घर पर बनाएं रोजह‍िप ऑयल, स्किन के लिए नैचुरल मॉश्‍चराइजर की तरह करें इस्तेमाल

रोजह‍िप ऑयल स्‍क‍िन के ल‍िए मॉश्‍चराइजर का काम करता है, जानते हैं इसे घर पर बनाने का तरीका
  • SHARE
  • FOLLOW
घर पर बनाएं रोजह‍िप ऑयल, स्किन के लिए नैचुरल मॉश्‍चराइजर की तरह करें इस्तेमाल


स्‍क‍िन के ल‍िए गुलाब के फायदों के बारे में तो आप जानते ही हैं, गुलाब की पंखुड़‍ियां स्‍क‍िन के ल‍िए फायदेमंद तो होती ही हैं साथ ही ज‍िन डंठल को आप बेकार समझकर फेंक देते हैं उनसे त्‍वचा के ल‍िए बेहतरीन स्‍क‍िन ऑयल तैयार हो सकता है, इसी ठंडल को रोजह‍िप कहा जाता है। रोजह‍िप ऑयल को स्‍क‍िन की कई समस्‍याओं को दूर करने के ल‍िए इस्‍तेमाल क‍िया जाता है जैसे काले धब्‍बे, र‍िंकल्‍स की समस्‍या, प‍िगमेंटेशन आदि‍। इस लेख में हम रोजह‍िप ऑयल को घर पर बनाने का तरीका और फायदे पर चर्चा करेंगे।    

rosehip oil

image source: hearstapps

रोज ह‍िप ऑयल क्‍या है? (Rosehip oil in hindi) 

रोज ह‍िप को गुलाब का फल या रोज फ्रूट भी कहा जाता है। गुलाब की पंखुड़‍ियों का इस्‍तेमाल करने के बाद हम डंठल को नीचे फेंक देते हैं, ये द‍िखने में गोल होती हैं इसे ही हम रोज ह‍िप के नाम से जानते हैं। इस रोजह‍िप का जो तेल तैयार क‍िया जाता है उसे हम रोजह‍िप ऑयल के नाम से जानते हैं। रोजह‍िप ऑयल (Rose hip oil in hindi) में व‍िटाम‍िन ए, सी, ई, फैटी एस‍िड, एंटीऑक्‍सीडेंट्स आद‍ि मौजूद होते हैं, इससे स्‍क‍िन टोन बेहतर होती है, काले धब्‍बे हल्‍के होते हैं और स्‍क‍िन को हाइड्रेशन म‍िलता है।  

इसे भी पढ़ें- गर्मी के मौसम में अक्सर होती हैं स्किन से जुड़ी ये 6 समस्याएं, जानें बचाव के उपाय

रोजह‍िप ऑयल को बनाने का तरीका (How to make rosehip oil)

  • आपको एक कप रोजह‍िप्‍स की जरूरत होगी, आप फ्रेश या ड्राय दोनों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। 
  • इसके अलावा आपको व‍िटाम‍िन ई ऑयल और जोजोबा या बादाम का तेल इस्‍तेमाल करना होगा।
  • सबसे पहले आप सूखे हुए रोजह‍िप्‍स को क्रश करके एक बर्तन में डाल दें फ‍िर उसमें बादाम का तेल डालकर लो हीट पर पकाएं।
  • कम से कम 1 से 2 घंटे बाद आपको ऑयल को छन्‍नी की मदद से अलग कर लेना है। 
  • अब इसमें व‍िटाम‍िन ई ऑयल म‍िलाएं, आपको 5 से 6 ड्रॉप्‍स डालनी है।
  • अब आप तैयार तेल को साफ बॉटल में न‍िकालकर इस्‍तेमाल कर सकते हैं।   

रोजह‍िप ऑयल को इस्‍तेमाल करने का तरीका (How to use rosehip oil)

rosehip oil benefits

image source: hearstapps

  • आप रोजह‍िप ऑयल को द‍िन में 2 बार इस्‍तेमाल कर सकते हैं एक बार सुबह और एक बार रात को सोने से पहले।
  • रोज ह‍िप ऑयल को इस्‍तेमाल करने के ल‍िए आप चेहरे को साफ कर लें और सूख जाने दें। 
  • अब चेहरे पर ऑयल लगाकर मसाज करें, जब तक स्‍क‍िन ऑयल को सोक न लें तब तक मसाज करें। 
  • रात के समय जब आप अपना चेहरा साफ कर लें तब आप रोजह‍िप ऑयल को स्‍क‍िन पर एप्‍लाई कर सकते हैं।  
  • आपको मसाज करते हुए रोज ह‍िप ऑयल को स्‍क‍िन पर एप्‍लाई करना है। 
  • आप एक स्‍प्रे बॉटल में पानी और रोजह‍िप ऑयल को म‍िक्‍स करके भी स्‍प्रे कर सकते हैं, ऐसा करने से ऑयल बेहतर तरीके से स्‍क‍िन में एब्सॉर्ब हो पाएगा।     
  • आप रोजह‍िप ऑयल के साथ शहद म‍िलाकर स्‍क‍िन पर फेस मास्‍क की तरह भी एप्‍लाई कर सकते हैं, इसे आपको चेहरे पर 10 से 15 म‍िनट तक लगाकर रखना है। 

इसे भी पढ़ें- 20 की उम्र के बाद कैसी होनी चाहिए लड़कियों की डाइट? एक्सपर्ट से जानें एक परफेक्ट डाइट प्लान

रोजह‍िप ऑयल के फायदे (Benefits of rosehip oil)

1. रोज ह‍िप ऑयल की मदद से आप डैंड्रफ की समस्‍या को दूर सकते हैं। कैर‍ियर ऑयल के साथ रोज ह‍िप ऑयल को म‍िलाएं और 30 म‍िनट तक लगाकर रखें और स‍िर धो लें। 

2. रोज ह‍िप ऑयल को आप कॉटन पर लगाकर नाखून पर लगाएं तो नाखून मजबूत होंगे और टूटने से बचेंगे।

3. झुर्रि‍यों की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए आप रोज‍ह‍िप ऑयल लगाएं तो स्‍क‍िन को एज‍िंग साइंस से बचा पाएंगे।

4. मुंहासे, प‍िगमेंटेशन की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए भी रोजह‍िप ऑयल फायदेमंद है। 

5. त्‍वचा में ड्रायनेस या रूखेपन की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए भी आपको रोजह‍िप ऑयल का इस्‍तेमाल करना चाह‍िए। 

अगर आपको रोजह‍िप ऑयल को लगाने से एलर्जी महसूस होती है तो इसका इस्‍तेमाल रोक दें और एलोवेरा जेल लगाएं वहीं इस ऑयल को आप घर पर बनाएं तो दो हफ्ते से ज्‍यादा समय के ल‍िए स्‍टोर न करें।   

main image source: momjunction, simplyrecipes

Read Next

ब्राउन शुगर दूर करता है स्किन की ये 5 समस्याएं, एक्सपर्ट से जानें इस्तेमाल के तरीके

Disclaimer