैतून के तेल को बराबर मात्रा में एक साथ मिला लें और प्रभावित क्षेत्र पर लगभग 15 मिनट तक मालिश करें। फिर इसे गर्म पानी से धो लें। वैरिकोज नसों पर नींबू का उपयोग करने का दूसरा तरीका यह है कि आप इसे अपनी डाइट में शामिल करें। नींबू में विटामिन सी की मात्रा अधिक होती है, जो आपके ब्लड वेसल्स को मजबूत करने और ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करने में मदद कर सकता है। आप अपने सलाद पर थोड़ा नींबू का रस निचोड़ सकते हैं या नींबू पानी का सेवन कर सकते हैं।
View this post on Instagram
नींबू वैरिकोज वेंस के लिए फायदेमंद हो सकते है, लेकिन अगर आपको वैरिकोज वेंस की बहुत ज्यादा समस्या होती है तो किसी एक्सपर्ट या डॉक्टर से जांच जरूर करवाएं।
Image Credit- Freepik