Doctor Verified

सर्दि‍यों में बढ़ सकते हैं ब्रोंकाइटिस के लक्षण, राहत के ल‍िए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

ब्रोंकाइटिस से राहत के लिए भाप, शहद-अदरक, हल्दी दूध, नमक के पानी के गरारे, तुलसी-मुलेठी की चाय का सेवन जैसे घरेलू व‍िकल्‍प इस्‍तेमाल कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दि‍यों में बढ़ सकते हैं ब्रोंकाइटिस के लक्षण, राहत के ल‍िए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय


सर्दियों के मौसम में ब्रोंकाइटिस एक आम समस्या बन जाती है, खासकर उन लोगों के लिए जिनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है।ब्रोंकाइटिस एक ऐसी बीमारी है, जिसमें फेफड़ों की नलिकाओं में सूजन हो जाती है। ये नलिकाएं हवा को फेफड़ों तक पहुंचाने का काम करती हैं। जब इनमें सूजन होती है, तो व्यक्ति को खांसी, सांस लेने में दिक्कत, गले में खराश, और कभी-कभी बलगम (कफ) जैसी समस्‍याएं होता है। ब्रोंकाइटिस आमतौर पर वायरस के कारण होता है, लेकिन सर्दी, प्रदूषण या धूम्रपान भी इसके कारण बन सकते हैं। यह बीमारी खासकर सर्दियों में ज्यादा होती है और इसे ठीक करने के लिए इलाज और घरेलू उपायों की जरूरत होती है। हालांकि, ब्रोंकाइटिस का इलाज दवाओं से किया जा सकता है, लेकिन इसके साथ-साथ कुछ घरेलू उपाय भी हैं, जिनसे लक्षणों में राहत मिल सकती है। इन घरेलू उपायों से न केवल दर्द और सूजन में आराम मिलता है, बल्कि शरीर की इम्यूनिटी भी मजबूत होती है, जिससे इस समस्या से जल्दी उबरा जा सकता है। ऐसे ही 5 घरेलू उपायों के बारे में आगे जानेंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के व‍िकास नगर में स्‍थित प्रांजल आयुर्वेद‍िक क्‍लीन‍िक के डॉ मनीष स‍िंह से बात की।

1. भाप लें- Steam Inhalation

steam-inhalation-benefits

भाप लेने की प्रक्र‍िया से, ब्रोंकाइटिस के दौरान बंद नाक और गले की खराश को कम करने में मदद म‍िलती है। गर्म पानी में कुछ बूंदें नीलगिरी तेल या पुदीना तेल की डालें और एक तौलिये से सिर ढककर भाप लें। इससे बलगम ढीला होता है, जिससे खांसी और सांस लेने में आराम मिलता है। दिन में 2 से 3 बार यह उपाय करना फायदेमंद होता है।

इसे भी पढ़ें- सर्दी-खांसी और कफ जैसी समस्याएं हो सकती हैं ब्रोंकाइटिस का संकेत, जानें इसके इलाज का तरीका

2. हल्दी वाला दूध प‍िएं- Drink Turmeric Milk

हल्दी में पाए जाने वाला करक्यूमिन (Curcumin) एक शक्तिशाली एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व है, जो ब्रोंकाइटिस के लक्षणों को कम करता है। रात को सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पीने से गले और छाती में आराम मिलता है। यह उपाय इम्यूनिटी को भी मजबूत बनाता है।

3. शहद और अदरक का सेवन करें- Consume Honey and Ginger

honey-ginger-benefits

शहद और अदरक प्राकृतिक रूप से सूजन को कम करने वाले तत्व होते हैं। अदरक के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर दिन में दो बार सेवन करें। यह उपाय न केवल गले की खराश को शांत करता है, बल्कि खांसी को भी कम करता है। शहद बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने में मदद करता है।

4. नमक के पानी से गरारे करें- Salt Water Gargles

नमक वाले गुनगुने पानी से गरारे करना गले की सूजन को कम करने और बलगम को निकालने में मदद करता है। एक गिलास गर्म पानी में आधा चम्मच नमक मिलाकर दिन में 2-3 बार गरारे करें। यह गले को तुरंत राहत देता है और इंफेक्‍शन को बढ़ने से रोकता है।

5. तुलसी और मुलेठी की चाय प‍िएं- Drink Basil and Mulethi Tea

तुलसी और मुलेठी में औषधीय गुण होते हैं, जो ब्रोंकाइटिस इंफेक्‍शन से लड़ने में मदद करते हैं। कुछ तुलसी के पत्ते और मुलेठी की जड़ को पानी में उबालें और इसे चाय की तरह पिएं। यह उपाय गले को शांत करता है और फेफड़ों की कार्यक्षमता को बेहतर बनाता है।

सर्दियों में ब्रोंकाइटिस से राहत पाने के लिए ये घरेलू उपाय काफी कारगर हो सकते हैं। हालांकि, अगर लक्षण लंबे समय तक बने रहें या और ज्‍यादा गंभीर हो जाएं, तो डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

image credit: naselin.com

Read Next

सर्दियों में डैंड्रफ का आसान इलाज है चुकंदर हेयर मास्क, स्कैल्प भी होगा हेल्दी

Disclaimer