सर्दियों में ड्राई स्किन पर लगाएं घर में बने ये 5 फेस पैक, मुलायम-सॉफ्ट बनेगी स्किन

Face Pack for Dry Skin: सर्दियों में स्किन अकसर ड्राई हो जाती है। ऐसे में आप घर पर बने कुछ फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं। जानें, ड्राई स्किन के लिए फेस पैक
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में ड्राई स्किन पर लगाएं घर में बने ये 5 फेस पैक, मुलायम-सॉफ्ट बनेगी स्किन


Homemade Face Pack for Dry Skin in Hindi: ठंडे मौसम का असर सेहत के साथ ही त्वचा पर भी देखने को मिलता है। सर्दी में एक तरफ शरीर की इम्यूमिटी कमजोर पड़ जाती है, तो वहीं दूसरी तरफ स्किन भी ड्राई और बेजान नजर आने लगती है। दरअसल, सर्द हवाओं की वजह से स्किन रूखी, पपड़ीदार और खुरदरी होने लगती है। ऐसे में सर्दी के मौसम में अकसर लोग अपनी ड्राई स्किन को मुलायम और सॉफ्ट बनाने के लिए तरह-तरह के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। चेहरे की स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए हाइड्रेटिंग फेस पैक का भी यूज करते हैं। लेकिन आप चाहें तो ड्राई स्किन के लिए घर पर ही कुछ बेस्ट फेस पैक बना सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ड्राई स्किन के लिए बेस्ट फेस पैक कौन सा है? या फिर ड्राई स्किन के लिए घरेलू फेस पैक कौन से हैं? (Face Pack for Dry Skin at Home in Hindi) 

ड्राई स्किन के लिए फेस पैक- Face Pack for Dry Skin in Hindi

1. पपीता और शहद फेस पैक

सर्दी के मौसम में ड्राई स्किन को मुलायम और सॉफ्ट बनाने के लिए आप पपीता और शहद फेस पैक का यूज कर सकते हैं। पपीता विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। साथ ही शहद में मॉइश्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं। ऐसे में अगर आप ड्राई स्किन पर पपीता और शहद फेस पैक लगाएंगे, तो इससे स्किन में नमी बनी रहेगी। इसके लिए आप 2 चम्मच मैश किया हुआ पपीता लें। इसमें आधा चम्मच शहद मिलाएं। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट बाद धो दें। 

dry skin problem

2. एलोवेरा और नारियल तेल फेस पैक

ड्राई स्किन के लिए आप एलोवेरा और नारियल फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें नारियल का तेल मिक्स करें। अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। 30 मिनट बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें। एलोवेरा और नारियल के तेल में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं। ऐसे में एलोवेरा और नारियल का तेल स्किन को हाइड्रेट रखते हैं। 

इसे भी पढ़ें- सर्द हवा के कारण स्किन हो रही है ड्राई? घर पर बनाएं ये 3 मॉइस्चराइजर

3. एलोवेरा और खीरा फेस पैक

ड्राई स्किन के लिए आप एलोवेरा और खीरा फेस पैक लगा सकते हैं। इसके लिए आप एलोवेरा जेल लें। इसमें 2 चम्मच खीरे का रस डालें। अब इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। एलोवेरा और खीरा फेस पैक को चेहरे पर लगाएं। आधे घंटे बाद चेहरे को धो दें। एलोवेरा जेल स्किन को मुलायम और सॉफ्ट बनाने में मदद कर सकता है। वहीं, खीरे में पानी अधिक होता है, जिससे स्किन हाइड्रेट बनी रहती है। 

4. चंदन पाउडर और गुलाब जल फेस पैक

सर्दी में ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप चंदन पाउडर और गुलाब जल फेस पैक लगा सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच चंदन का पाउडर लें। इसमें 2 चम्मच गुलाब जल मिलाएं। अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। आधे घंटे बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। चंदन पाउडर चेहरे के दाग-धब्बों को दूर कर सकता है। वहीं, गुलाब जल स्किन को मॉइश्चराइज और हाइड्रेट बनाता है। 

banana face pack for dry skin

5. केला फेस पैक

आप चाहें तो सर्दी में ड्राई स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए केला फेस पैक भी ड्राई कर सकते हैं। केला ड्राई, बेजान और पपड़ीदार स्किन से छुटकारा दिला सकता है। इसके लिए आप एक केला लें। इसे अच्छी तरह से मैश कर लें। अब इसे अपने पूरे चेहरे पर लगा लें। 15 मिनट बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें। आप इस फेस पैक को सप्ताह में 2-3 बार अप्लाई कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए डाइट में शामिल करें ये 7 चीजें, न्यूट्रीशनिस्ट से जानें इनके बारे में

Face Pack for Dry Skin: ड्राई स्किन के लिए आप खीरा, केला, पपीता, एलोवेरा और चंदन पाउडर का फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं।

Read Next

चेहरे की रंगत निखारने के लिए लगाएं ये 5 एसेंशियल ऑयल, चमक उठेगी त्वचा

Disclaimer