Expert

गर्मियों में अनानास की चाय पीना कितना फायदेमंद है? एक्सपर्ट से जानें इसके लाभ

How Beneficial is it to Drink Pineapple Tea in Summer: अनानास ही नहीं, बल्कि इसकी चाय भी सेहत के लिए फायदेमंद होती है। आइए एक्सपर्ट से इसके फायदे जानते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में अनानास की चाय पीना कितना फायदेमंद है? एक्सपर्ट से जानें इसके लाभ

How Beneficial is it to Drink Pineapple Tea in Summer : गर्मियों के मौसम में बाजारों के अंदर कई अलग-अलग तरह के फल बिकते हैं। इन्हीं में से एक  अनानास यानी पाइनएप्पल का फल भी है। यह फल स्वादिष्ट होने के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। अनानास को आमतौर पर लोग डायरेक्ट खाते हैं या फिर जूस/शेक के रूप में पीते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनानास की चाय बनाकर भी पी जा सकती है? दरअसल, अनानास की चाय का सेवन करने से भी शरीर को ढेरों फायदे हो सकते हैं। ऐसे में आइए डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट दिव्या गांधी (Nutritionist & Dietician Divya Gandhi) से इस ड्रिंक से होने वाले लाभों के बारे में जानते हैं।

अनानास की चाय पीने के फायदे- Benefits of Drinking Pineapple Tea

pineapple tea

अनानास की चाय में कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं, जो इसे गर्मियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं। आइए इससे होने वाले लाभों के बारे में जानते हैं:

विटामिन सी से भरपूर: अनानास की चाय विटामिन -सी का एक बेहतरीन स्रोत है, जो इम्यूनिटी को बढ़ावा देने और संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं।

एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज: अनानास में ब्रोमेलैन नामक एक एंजाइम होता है, जिसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं। ये सूजन और दर्द को कम करने में मदद कर सकती हैं।

हाइड्रेशन: अनानास की चाय पीने से आपकी डेली हाइड्रेशन की जरूरतें पूरी हो सकती हैं, जिससे आपको गर्मियों के महीनों में तरोताजा और ऊर्जावान (Energy) बनाए रखने में मदद मिलती है।

एंटी-ऑक्सीडेंट गुण: अनानास की चाय में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद करते हैं। इससे ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस कम होता है और सेल्स को डैमेज होने से बचाया जा सकता है।

पाचन स्वास्थ्य: अनानास की चाय में मौजूद ब्रोमेलैन पाचन में भी मदद कर सकता है। इससे अपच और सूजन के लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें- स्पर्म क्वालिटी में सुधार करने के लिए डाइट में शामिल करें अनानास, एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे

अनानास की चाय के गर्मियों के लिए खास फायदे- Special Benefits of Pineapple Tea for Summer

  1. ठंडक देती है: अनानास की चाय शरीर को ठंडा करने और गर्मी से राहत दिलाने में मदद कर सकती है। इससे आप दिनभर फ्रेश महसूस करते हैं।
  2. ताजगी और एनर्जी: अनानास की चाय का खट्टा स्वाद ताजगी और एनर्जी को बढ़ा सकता है। इस चाय को गर्मियों के दिनों के लिए एक बढ़िया विकल्प माना जा सकता है।

सावधानियां- Precautions

  1. एलर्जी: कुछ लोगों को अनानास से एलर्जी हो सकती है या ब्रोमेलैन के कारण पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।
  2. दवाओं के साथ इंटरैक्शन: ब्रोमेलैन कुछ दवाओं, जैसे खून पतला करने वाली दवाओं के साथ इंटरैक्शन कर सकता है। ऐसे में रोजाना अनानास की चाय का सेवन करने से पहले किसी स्वास्थ्य सेवा पेशेवर से सलाह लेना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें- ड‍िलीवरी के बाद जल्‍दी र‍िकवरी के ल‍िए डाइट में शाम‍िल करें अनानास, जानें इसके 5 फायदे

कुल मिलाकर, अनानास की चाय आपकी गर्मियों की दिनचर्या में एक स्वस्थ और ताजगी देने वाला जोड़ हो सकती है। अगर आप इसे सीमित मात्रा में और संतुलित आहार के हिस्से के रूप में लेते हैं, तो यह सेहत के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

Read Next

गर्मियों में अदरक वाली चाय पिएं या नहीं, एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer