Doctor Verified

कैसे पहचानें मच्छर ने काटा है या कीड़े ने? जानें इनके काटने पर क्या करें और कैसे करें बचाव

कीड़े और मच्‍छर के काटने में फर्क कर पाने से आप सही इलाज पा सकते हैं इसलि‍ए दोनों के बीच का अंतर समझ लें 
  • SHARE
  • FOLLOW
कैसे पहचानें मच्छर ने काटा है या कीड़े ने? जानें इनके काटने पर क्या करें और कैसे करें बचाव


कीड़े या मच्‍छर का काटना आपकी त्‍वचा और सेहत के लि‍ए हान‍िकारक हो सकता है। ज्‍यादातर लोगों को कीड़े के काटने और मच्‍छर के काटने पर फर्क महसूस नहीं होता पर दोनों के काटने के लक्षण अलग होते हैं। दोनों के काटने पर बीमार‍ियां होती हैं पर इलाज करने के ल‍िए आपको ये जानने की जरूरत है क‍ि आपको कीड़े ने काटा है या मच्‍छर से बीमार हुए हैं। मच्‍छर या कीड़े के काटने पर अगर इंफेक्‍शन बढ़ता हुआ नजर आता है या बुखार, दस्‍त, उल्‍टी जैसे लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत डॉक्‍टर के पास जाएं। इस लेख में हम मच्‍छर और कीड़े के काटने में फर्क, लक्षण, बचाव आद‍ि पर बात करेंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।

insect bite

(image source:clevelandclinic)

मच्‍छर और कीड़े के काटने में क्‍या फर्क होता है? (Difference between mosquito bite and a insect bite)

मच्‍छर और कीड़े के काटने में ज्‍यादा फर्क नहीं होता है तब भी आप कुछ बिन्‍दुओं की मदद से दोनों में फर्क का पता लगा सकते हैं- 

  • मच्‍छर के काटने पर प्रभाव‍ित त्‍वचा का दायरा 5 म‍िम‍ि से ज्‍यादा नहीं होता और सूजन भी दो से तीन घंटे तक ही रहती है जबक‍ि कीड़े के काटने पर सूजन कई द‍िनों तक नजर आ सकती है।
  • कीड़े जैसे बग या ट‍िक शरीर से च‍िपकते या काटते तो मच्‍छर काटने से ज्‍यादा दर्द होता है, ये दर्द कई द‍िनों तक बना रह सकता है, वहीं मच्‍छर के काटने पर प्रभाव‍ित ह‍िस्‍सा कुछ देर में ठीक हो जाता है।
  • कीड़े के काटने पर आपको बीच में छोटा पंचर ब‍िंदु नजर आएगा वहीं मच्‍छर के काटने पर त्‍वचा केवल लाल हो जाती है।

इसे भी पढ़ें- टिक बाइट क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय

मच्‍छर और कीड़े के काटने पर न‍िशान में क्‍या फर्क होता है?

mosquito bite

(image source:insider)

मच्‍छर के काटने पर खुजली होती है क्‍योंक‍ि जैसे ही मच्‍छर काटता है हमारी बॉडी ह‍िस्‍टाम‍िन नाम का हार्मोन र‍िलीज करती है ज‍िससे खुजली होती है। आप ज‍ितना ज्‍यादा खुजली करेंगे उतना ज्‍यादा ह‍िस्‍टाम‍िन (histamine) हार्मोन शरीर से न‍िकलेगा तो आपको अगर लगता है खुजली मच्‍छर के काटने से होती है तो ऐसा नहीं है। वहीं क‍िसी कीड़े के काटने पर स्‍क‍िन पर रैशेज हो जाते हैं ज‍िसके कारण खुजली होती है। मच्‍छर के काटने पर तब तक रैशेज की समस्‍या नहीं होती जब तक आप उस ह‍िस्‍से में बार-बार खुजली न करें, वहीं दूसरी तरफ कीड़े के काटने पर गोलनुमा रैश तुरंत नजर आता है, कीड़े के काटने पर ब्‍लड टेस्‍ट करके ही पता लगाया जाता है क‍ि कौनसी बीमारी शरीर में फैली है।

मच्‍छर ज्‍यादातर समूह में नजर आते हैं इसल‍िए आपको एक समय में कई बार मच्‍छर काट सकते हैं, जबक‍ि अगर क‍िसी कीड़े ने काटा है तो ये संभावना रहती है क‍ि उसका न‍िशान केवल एक बार आपके शरीर में पड़ेगा, आप क‍िसी घास या मैदान वाले इलाके में है तो हो सकता है क‍ि एक या एक से ज्‍यादा कीड़े आपको काट लें।

मच्‍छर और कीड़े के काटने में क्‍या समानता होती है?

मच्‍छर या कीड़े दोनों के ही काटने पर खुजली महसूस होती है क्‍योंक‍ि जब ये आपको काटने के ल‍िए सलाइवा, स्‍क‍िन में इंजेक्‍ट करते हैं तो बॉडी सलाइवा से र‍िएक्‍ट करती है ज‍िसके कारण खुजली होती है। मच्‍छर और कीड़े दोनों के ही काटने पर बीमार‍ियों हो सकती हैं। कीड़े जैसे भौंरा, लाल चींटी, मधुमक्‍खी, ततैया, हॉर्नेट आद‍ि के काटने पर एन्‍सेफलाइट‍िस, लाइम रोग जैसे रोग हो सकते हैं सहीं मच्‍छर के काटने पर डेंगू, च‍िकनगुन‍िया, जीका फीवर आद‍ि हो सकता है। ये बीमार‍ियां जानलेवा हो सकती हैं इसल‍िए आपको साफ-सफाई का ध्‍यान रखना है और मच्‍छर व कीड़ों से बचने के ल‍िए उच‍ित तरीकों का पालन करना है। घर में कोई गर्भवती मह‍िला है तो उसका भी खास खयाल रखें ताक‍ि वो कीड़े और मच्‍छर से फैलने वाली बीमार‍ियों से बच सके।

मच्‍छर या कीड़े के काटने पर क्‍या करें? (How to treat a mosquito or insect bite)

applying lotion

(image source:hearstapps)

  • अगर कीड़े ने काटा है और आपको तेज खुजली हो रही है तो आप उस पर पहले बर्फ लगाएं और उस ह‍िस्‍से को अच्‍छी तरह से साफ करें। 
  • प्रभाव‍ित एर‍िया को साफ करने के ल‍िए आपको ड‍िसइंफेक्‍टेंट साबुन और पानी का इस्‍तेमाल करना चाह‍िए।
  • कीड़े या मच्‍छर के काटने पर आपको जलन महसूस हो तो आप एलोवेरा जेल या हल्‍दी का लेप भी त्‍वचा पर लगा सकते हैं। 
  • कीड़े के काटने से आपको एलर्जी महसूस हो रही है तो तुरंत डॉक्‍टर के पास जाएं और इलाज करवाएं।
  • कीड़े के काटने पर आपको तेज खुजली हो सकती है, वहीं कुछ केस में आपको बैक्‍टीर‍ियल इंफेक्‍शन भी हो सकता है। 
  • मच्‍छर या कीड़े के काटने पर होने वाली जलन को दूर करने के लि‍ए कैलेमाइन लोशन (calamine lotion) का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं।
  • आपको इफेक्‍टेड एर‍िया को और अध‍िक खुजलाने या छूने से बचना है क्‍योंक‍ि ऐसा करने से इंफेक्‍शन फैल सकता है। 
  • अगर क‍िसी कीड़े ने काट ल‍िया है तो आप घर में मौजूद कोई म‍िंट वाली चीज जैसे टूथपेस्‍ट लगा सकते हैं या प्‍याज का रस या चूना का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर काट ले कोई कीड़ा तो तुरंत करें ये 4 काम, खुजली और जलन से मिलेगा आराम

घर में कीड़े और मच्‍छरों से कैसे बचें? (How to get rid of mosquitos and insects)

insect bite prevention

(image source:google)

घर में कीड़े और मच्‍छरों से बचने के लि‍ए इन बातों का खयाल रखें- 

  • कीड़े और मच्‍छर दोनों ही बीमारियों फैलाते हैं इसल‍िए इनसे बचने के ल‍िए आप घर को साफ रखें।
  • घर के दरवाजे, ख‍िड़की, पर्दे को साफ करते रहें।
  • घर में क‍िसी जगह पानी भरा रहता है तो उस जगह को साफ कर दें।
  • आपके घर में बगीचा है तो वहां जाते समय फुल स्‍लीव शर्ट और फुल पैंट पहनकर जाएं।
  • अगर घर में बच्‍चे हैं तो उन्‍हें शाम के बाद बाहर खेलने न भेजें। 
  • अपने कपड़े और शरीर को साफ रखें, गंदगी के कारण कीड़े और मच्‍छर का खतरा बढ़ जाता है। 
  • आप कमरे में कपूर या लैवेंडर ऑयल को ड‍िफ्यूजर में रख सकते हैं ज‍िससे मच्‍छर और कीड़े कमरे में नहीं आएंगे।

अगर आपके घर में ज्‍यादा मच्‍छर या कीड़े हैं तो आपको घर में पेस्‍ट कंट्रोल जरूर करवाना चाह‍िए और ख‍िड़की-दरवाजों को बंद रखना चाह‍िए खासकर उस कमरे में ज‍िसमें बीमार या बच्‍चे हों।

(main image source:everydayhealth,thedailymeal)

Read Next

इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और बचाव के टिप्स

Disclaimer