बालों की उचित देखभाल के लिए नारियल का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जाता है। बालों के लिए नारियल के तेल से लेकर उसका पानी और फल भी फायदेमंद होता है। बालों को साफ और गंदगी से दूर रखने से आपके बाल मजबूत व् घने होते हैं और इन्हें झड़ने का खतरा भी कम रहता है। आज के दौर में बालों की साफ-सफाई को लेकर तरह-तरह के प्रोडक्ट्स मार्केट में मौजूद हैं। लेकिन ये प्रोडक्ट्स त्वरित लाभ तो देते हैं लेकिन आगे चलकर इनके इस्तेमाल के साइड इफेक्ट्स भी होते हैं। ऐसे में बालों की देखभाल के लिए किन चीजों का इस्तेमाल किया जाए ये बात महिलाओं को अक्सर परेशान करती है। अगर आप भी अपने बालों की साफ-सफाई के लिए किस शैंपू का इस्तेमाल करें इस बात को लेकर सोच में हैं तो यह लेख आपके लिए ही है। आप अपने बालों के उचित सफाई के लिए नारियल के इस्तेमाल से बने शैंपू (Coconut Water Shampoo) का प्रयोग कर सकती हैं। इस शैंपू से बालों को धुलने से आपके बाल सिल्की, शाइनी और मजबूत होंगे। आइए जानते हैं नारियल पानी स शैंपू बनाने का तरीका।
नारियल पानी का शैंपू बनाने का तरीका (How to Make Coconut Water Shampoo for Silky and Strong Hair)
नारियल पानी सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। इसके सेवन से शरीर को कई फायदे भी मिलते हैं। नारियल के पानी में विटामिन और खनिज जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो बालों को हेल्दी और मजबूत बनाने का काम करते हैं। नारियल पानी बालों को हाइड्रेट करने का काम भी करता है और इससे बाल ज्यादा स्वस्थ रहते हैं। बालों में नारियल पानी का इस्तेमाल करने से आपके बालों के रोम में खून का संचार सही से होता है और इसके साथ ही इसका इस्तेमाल बालों को फंगल इन्फेक्शन और बीमारियों से भी बचाता है। नारियल पानी का इस्तेमाल कर आप शैंपू बना सकते हैं जिसका प्रयोग बालों की सफाई के लिए बेहद फायदेमंद होता है।
इसे भी पढ़ें: अंडे से घर पर बनाएं ये बेहतरीन 'एग शैंपू', बाल बनेंगे मुलायम, मजबूत और घने
आवश्यक सामग्री
टॉप स्टोरीज़
- 2 चम्मच ताजा नारियल पानी
- 4 चम्मच लिक्विड कैस्टाइल सोप
- 1 एलोवेरा जेल
- 4 बूंद पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल
बनाने का तरीका
नारियल पानी के इस्तेमाल से आप सिल्की, शाइनी और मजबूत बालों के लिए शैंपू बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए इन स्टेप्स का पालन करें।
- सबसे पहले नारियल पानी को एक कटोरी में लें।
- उसके बाद इसमें चार बड़े चम्मच लिक्विड कैस्टाइल सोप मिला लें।
- अब इसमें बाकी सभी सामग्रियों को मिलाएं।
- इस लिक्विड को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- आपका शैंपू बनकर तैयार है।
इस्तेमाल का तरीका (How To Use Coconut Water Shampoo)
नारियल पानी के इस्तेमाल से बने इस शैंपू का प्रयोग 36 घंटे से पहले कर लेना चाहिए। इसका इस्तेमाल आप बालों को धोने के लिए सामान्य शैंपू की तरह कर सकती हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप अपने बालों को गुनगुने पानी से धुलें और फिर इसपर शैंपू को अच्छी तरह से लगायें। शैंपू को अच्छी तरह से लगाने के बाद बालों को धुल लें। इस शैंपू का इस्तेमाल सप्ताह में 3 दिन करें। इसके नियमित इस्तेमाल से आपके बाल सिल्की, शाइनी और मजबूत होंगे और इनमें होने वाली बीमारियों से बचाव होगा।
इसे भी पढ़ें: ग्रीन टी और चावल के पानी से बनाएं ये खास हेयर पैक, कमजोर बाल हो जाएंगे मजबूत और दूर होगा बालों का झड़ना
हमें उम्मीद है कि आपको नारियल पानी के इस्तेमाल से बने शैंपू से जुड़ी जानकारी पसंद आयी होगी। नारियल पानी का इस्तेमाल बालों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। आप बालों में नारियल पानी को सीधे भी लगा सकते हैं, इससे भी बालों को कई फायदे मिलते हैं। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे और लोगों तक शेयर जरूर करें। अगर आपके पास बालों के देखभाल को लेकर कोई सवाल है तो उसे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें भेज सकते हैं। हम आपके अवल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। नारियल पानी का बालों में इस्तेमाल वैसे तो सुरक्षित है लेकिन अगर आपको बालों या स्किन से जुड़ी कोई समस्या है तो इसके इस्तेमाल से पहले डर्मेटोलॉजिस्ट चिकित्सक से सलाह जरूर लें।
Read more articles on Hair-Care in Hindi