Herbal Hair Mask For Dry Hair: बढ़ता प्रदूषण और सही देखभाल न करने से बाल ड्राई और बेजान होने लगते हैं। ऐसे में बालों को डीप कंडीशनिंग करने की जरूरत होती है। ज्यादातर लोग मार्केट के हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, लेकिन मार्केट के कंडीशनर में केमिकल्स की अधिक मात्रा होती है जो बालों को नुकसान पहुचा सकती है। ऐसे में जरूरी है बालों पर प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया जाए, जैसे कि हर्बल हेयर मास्क। हर्बल हेयर मास्क प्राकृतिक चीजों से घर पर ही तैयार किये जाते हैं। ये बालों को पोषण देने और डीप कंडीशनिंग करने में मदद कर सकते हैं। तो आइए इस लेख के माध्यम से जानें घर पर हर्बल हेयर मास्क बनाने के तरीके।
घर पर हर्बल हेयर मास्क कैसे बनाएं - How To Make Herbal Hair Mask At Home
आमला और हीना हेयर मास्क
सामग्री
आमला पाउडर - 1 कप
हीना पाउडर - 3 चम्मच
मेथी पाउडर - 2 चम्मच
नींबू - 1 चम्मच
एग व्हाइट - 1
बनाने की विधि
एक बाउल में आमला पाउडर, 3 चम्मच हीना पाउडर, 2 चम्मच मेथी पाउडर लेकर एक साथ मिलाएं। अब इसमें 1 अंडा, 1 चम्मच नींबू और थोड़ा पानी डालकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को एक घंटे तक अलग रख दें। अब बालों की जड़ो से लंबाई तक यह हेयर मास्क लगाएं और 45 मिनट के लिए रहने दें। इसके बाद माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करते हुए हेयर वॉश कर लें।
आमला और हीना दोनों की बालों को मजबूत करने के लिए फायदेमंद माने जाते हैं। वहीं स्कैल्प की गंदगी साफ करने और ऑयली बालों की समस्या के लिए भी हीना फायदेमंद है। इसमें मौजूद अंडा और मेथी पाउडर बालों को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े- बालों में चमक लाने के लिए लगाएं दही का हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका
केला और दही हेयर मास्क
सामग्री
केला - 1
दही - 2 चम्मच
शहद - 1 चम्मच
बनाने का तरीका
एक बाउल में केला, दही और शहद को एक साथ मिलाकर गाढा पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को जड़ो से बालों की लंबाई तक अच्छे से लगाएं और 30 मिनट तक रहने दें। इसके बाद माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करते हुए बाल धो लें।
केला में भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट्स, पोटेशियम, विटामिन्स पाए जाते हैं, जिससे यह हेयर मास्क बालों को डीप कंडीशनिंग करने में मदद कर सकता है। दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो डल और डैमेज बालों से छुटकारा देने में मदद कर सकता है। शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बालों को सॉफ्टनेस देने में मदद कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े- बालों को लंबा और घना बनाने के लिए लगाएं ये 5 हेयर मास्क
रीठा और शिकाकाई हेयर मास्क
सामग्री
रीठा पाउडर - 1 चम्मच
शिकाकाई पाउडर - 2 चम्मच
आमला जूस - 2 चम्मच
गुलाब जल - 2 चम्मच
बनाने का तरीका
बाउल में रीठा पाउडर, शिकाकाई पाउडर, आमला जूस एक साथ मिलाएं। अब इसमें गुलाब जल डालकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को बालों की जड़ो से लंबाई तक अच्छे से लगाएं और 30 मिनट तक लगाए रखें। माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करते हुए बाल धोएं और फर्क महसूस करें। आमला में एंटीऑक्सीडेंट्स और फ्लेवोनोइड्स पाए जाते हैं, जो डैमेज बालों को ठीक करने में मदद करते हैं। वहीं रीठा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो स्कैल्प की खुजली कम करने में मददगार हो सकते हैं।
इस तरह आप बालों में शाइन बनाए रखने के लिए होममेड हर्बल हेयर मास्क बना सकते हैं। लेकिन अगर आपको स्कैल्प या बालों से जुड़ी कोई भी समस्या है, तो इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर ही करे।