Doctor Verified

ड्राई स्‍क‍िन और एक्‍ने जैसी 5 समस्‍याएं दूर करता है मोर‍िंगा ऑयल, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

Moringa Oil Benefits: मोरिंगा ऑयल एक प्राकृतिक तेल है जो मोरिंगा पेड़ के बीजों से न‍िकाला जाता है। जानें स्‍क‍िन के ल‍िए इसके फायदे।
  • SHARE
  • FOLLOW
ड्राई स्‍क‍िन और एक्‍ने जैसी 5 समस्‍याएं दूर करता है मोर‍िंगा ऑयल, जानें इस्‍तेमाल का तरीका


Moringa Oil Skin Benefits: मोर‍िंगा ऑयल का इस्‍तेमाल स्‍क‍िन केयर और आयुर्वेद‍िक नुस्‍खों में क‍िया जाता है। मोर‍िंगा ऑयल में व‍िटाम‍िन-ए, ई, फोल‍िक एस‍िड और कई एंटीऑक्‍सीडेंट्स पाए जाते हैं। मोर‍िंगा ऑयल की मदद से स्‍क‍िन और बालों को कई फायदे म‍िलते हैं। इस लेख में हम जानेंगे ऐसी 5 स्‍क‍िन समस्‍याएं जो मोर‍िंगा ऑयल की मदद से ठीक हो सकती हैं। साथ ही आपको बताएंगे मोर‍िंगा ऑयल को इस्‍तेमाल करने का सही तरीका। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के व‍िकास नगर में स्‍थित प्रांजल आयुर्वेद‍िक क्‍लीन‍िक के डॉ मनीष स‍िंह से बात की।         

मोर‍िंगा ऑयल से दूर होने वाली स्‍क‍िन समस्‍याएं- Skin Problems Cured With Moringa Oil 

moringa oil benefits

1. मुंहासों की समस्‍या दूर होती है- Moringa Oil Treats Acne 

मोर‍िंगा ऑयल में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। मोर‍िंगा ऑयल का इस्‍तेमाल करने से मुंहासे, ब्लैक हेड्स और काले धब्बों की समस्‍या को दूर करने में मदद म‍िलती है। मोर‍िंगा ऑयल की मदद से स्‍क‍िन की रंगत भी सुधरती है।  

2. एज‍िंग साइन्‍स कम होते हैं- Moringa Oil Reduces Aging Signs 

मोर‍िंगा ऑयल में एंटी-एज‍िंंग गुण पाए जाते हैं। झुर्र‍ियों और फाइन लाइन्‍स की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए मोर‍िंगा ऑयल फायदेमंद माना जाता है। इसमें एंटीऑक्‍सीडेंट्स भी भरपूर मात्रा होती है।       

3. जलन और सूजन कम होती है- Moringa Oil Cures Skin Irritation 

मोरिंगा ऑयल में एंटीसेप्टिक और सूजन को कम करने वाले गुण पाए जाते हैं। इसे घाव पर लगाने से घाव जल्‍दी भरता है और जलन और सूजन को कम करने में मदद म‍िलती है। कीड़े के काटने पर इलाज के ल‍िए भी इसका इस्‍तेमाल कर सकते हैं।   

4. धूप से क्षतिग्रस्त त्वचा का इलाज- Moringa Oil Cures Sun Damaged Skin

मोर‍िंगा ऑयल में व‍िटाम‍िन-सी पाया जाता है। इसे लगाने से यूवी रेज से सुरक्षा म‍िलती है। धूप से क्षत‍िग्रस्‍त त्‍वचा का इलाज करने के ल‍िए आप मोर‍िंगा ऑयल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। सनस्‍क्रीन के साथ मोर‍िंगा ऑयल को भी स्‍क‍िन केयर रूटीन में शाम‍िल करेंगे, तो स्‍क‍िन जल्‍दी र‍िपेयर होगी।

5. ड्राई त्‍वचा का इलाज- Moringa Oil Treats Dry Skin     

मोर‍िंगा ऑयल में फैटी एस‍िड की भरपूर मात्रा पाई जाती है। मोर‍िंगा ऑयल में लिनोलिक एसिड और ओलिक एसिड पाया जाता है। इन एस‍िड्स की मदद से स्‍क‍िन को हाइड्रेशन म‍िलता है और ड्राई स्‍क‍िन की समस्‍या दूर होती है। मोर‍िंगा ऑयल की मदद से स्‍क‍िन इलास्‍ट‍िस‍िटी की कमी भी दूर होती है।

इसे भी पढ़ें- पार्लर जैसे न‍िखार के ल‍िए हल्‍दी में म‍िलाकर लगाएं ये 5 चीजें, म‍िलेगा नेचुरल ग्‍लो

मोर‍िंगा ऑयल को स्‍क‍िन पर इस्‍तेमाल करने का तरीका- How to Use Moringa Oil For Skin 

  • मोर‍िंगा ऑयल को क्रीम या लोशन के साथ म‍िक्‍स करके त्‍वचा पर लगा सकते हैं। मोर‍िंंगा ऑयल का टेक्‍सचर हल्‍का होता है, यह स्‍क‍िन में आसानी से एब्‍सॉर्ब हो जाता है।
  • मुलायम होंठों के ल‍िए मोर‍िंंगा ऑयल को ल‍िप्‍स पर लगाएं।     
  • साबुन चुनते समय इंग्रीड‍िएंट्स ल‍िस्‍ट चेक करें ज‍िसमें मोर‍िंगा ऑयल मौजूद हो, वह ही खरीदें। 
  • मोरिंगा ऑयल की कुछ बूंदों को फेश‍ियल सीरम के साथ म‍िलाकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं। 
  • चेहरे को साफ करने के ल‍िए मोर‍िंंगा ऑयल की कुछ ड्रॉप्‍स को उंगली की मदद से स्‍क‍िन पर लगाकर माल‍िश कर सकते हैं।      

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

चेहरे का निखार बढ़ाने के लिए इन 2 चीजों का इस्तेमाल करती हैं काजल, दूर होते हैं मुंहासे और दाग-धब्बे

Disclaimer