Dry Scalp After Shower Causes: हम सभी को पता है कि स्कैल्प को साफ करना कितना जरूरी है। लेकिन स्कैल्प को गलत तरीके से साफ करने के कारण ड्राईनेस नजर आने लगती है। क्या आपका स्कैल्प भी नहाने के बाद ड्राई हो जाता है? आपको बता दें कि कुछ लोगों को नहाने के बाद स्कैल्प ड्राईनेस की समस्या होती है। स्कैल्प की त्वचा ड्राई होने के कारण स्कैल्प में खुजली, रेडनेस, दाने निकलने की समस्या हो सकती है। यह स्थिति काफी हद तक वैसी है जैसे आपके चेहरे पर ड्राईनेस नजर आने लगती है। नहाने के बाद स्कैल्प में ड्राईनेस महसूस होने का कारण कुछ गलतियां हो सकती हैं जिन्हें आप लंबे समय से फॉलो कर रहे हैं। इन गलतियों को विस्तार से आगे जानेंगे।
1. कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस- Contact Dermatitis
नहाने के बाद स्कैल्प में ड्राईनेस होने का एक कारण एलर्जी हो सकती है। किसी प्रोडक्ट के कारण होने वाली एलर्जी को हम कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस कहते हैं। जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है उन्हें यह समस्या ज्यादा होती है। कल्पना कीजिए कि आपने कोई नया शैंपू इस्तेमाल किया है और शैंपू करने के बाद स्कैल्प में खुजली और ड्राईनेस महसूस हो रही है, तो यह कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस हो सकता है। इसके कारण स्कैल्प में ड्राईनेस महसूस होती है।
2. तौलिए से स्कैल्प को रगड़ना- Using Towel-Dry
कुछ लोग तौलिए से बालों को झटककर सुखाते हैं। यह आदत सही नहीं है। इससे बाल ज्यादा टूटते हैं। स्कैल्प को तौलिए से रगड़ने के कारण ड्राईनेस भी आ सकती है। तौलिए से केवल बालों से गिर रहा पानी पोंछ लें। बालों के थोड़ा सूखने के बाद कंघी कर लें और सीरम अप्लाई कर लें। नहाने के बाद तुरंत धूप में जाने से भी बचना चाहिए। इस आदत के कारण भी स्कैल्प में ड्राईनेस नजर आने लगती है। बालों को प्राकृतिक रूप से सूखने देना चाहिए, यही सही तरीका माना जाता है।
3. ज्यादा मात्रा में शैंपू और कंडीशनर लगाना- Wrong Quantity Of Hair Products
अगर आप भी जरूरत से ज्यादा मात्रा में शैंपू या कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं, तो स्कैल्प में ड्राईनेस (Scalp Dryness) नजर आ सकती है। अपने बालों के अनुसार शैंपू की मात्रा लें। लोग स्कैल्प और बाल दोनों में शैंपू लगा लेते हैं। यह गलत तरीका है। शैंपू को स्कैल्प पर लगाया जाता है और कंडीशनर को बालों की लेंथ पर लगाते हैं। इस तरह 2 मिनट तक शैंपू लगाकर स्कैल्प साफ करें। फिर पानी से बालों को धो लें। कंडीशनर भी 2 मिनट से ज्यादा न लगाएं। कंडीशनर को स्कैल्प पर लगाने से बचें। इससे ड्राईनेस आ सकती है।
4. गलत हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना- Using Wrong Hair Products
बाजार में कई तरह के हेयर प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। इनमें केमिकल्स पाए जाते हैं। ये केमिकल्स हमारे स्कैल्प की त्वचा को डैमेज कर देते हैं। कई बार हेयर प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स के संपर्क में आने के कारण स्कैल्प ड्राई होने लगता है। कुछ केमिकल्स के कारण स्कैल्प के पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं। इससे हेयर ग्रोथ में भी अड़चन आ सकती है।
इसे भी पढ़ें- ड्राई स्कैल्प के कारण झड़ रहा है ड्रैंड्रफ? जानें स्कैल्प की ड्राईनेस दूर करने के 5 घरेलू उपाय
5. गर्म पानी से बालों को साफ करना- Using Hot Water On Hair
बालों को साफ करने के लिए सही तापमान में पानी का इस्तेमाल करना जरूरी है। अगर आप ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल करेंगे, तो स्कैल्प की नमी कम हो जाएगी और स्कैल्प में ड्राईनेस आ जाएगी। गर्म पानी के कारण हेयर फॉलिकल्स भी कमजोर हो जाते हैं। गर्म पानी के कारण स्कैल्प के पोर्स खुल जाते हैं और उसमें गंदगी और धूल-मिट्टी जमने लगती है। इसलिए बालों को साफ करने के लिए ठंडे या सामान्य तापमान वाले पानी का प्रयोग करें।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।